Transport Bus Conductor Vacancy: यदि आप भी सिर्फ 10वीं पास है और Kadamba Transport Corporation Limited मे बस कंडक्टर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर भर्ती नोटिफिकेशन 2024 को जारी किया गया है जिसकी पूरी जानकारी आपको इस लेख मे प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
दूसरी तरफ आपको बता दें कि, कदम्बा ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट भर्ती 2024 के तहत बस कंडक्टर के रिक्त कुल 70 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसमे अप्लाई करने के लिए आपको कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा अर्थात् आप बिना कोई आवेदन शुल्क दिए ही भर्ती मे अप्लाई कर पायेगें।
अन्त में, आपको बता दें कि, ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर रिक्रूटमेंट 2024 की चयन प्रक्रिया, योग्यता, क्वालिफिकेशन, डॉक्यूमेंट्स की लिस्ट्स सहित सैलरी आदि की पूरी जानकारी आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी।
Important Dates of Transport Bus Conductor Vacancy
इस वैेकेंसी मे आपको इन तिथियों के अनुसार, ही अप्लाई करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया गया – शुरु किया जा चुका है
- ऑफलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट – 21 नवम्बर 2024
Read Also – बिना एग्जाम के आंगनवाड़ी भर्ती का 33400 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, योग्यता 10वीं एवं 12वीं पास
Application Fee Details of Transport Bus Conductor Recruitment
आप सभी अभ्यर्थी व आवेदक जो कि, ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर वैकेंसी 2024 मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें किसी भी प्रकार के आवेदन शुल्क के भुगतान की आवश्यकता नहीं है अर्थात् सभी आवेदक बिलकुल फ्री मे इस वैकेंसी मे अप्लाई कर सकते है।
Post Wise Vacancy Details of Transport Bus Conductor Bharti
भर्ती के तहत रिक्त पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –
- सामान्य वर्ग – 35
- अन्य पिछड़ा वर्ग – 20
- अनुसूचित जाति – 09
- अनुसूचित जनजाति – 01
- आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग – 02
- सी.एफ.एफ – 01
- पी.डब्ल्यू.डी – 02
- रिक्त कुल पद – 70 पद
Age Limit Required For Transport Bus Conductor Vacancy
वे सभी आवेदक जो कि, ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उनकी आयु ज्यादा से ज्यादा 45 साल होनी चाहिए और आयु सीमा की गणना भर्ती विज्ञापन के अनुसार की जाएगी।
Read Also – 8वीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती जारी, हर महीने 24200 रुपए मिलेगी सैलरी
Required Eligibility + Qualification For Transport Bus Conductor Recruitment
भर्ती मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं सहित पात्रताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –
- आवेदक कम से कम 10वीं पास होने चाहिए
- आवेदक के पास वैध कंडक्टर लाईसेंस होना चाहिए
- अभ्यर्थी को अंग्रेजी, हिंदी, कोंकणी और मराठी का ज्ञान होना चाहिए और
- आवेदक युवा के पास कम से कम 15 साल का निवास प्रमाण पत्र होना चाहिए आदि।
Documents Required For Transport Bus Conductor Bharti
परिवहन बस कंडक्टर भर्ती मे अप्लाई करने के लिए आपको आवेदन पत्र के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स को साथ मे अटैच करके भेजना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- Birth Certificate,
- Educational Qualification,
- Valid employment registration card
- Valid 15 years Residence Certificate in Goa issued by the Competent Authority.
- Valid Conductor License with badge issued by the Competent Authority.
- Undertaking by candidate that he/she has not availed any financial assistance from
Government under any scheme for being unemployed or starting any business. - Undertaking by the candidate that he/she will not claim any lien on regular post of
Conductor in the Kadamba Transport Corporation Ltd. - One Passport size photograph to be affixed on the application form.
Salary Details of Transport Bus Conductor Recruitment
सभी आवेदक व युवा जो कि, ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर भर्ती 2024 मे अन्तिम रुप से चयनित किए जाते है उन्हें प्रतिदिन ₹ 733 रुपय के दिन से वेतन दिया जाएगा।
Selection Process of Transport Bus Conductor Job
सभी आवेदक जो कि, ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर रिक्रूटमेंट 2024 मे अप्लाई करना चाहते है उनका चयन इन बिंदुओं के तहत किया जाएगा –
- लिखित परीक्षा या साक्षात्कार एवं
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन आदि।
How To Apply Offline In Transport Bus Conductor Vacancy
ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर भर्ती मे ऑफलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गये Notification Cum Application Form लिंक पर करके नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके इसमे से Application Form को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा, इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा और मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा
और अन्त में, आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉर्म को सफेद लिफाफे मे सुरक्षित रखकर इस लिफाफे को To, The Managing Director, Kadamba Transport Corporation Limited, Corner wing, Paraiso-de-Goa.,Alto Porvorim, Bardez-Goa के पते पर 21 नवम्बर, 2024 तक भेजना होगा आदि।
सारांश
आर्टिकल मे, आपको विस्तार से ना केवल Transport Bus Conductor Vacancy के बारे मे बताया गया बल्कि आपको पूरी ऑफलाइन प्रक्रिया के साथ ट्रांसपोर्ट बस कंडक्टर भर्ती मे आवेदन करने की पूरी – पूरी जानकारी प्रदान की ताकि आप सुविधापूर्वक भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
नोटिफिकेशन कम एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें – यहां पर क्लिक करें