WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

RPSC AFDO Bharti 2024: राजस्थान के मत्स्य विभाग में निकली सहायक मत्स्य विकास अधिकारी की बंपर भर्ती, आवेदन 11 सितंबर से शुरू

RPSC AFDO Bharti 2024: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने राज्य के मत्स्य विभाग में बंपर पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती का नोटिफिकेशन 2 सितंबर 2024 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है।

अभ्यर्थी AFDO भर्ती के लिए 11 सितंबर 2024 से ऑनलाइन फॉर्म लगा सकेंगे। मत्स्य विभाग में निकली भर्ती के लिए आवेदन पत्र जमा करने की संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है। कोई भी योग्य महिला और पुरुष आवेदन मत्स्य विकास अधिकारी पद के लिए अप्लाई कर सकते है।

RPSC AFDO Bharti 2024
RPSC AFDO Bharti 2024

उम्मीदवार लोक सेवा आयोग अथवा सरकारी जॉब पोर्टल पर जाकर AFDO Online Form जमा कर सकते है। राजस्थान मत्स्य विभाग में निकली सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदकों को अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 या इससे पूर्व ऑनलाइन फॉर्म सबमिट करने होंगे।

RPSC AFDO Bharti 2024 Overview

Recruitment AuthorityRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Name Of PostAssistant Fisheries Development Officer (AFDO)
No. Of Vacancies08
Form Start Date11 Sep 2024
Apply ModeOnline
Job LocationRajasthan
AFDO SalaryRs.64,500- 70,100/-
CategoryGovt Jobs News

RPSC AFDO Recruitment Post Details

लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य के मत्स्य विभाग में सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती 2024 के लिए कुल 08 पदों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, जिसमें गैर अनुसूचित क्षेत्र के लिए 5 पद और अनुसूचित क्षेत्र के लिए 03 पद निर्धारित किए गए हैं। यदि आप श्रेणी अनुसार तय की गई पद संख्या जानना चाहते हैं तो इसके लिए आप नीचे दिया गया मत्स्य विभाग भर्ती का नोटिफिकेशन चेक कर सकते है।

RPSC AFDO Bharti 2024 Notification

राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मत्स्य विभाग में सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना जारी की हैं, यह भर्ती कुल 8 खाली पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है। अगर आप भी मत्स्य विभाग में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं तो आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 10 अक्टूबर 2024 से पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करना होगा। राजस्थान एएफडीओ ऑनलाइन आवेदन करने की जानकारी नीचे दी गई है।

राजस्थान मत्स्य विभाग में निकली सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती में सलेक्शन पाने के लिए आवेदकों को लिखित परीक्षा अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण करनी होगी। लिखित परीक्षा 150 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी। गलत उत्तर करने पर 0.33 अंकों की निगेटिव मार्किंग की जाएगी। अंतिम रूप से नियुक्ति दिए जाने के बाद युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 11 और ग्रेड पे 4200 के साथ 70100 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

RPSC AFDO Bharti 2024 Last Date

राजस्थान एएफडीओ भर्ती के लिए अधिसूचना 2 सितंबर 2024 को आयोग द्वारा जारी की गई है। मत्स्य विभाग अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 11 सितंबर 2024 से शुरू हो गई है। उम्मीदवार फॉर्म जमा करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर तक कभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आरपीएससी एएफडीओ परीक्षा की तारीख आवेदन पत्र जमा होने के बाद जल्द ही जारी किया जाएगा।

Activities Dates
AFDO Notification Release2 September 2024
AFDO Form Start11 September 2024
AFDO Last Date 202410 October 2024
AFDO Exam Date 2024Notify Soon

RPSC AFDO Bharti 2024 Qualification

सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए, उम्मीदवारों के पास मत्स्य विज्ञान में मास्टर डिग्री और आरएससीआईटी प्रमाण पत्र होना चाहिए, साथ ही आवेदकों को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी का कार्य साधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान होना आवश्यक है।

  • Master’s Degree in Fisheries Science (M.F.Sc.)
    OR
  • M.Sc. Zoology with special paper in Fisheries from a University established by Law In India.
    OR
  • Bachelor of Fisheries Science (B.F.Sc.) with 1 year Diploma in Professional Development Programme from Central Institute of Fisheries Education, Mumbai.
    AND
  • Rajasthan State Certificate Course in Information Technology (RSCIT) conducted by Vardhman Mahaveer Open University, Kota.
    OR
  • “O” or Higher Level Certificate Course conducted by DOEACC under the control of Department of Electronics, Government of India.
    OR
  • Certificate Course in Computer Concepts by NIELIT, New Delhi.
    OR
  • Computer Operator and Programming Assistant (COPA) Data Preparation and Computer Software (DPCS) Certificate organized under National/State Council or Vocational Training Scheme.
    OR
  • Degree/ Diploma/Certificate in Computer Science/Computer Applications from a University established by law in India or an Institution recognized by the Government.
    OR
  • Senior Secondary Certificate from any recognized Board of Secondary Education in the country with Computer Science/Computer Application as a main subject or Diploma in Computer Science & Engineering from a Government recognized Polytechnic Institute.

RPSC AFDO Bharti 2024 Age Limit

राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष रखी गई है वहीं अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमानुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

RPSC AFDO Bharti 2024 Application Fees

आरपीएससी सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के लिए सामान्य वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 600 रूपये रखा है, जबकि ओबीसी, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये रखा है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन तरीके से करना होगा।

Category Form Fees
GEN/URRs.600/-
OBC/EWSRs.400/-
SC/STRs.400/-

RPSC AFDO Bharti 2024 Document

राजस्थान AFDO भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है:

  • आधार कार्ड
  • एसएसओ आईडी और पासवर्ड
  • 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • मास्टर डिग्री
  • RSCIT सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर।

RPSC AFDO Bharti 2024 Selection Process

राजस्थान एएफडीओ वैकेंसी के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification
  • Medical Exam

Read Also – राजस्थान एई भर्ती के 1014 पदों पर नोटिफिकेशन हुआ जारी, आवेदन फॉर्म 14 अगस्त से शुरू

Rajasthan AFDO Exam Pattern 2024 In Hindi

राजस्थान मत्स्य विभाग अधिकारी भर्ती के लिए परीक्षा एक पेपर के लिए आयोजित की जाएगी, जिसके लिए परीक्षा पैटर्न निम्नानुसार है:

  • मत्स्य विभाग अधिकारी परीक्षा ऑफलाइन या ऑनलाइन आयोजित की जा सकती है।
  • परीक्षार्थियों को पेपर पूरा करने के लिए 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • गलत उत्तर देने या बिना कोई गोला भरे प्रश्न विकल्प खाली छोड़ने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • परीक्षा में विभिन्न विषयों से कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक तय किया गया है इस प्रकार पूरा पेपर 150 अंकों का होगा।
  • पेपर में राजस्थान का सामान्य ज्ञान और संबंधित विषय शामिल हैं।
  • राजस्थान के सामान्य ज्ञान विषय से 40 अंकों के प्रश्न और प्रासंगिक विषय से 110 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे।

Rajasthan Fisheries Department Officer Salary

राजस्थान मत्स्य विकास अधिकारी रिक्रुटमेंट के लिए फाइनली सलेक्ट होने वाले युवाओं को अंतिम नियुक्ति के बाद पे मैट्रिक्स लेवल-11 और ग्रेड पे 4200 के आधार पर 64500 रूपये से 70100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

RPSC AFDO Bharti 2024 Ke Liye Online Apply Kaise Karen

राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते है।

  • चरण: 1 सबसे पहले राजस्थान सरकार की नौकरी पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • चरण: 2 होमपेज पर, “सहायक मत्स्य विकास अधिकारी 2024” के सामने “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • चरण: 3 इसके बाद, एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और “लॉगिन” पर क्लिक करें।
  • चरण: 4 अब आपको सक्रिय भर्तियों की सूची दिखाई देगी, इसमें मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती के सामने “अभी आवेदन करें” पर क्लिक करें।
  • चरण: 5 इसके बाद, स्क्रीन पर ‘सहायक मत्स्य विकास अधिकारी’ दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • चरण: 6 अब राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी सावधानीपूर्वक दर्ज करें।
  • चरण: 7 सभी आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • चरण: 8 ऑनलाइन मोड के माध्यम से श्रेणी के अनुसार निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
  • चरण: 9 आवेदन पत्र में दर्ज जानकारी को ध्यान से देखें और “सबमिट और सेव” पर क्लिक करें।
  • चरण: 10 आवेदन पत्र में दर्ज जानकारी को ध्यान से देखें और “सबमिट और सेव” पर क्लिक करें।
  • चरण: 11 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और भविष्य में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

RPSC AFDO Vacancy 2024 Apply Online

Rajasthan AFDO Notification PDFClick Here
AFDO Apply Online Click Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

RPSC AFDO Recruitment 2024 – FAQ’s

राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी भर्ती में फॉर्म लगाने की अंतिम तिथि कब है?

AFDO Sarkari Naukri के लिए उम्मीदवार 11 सितंबर 2024 से आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

राजस्थान सहायक मत्स्य विकास अधिकारी का मासिक वेतन क्या है?

राजस्थान Fisheries Development Officer Job के लिए अंतिम रूप से सलेक्ट होने वाले युवाओं को अंतिम नियुक्ति के बाद पे मैट्रिक्स लेवल-11 और ग्रेड पे 4200 के आधार पर 64500 रूपये से 70100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment