WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC Agriculture Recruitment 2024: आरपीएससी कृषि विभाग भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी, आवेदन 19 नवंबर तक

RPSC Agriculture Recruitment 2024: राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में विभिन्न स्तरीय खाली पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक कृषि विभाग में असिस्टेंट एग्रीकल्चर ऑफिसर (NSA/SA), स्टैटिकल ऑफिसर और एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर (एग्रोनॉमी/एग्रीकल्चर बॉटनी) सहित अलग – अलग स्तरीय पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

भर्ती मे अप्लाई करने मे आपको कहीं पर कोई समस्या ना हो इसके लिए आपको आर्टिकल मे स्टेप बाय स्टेप करके आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया के बारे मे बताया जायेगा ताकि आप बिना किसी समस्या के इस भर्ती मे अप्लाई कर सकें।

RPSC Agriculture Recruitment 2024
RPSC Agriculture Recruitment 2024

दूसरी तरफ आप सभी अभ्यर्थियो को बता दें कि, आवेदन प्रक्रिया को 21 अक्टूबर, 2024 से शुरु कर दिया जायेगा जिसके बाद सभी इच्छुक आवेदक ऑनलाइन अप्लाई कर पायेगें और भर्ती मे आप सभी आवेदक आगामी 19 नवम्बर, 2024 तक अप्लाई कर पायेगें।

RPSC Agriculture Recruitment 2024 – Overview

Name of the CommissionRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name of the ArticleRPSC Agriculture Recruitment 2024
Name f PostVarious Posts
No. of Vacancies241
Apply ModeOnline
Last Date19 November 2024
SalaryPay Matrix L-11 to L-14
Category of ArticleLatest Sarkari Naukri Update

Notification – RPSC Agriculture Recruitment 2024

राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि विभाग में सहायक कृषि अधिकारी और कृषि अनुसंधान अधिकारी सहित अलग – अलग स्तर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके तहत कुल 241 विभिन्न स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए किया जा रहा है और उम्मीदवार राजस्थान कृषि विभाग भर्ती 2024 के लिए आवेदन की लास्ट डेट 19 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

राजस्थान राज्य के एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में सरकारी नौकरी पाने के लिए आवेदको को लिखित परीक्षा पास करनी होगी जिसके तहत आरपीएससी एग्रीकल्चर डिपार्डमेेंट एग्जाम 2024 का आयोजन कुल 150 मार्क्स के लिए किया जाएगा।

सभी अभ्यर्थी राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती मे सुविधापूर्वक अप्लाई कर सकें इसके लिए आर्टिकल के अन्त में, आपको नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक दिया जायेगा जो कि, आगामी 21 अक्टूबर, 2024 से सक्रिय कर दिया जायेगा।

Read Also – टेरिटॉरियल आर्मी रैली भर्ती के लिए 3000 पदों नोटिफिकेशन, 8वीं पास उम्मीदवारों के लिए सुनहरा अवसर

Dates & Events of RPSC Agriculture Vacancy 2024

सहायक कृषि अधिकारी भर्ती मे आवेदन संबंधी महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से हैं –

कार्यक्रमतिथियां
Notification Date16 October 2024
Form Start21 Oct 2024
Last Date19 Nov. 2024
Exam DateComing Soon

Post Wise Vacancy Details of RPSC Agriculture Recruitment 2024

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती के तहत जिस पर जितनी भर्ती की जायेगी उसका विवरण कुछ इस प्रकार से दिया जा रहा है –
पद का नामरिक्त कुल पदों की संख्या
Assistant Agriculture Officer (NSA)115
Assistant Agriculture Officer (SA)10
Statistical Officer18
Agriculture Research Officer (Agronomy)05
Agriculture Research Officer (Agriculture Botany)02
Agriculture Research Officer (Plant Pathology)02
Agriculture Research Officer (Entomology)05
Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)09
Agriculture Research Officer (Horticulture)02
Assistant Agriculture Research Officer (Agronomy)11
Assistant Agriculture Research Officer (Botany)05
Assistant Agriculture Research Officer (Plant Pathology)05
Assistant Agriculture Research Officer (Entomology)12
Assistant Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)40
Grand Total 241

RPSC Agriculture Department Job 2024 – Fee Details

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती मे अप्लाई करने के लिए प्रत्येक वर्ग के आवेदक को वर्ग के अनुसार, निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

CategoryApplication Fees
General/OBC/EBC (CL)Rs.600/-
OBC/EWS (NCL)Rs.400/-
SC/ST/PwBDRs.400/-
Mode Of PaymentOnline

Required Qualification For RPSC Agriculture Department Notification 2024

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती 2024 मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

  • 1) RPSC Assistant Agriculture Officer (NSA)
  • 2) RPSC Assistant Agriculture Officer (SA)
भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से B.Sc.(Agriculture) या B.Sc.(Horticulture) की डिग्री होनी चाहिए।
3) RPSC Statistical Officer
  • सांख्यिकी के साथ गणित में द्वितीय श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि।

OR

  • सांख्यिकी में विशेष विषय के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Agriculture) डिग्री।

OR

  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से सांख्यिकी में M.Sc. डिग्री।
4) RPSC Agriculture Research Officer (Agronomy)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी में M.Sc. (Agriculture) डिग्री।
5) RPSC Agriculture Research Officer (Agriculture Botany)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

OR

 
  • पादप प्रजनन विषय के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Botany) डिग्री।
6) RPSC Agriculture Research Officer (Plant Pathology)
  • प्लांट पैथोलॉजी में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Botany) डिग्री।

OR

  • भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी भी विश्वविद्यालय से प्लांट पैथोलॉजी में द्वितीय श्रेणी M.Sc.(Agriculture) डिग्री।
7) RPSC Agriculture Research Officer (Entomology)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से कीट विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

OR

  • कीट विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) डिग्री।
8) RPSC Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी M.Sc. Chemistry डिग्री।

OR

  • द्वितीय श्रेणी M.Sc. (Agriculture) Chemistry or Soil Science डिग्री।
9) RPSC Agriculture Research Officer (Horticulture)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से बागवानी विषय के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एस.सी. (कृषि) डिग्री।
10) RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Agronomy)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कृषि विज्ञान विषय के साथ द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. (कृषि डिग्री)।
11) RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Botany)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से वनस्पति विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

OR

 
  • पादप प्रजनन में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।
12) RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Plant Pathology)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से पादप रोग विज्ञान में द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

OR

  • पादप रोग विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (वनस्पति विज्ञान) डिग्री।
13) RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Entomology)
  • भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कीट विज्ञान के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (कृषि) डिग्री।

OR

  • कीट विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ द्वितीय श्रेणी एम.एससी. (प्राणी विज्ञान) डिग्री।
14) RPSC Assistant Agriculture Research Officer (Agriculture Chemistry)भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से द्वितीय श्रेणी में एम.एस.सी. (कृषि) रसायन विज्ञान/मृदा विज्ञान डिग्री।

RPSC एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती 2024 – आयु सीमा क्या चाहिए

आरपीएससी एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट सरकारी नौकरी 2024 के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को आयु सीमा संबंधी योग्यता को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • न्यूनतम आयु सीमा कुछ पदों के लिए 18 साल,
  • वहीं कुछ पदों के लिए 20 साल रखी गई हैं,
  • अधिकतम आयु सीमा सभी पदों के लिए 40 साल निर्धारित की गई है,
  • आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी और
  • सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के आवेदको को उपरी आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है आदि।

Salary Level of RPSC Agriculture Vacancy 2024

RPSC कृषि विभाग अधिकारी भर्ती 2024 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर फाईनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार पे मैट्रिक्स लेवल 11 से 14 के आधार पर मासिक सैलरी दिया जाएगा।

आर.पी.एस.सी कृषि विभाग भर्ती 2024- चयन प्रक्रिया क्या होगी

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन करने के लिए जो चयन प्रक्रिया अपनाई जायेगी वो कुछ इस प्रकार से होगी –

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Test

Latest Exam Pattern of RPSC Agriculture Department Recruitment 2024

अब यहां पर, आपको राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती लेटेस्ट एग्जाम पैर्टन के बारे मे बतायेगे जो कि, इस प्रकार से हैं –

Mode of ExamOffline
Duration of Exam2 Hours 30 Minutes
Rate of Negative Marking1/3 Marks Per Wrong Answer
Total Marks150
General Knowledge40 Questions of 40 Marks
Concerned Subjects110 Questions of 110 Marks
Total150 Questions of 150 Marks

Note: RPSC Agriculture Department Officer Syllabus 2024 PDF Download करने के लिए आवेदक राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

Required Documents For RPSC Agriculture Department Vacancy 2024

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती मे ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्न डॉक्यूमेंट्स होने चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • SSO ID and Password,
  • 10वीं/12वीं की मार्कशीट
  • पोस्ट के अनुसार डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी और
  • हस्ताक्षर आदि।

How To Apply Online In RPSC Agriculture Recruitment 2024

राजस्थान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट भर्ती मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • RPSC Agriculture Recruitment 2024 मे ऑनलाईन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आरपीएससी कृषि अधिकारी वैकेंसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा,
  • अब यहां पर आपको Agriculture Officer – 2024 के सामने “Apply Now” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका लॉगिन पेज खुलेगा जहां पर आपको Login Details को दर्ज करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपको अब सक्रिय भर्तियों की लिस्ट में आपको कृषि अधिकारी भर्ती के सामने “Apply Now” का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आपको Agricultural Officer (Concerned Posts) के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • अब आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको धैर्यपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके “Submit & Save” बटन पर क्लिक करके चयन प्रक्रिया में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।

RPSC Agriculture Recruitment 2024 – Direct Links

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

RPSC Agriculture Vacancy 2024 – FAQ’s

राजस्थान एग्रिकल्चर ऑफिसर वैकेंसी 2024 की लास्ट डेट क्या है?

अभ्यर्थी 21 अक्टूबर से आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 19 नवंबर 2024 तक RPSC Agriculture Officer Bharti 2024 के लिए अप्लाई कर सकते है।

राजस्थान एग्रिकल्चर ऑफिसर भर्ती 2024 के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित क्षेत्र में एमएससी डिग्री रखने वाले कोई भी महिला पुरुष अभ्यर्थी RPSC Agriculture Officer Bharti 2024 के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment