Sarkari School Chaprasi Vacancy: यदि आप भी सिर्फ 10वीं पास है और बिना कोई लिखित परीक्षा दिए ही सरकारी स्कूूल मे चपरासी के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए केरल ऐजुकेशन सोसाइटी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, दिल्ली द्धारा Sarkari School Chaprasi नामक भर्ती को जारी किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी।
आपको बता दें कि, Sarkari School Chaprasi Recruitment के तहत चपरासी के पद पर नौकरी पाने हेतु आपको कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी वहीं अन्य पदों की विस्तृ़त चयन प्रक्रिया की जानकारी आपको भर्ती विज्ञापन से प्राप्त करनी होगी और उसी के अनुसार, तैयार करनी होगी।
अन्त में, आपको बता दें कि, सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती के तहत रिक्त कुल 51 पदों पर भर्ती के लिए आप ऑफलाइन मोड मे 19 अक्टूबर, 2024 से लेकर 11 नवम्बर,2024 तक अप्लाई कर सकते है।
Sarkari School Chaprasi Vacancy Notification
ताजा मिली जानकारी के मुताबिक हम आपको बता दें कि, Kerala Education Society Senior Secondary School, Delhi द्धारा 10वी से लेकर ग्रेजुऐशन व बी.एड पास युवाओं के लिए चपरासी सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके तहत रिक्त कुल 51 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसमे आप सभी युवा बिना किसी समस्या के ऑफलाइन मोड मे अप्लाई कर सकते है और बिना कोई परीक्षा दिए ही नौकरी प्राप्त कर सकते है।
Read Also – 10वीं पास हेतु आंगनबाड़ी सुपरवाईर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन
महत्वपूर्ण तिथियां – सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती
आप सभी आवेदक जो कि, Sarkari School Chaprasi Vacancy मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, बता दें कि, सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती मे आप 19 अक्टूबर, 2024 से लेकर 11 नवम्बर, 2024 तक ऑफलाइन माध्यम से अप्लाई कर सकते है और नौकरी प्राप्त कर सकते है।
आवेदन शुल्क विवरण – सरकारी स्कूल चपरासी वैकेंसी
वे सभी युवा व आवेदक जो कि, Sarkari School Chaprasi Vacancy मे अप्लाई करन चाहते है उन्हें हमत बता दें कि, आपको चपरासी भर्ती मे अप्लाई करने के लिए कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा अर्थात् आप नि – शुल्क अप्लाई कर सकते हे।
Read Also – यूपी पुलिस कांस्टेबल फिजिकल एग्जाम कब होगा तथा कैसे कर पाएंगे एडमिट कार्ड डाउनलोड देखें पूरी जानकारी
Post Wise Vacancy Details of Sarkari School Chaprasi Bharti
यहां पर हम, आपको सरकारी स्कूल चपरासी रिक्रूटमेंट के तहत पदवार रिक्त पदों की संख्या के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
पद का नाम | रिक्त पदों की संख्या |
Gardener (MTS) | 01 |
Watchman (MTS) | 01 |
Sweeper (MTS) | 01 |
TGT Natural Science | 02 |
TGT Malayalam | 01 |
TGT Computer Science | 01 |
Lecturer History | 01 |
Lecturer Chemistry | 01 |
Lecturer Computer Science | 01 |
Assistant Teacher | 02 |
Nursery Teacher | 02 |
Peon (MTS) | 01 |
Grand Total | 15 |
Post Wise Educational Qualification of Sarkari School Chaprasi Vacancy
भर्ती के तहत अलग – अलग पदों पर भर्ती हेतु आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
TGT Natural Science
- 50% अंकों के साथ किसी भी विषय में एमएससी या बीएससी OR
4 वर्षीय एकीकृत कार्यक्रम, प्राकृतिक विज्ञान विषय का कम से कम 3 वर्षों तक अध्ययन किया हो।
बी.एड या 3 वर्षीय एकीकृत B.Ed-M.Ed CTET II उत्तीर्ण।
TGT Malayalam
- न्यूनतम 45% अंकों के साथ B.A. (मलयालम) बी.एड. सीटीईटी-II
TGT Computer Science
- बीसीए / बीएससी (कंप्यूटर साइंस (मुख्य)) OR बीई / बीटेक (सीएससी / आईटी) OR
डीओईएसीसी से स्नातक + DOEACC से A लेवल डिप्लोमा
Lecturer History
- 1 किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50% अंकों के साथ इतिहास में एम.ए.
2 बी.एड.
Lecturer Chemistry
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से न्यूनतम 50% अंकों के साथ रसायन विज्ञान/जैव रसायन विज्ञान में एमएससी और
- बी.एड पास होेने चाहिए।
Lecturer Computer Science
- बीई/बीटेक (सीएससी/आईटी) + पीजीडीसीए/डीओईएसीसी से बी अथवा सी लेवल डिप्लोमा + 1 वर्ष का शिक्षण अनुभव
Assistant Teacher
- न्यूनतम 50% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी + किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से प्रारंभिक शिक्षा में 2 वर्ष का डिप्लोमा
Nursery Teacher
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम 45% अंकों के साथ सीनियर सेकेंडरी+ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से नर्सरी टीचर एजुकेशन में न्यूनतम 2 वर्ष का डिप्लोमा या बी.एड (नर्सरी) में डिप्लोमा + माध्यमिक स्तर पर अंग्रेजी उत्तीर्ण और
- मलयालम भाषा का बेहतरीन कामकाजी नॉलेज।
Peon/Chowkidar/ Sweeper/Mali
- मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 10वीं पास
Required Age Limit For Sarkari School Chaprasi Vacancy
आप सभी आवेदक जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, बता दें कि, सरकारी स्कूल चपरासी वैकेंसी मे चपरासी पद हेतु आवेदन करने के लिए आपकी आयु कम से कम 18 साल व ज्यादा से ज्यादा 25 साल होनी चाहिए वहीं अन्य पदों पर भर्ती हेतु 21 से लेकर 30 के बीच आयु होनी चाहिए और आपको बता दें कि, आयु सीमा की गणना 11 नवम्बर, 2025 के आधार पर की जाएगी।
Read Also – 10वीं पास के लिए राजस्थान रोडवेज में बिना परीक्षा भर्ती का नोटिफिकेशन जारी
सरकारी स्कूल चपरासी भर्ती – किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
वे सभी अभ्यर्थी जो कि, Sarkari School Chaprasi Recruitment मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ डॉक्यूमेंट्स को Application Form के साथ अटैच करके भेजना होगा जैसे कि – आवेदक का आधार कार्ड, 10वीं कक्षा की मार्कशीट, पद के अनुसार जरुरी डिग्री / डिप्लोना, स्वंय का डाक पता लिखा हुआ लिफाफा, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, चालू मोबाइल नंबर और मेल आई.डी आदि।
How To Apply In Sarkari School Chaprasi Vacancy
सभी युवा व आवेदक जो कि, सरकारी स्कूल चपरासी वैकेंसी मे अप्लाई करन चाहते है उन्हें Sarkari School Chaprasi Vacancy मे अप्लाई करने के लिए Application Form को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक भरना होगा, मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा व सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉर्म को सफेद लिफाफे मे सुरक्षित रखते हुए लिफाफे के ऊपर ही “APPLICATION FOR THE POST OF ………., CATEGORY……………..” लिखना होगा और अन्त में, आपको इस लिफाफे को आपके इस पते – “The Manager, Kerala School, Sector 8, R.K. Puram, New Delhi – 110022” के पते पर अन्तिम तिथि तक भेजना होगा।
Selection Process of Sarkari School Chaprasi Bharti
अन्त मे हम आपको Sarkari School Chaprasi Vacancy के तहत चपरासी के पद पर होने वाली भर्ती के तहत चयन प्रक्रिया के बारे मे बताना चाहते है जिसके तहत आवेदको का चयन इन्टरव्यू, डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।
सारांश
इस प्रकार इस आर्टिकल मे, आपको विस्तार से ना केवल Sarkari School Chaprasi Vacancy के बारे मे बताया गया बल्कि पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई ताकि आप सभी आवेदक जल्द स जल्द आवेदन करके नौकरी प्राप्त कर सकें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
Govt School Chaprasi Notification PDF – Click Here
Govt School Chaprasi Form PDF – Click Here
Official Website – Click Here