WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 In Hindi: राजस्थान पटवारी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Patwari Syllabus 2025: क्या आप भी राजस्थान की पटवारी भर्ती की तैयारी कर रहे है तो आपको बता दें की इस भर्ती की तैयारी आपको सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार पर करनी चाहिए जिससे की आपकी सफलता की संभावना और अधिक बढ़ जाती है। इसके लिए आप यहां दिए गए पटवारी भर्ती सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को चेक कर सकते है।

इसके साथ ही आप Rajasthan Patwari Previous Year Paper’s हल कर सकते है इससे आप आसानी से एग्जाम पैटर्न को समझ सकते है। राजस्थान पटवारी एग्जाम में शामिल होने के लिए आपका सीईटी एग्जाम क्लियर होना अनिवार्य है। Patwari Exam 2025 का आयोजन कुल 300 अंकों के लिए किया जाएगा प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक दिए जाएंगे।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025
Rajasthan Patwari Syllabus 2025

राजस्थान भू लेखा अधिकारी भर्ती के लिए सिलेबस की विस्तृत जानकारी सब्जेक्ट वाइज यहां दी गई है इसके साथ ही RSMSSB Patwari Syllabus PDF Download करने के लिए सीधा लिंक नीचे दिया गया है जिससे आप डायरेक्ट सिलेबस और एग्जाम पैटर्न डिटेल्स प्राप्त कर सकते है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 Overview

Recruitment AuthorityRajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamPatwari
Mode Of ExamOffline
Exam DateComing Soon
CategoryPatwari Syllabus PDF

Rajasthan Patwari Exam Pattern And Syllabus 2025 in Hindi

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Patwari Exam Pattern और Patwari Syllabus 2025 इस भर्ती की आधिकारिक विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही जारी किया जाएगा। राजस्थान पटवारी एग्जाम का आयोजन ऑफलाइन विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा। पटवारी परीक्षा सिलेबस और एग्जाम पैटर्न की जानकारी के साथ ही आपको समय समय पर भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए जाने वाले नए नियमों के बारे में भी अपडेटेड रहना चाहिए। दरअसल अब आगामी अभी भर्तियों के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नया नियम लागू कर दिया गया है

जिसके बारे में जानकारी रखना भी आपके लिए बेहद जरूरी है। यानी की अब गलत उत्तर करने के साथ ही कोई भी गोला खाली छोड़ने पर भी 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा, अब परीक्षा में अभ्यर्थियों को कोई भी प्रश्न खाली छोड़ने के लिए पांचवां “E” गोला भरना होगा। यदि किसी भी परीक्षार्थी ने 10% से अधिक एक भी गोला खाली छोड़ा तो उसे परीक्षा से अयोग्य घोषित कर बाहर कर दिया जाएगा।

Rajasthan Patwari Exam Pattern 2025 In Hindi

  1. पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 का आयोजन ऑफलाइन किया जाएगा।
  2. पटवारी पेपर में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ और बहुविकल्पीय पूछे जाएंगे।
  3. पेपर करने के लिए परीक्षार्थियों को 03 घंटे अर्थात 180 मिनट का समय निर्धारित किया गया है।
  4. गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 0.33 अंको की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी, वहीं 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने पर संबंधित अभ्यर्थी को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
  5. राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा 150 प्रश्न के लिए आयोजित की जाएगी।
  6. पेपर कुल 300 अंकों का होगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 निर्धारित किए गए है।
  7. विषयवार निर्धारित प्रश्न और अंकों का विवरण इस प्रकार है-
SubjectQuestionsMarks
मानसिक योग्यता एवं तर्क, बुनियादी संख्यात्मक योग्यता4590
बुनियादी कंप्यूटर ज्ञान1530
सामान्य हिंदी और सामान्य अंग्रेजी2244
सामान्य विज्ञान- भारत का इतिहास, राजनीति और भूगोल- सामान्य ज्ञान, समसामयिकी मामले3876
राजस्थान का इतिहास, भूगोल, राजनीति और कला संस्कृति3060
Total Questions/ Total Marks150 300

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 In Hindi

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 की विषयवार टॉपिक डिटेल्स यहां उपलब्ध करवाई गई है उम्मीदवार यहां लिखित जानकारी को सिलेबस पीडीएफ के रूप में डाउनलोड कर सकते है इसके लिए नीचे दी गई Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download कर सकते हैं।

(भाग-I) General Science/ History/Polity & Geography Of India/ General Knowledge/ Current Affairs

  • विज्ञान और दैनिक विज्ञान के सामान्य मूल सिद्धांत मानव शरीर
  • आहार और पोषण
  • मानव स्वास्थ्य
  • प्राचीन भारतीय इतिहास की मुख्य बातें और ऐतिहासिक घटनाएँ
  • मध्यकालीन भारतीय इतिहास की मुख्य बातें और महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएँ (18वीं शताब्दी के मध्य से वर्तमान तक)
  • भारतीय संविधान
  • राजनीतिक व्यवस्था
  • शासन और संवैधानिक विकास
  • भारत की भौगोलिक विशेषताएं
  • पर्यावरण
  • पारिस्थितिकी परिवर्तन और इसके प्रभाव
  • समकालीन राष्ट्रीय घटनाएं इत्यादि।

(भाग-II) Geography/ History/Culture And Polity Of Rajasthan

  • राजस्थान के इतिहास में महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं
  • राजस्थान की प्रशासनिक व्यवस्था:
  • राज्यपाल
  • राज्य विधानसभा
  • उच्च न्यायालय
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC)
  • जिला प्रशासन
  • राज्य मानवाधिकार आयोग
  • राज्य चुनाव आयोग
  • लोकायुक्त
  • राज्य सूचना आयोग
  • लोक नीति
  • सामाजिक और सांस्कृतिक मुद्दे
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • जन जागरण
  • राजनीतिक एकीकरण
  • लोक कलाएं
  • चित्रकारी
  • हस्तशिल्प
  • वास्तुकला
  • मेले
  • त्यौहार
  • लोक संगीत
  • लोक नृत्य
  • राजस्थान की कला संस्कृति
  • राजस्थान की विरासत
  • राजस्थान का साहित्य
  • राजस्थान के धार्मिक आंदोलन
  • संत
  • लोक देवता
  • महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
  • राजस्थान की प्रमुख हस्तियां इत्यादि।

(भाग-III) General English

  • Comprehension of unseen passage.
  • Correction of common errors; correct usage.
  • Synonym/ antonym.
  • Phrases and idioms.

General Hindi

  • दिए गए शब्दों की संधि और शब्दों का संधि विच्छेद
  • उपसर्ग एवं प्रत्यय और इनके संयोग से शब्द- संरचना शब्दों से उपसर्ग एवं प्रत्यय को अलग करना और इनकी पहचान करना।
  • समस्त (सामासिक) पद की रचना करना
  • समस्त (सामासिक) पद का विग्रह करना
  • शब्द युग्मों का अर्थ भेद
  • पर्यायवाची शब्द और विलोम शब्द
  • शब्द शुद्धि: दिए गए अशुद्ध शब्दों को शुद्ध रूप में लिखना
  • वाक्य शुद्धि: वर्तनी संबंधी अशुद्धियों को छोड़कर वाक्य सम्बंधी अन्य व्याकरणीय अशुद्धियों का शुद्धीकरण करना
  • वाक्यांश के लिए एक उपयुक्त शब्द
  • पारिभाषिक शब्दावली: प्रशासन से संबंधित अंग्रेजी शब्दों के समकक्ष हिंदी शब्द

(भाग-IV) Mental Ability & Reasoning/ Basic Numerical Efficiency

  • श्रृंखला
  • सादृश्य बनाना
  • चित्र मैट्रिक्स प्रश्न
  • वर्गीकरण
  • वर्णमाला परीक्षण
  • गद्यांश और निष्कर्ष
  • रक्त संबंध
  • कोडिंग-डिकोडिंग
  • दिशा बोध परीक्षण
  • बैठने की व्यवस्था
  • इनपुट आउटपुट
  • संख्या रैंकिंग और समय वर्ग
  • निर्णय लेना
  • शब्दों की तार्किक व्यवस्था
  • लुप्त वर्ण/संख्या डालना
  • गणितीय संक्रियाएँ
  • औसत
  • अनुपात और समानुपात
  • क्षेत्रफल
  • आयतन
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • एकात्मक विधि
  • लाभ और हानि।

(भाग-V) Basic Computer

  • कंप्यूटर की विशेषताएं
  • कंप्यूटर संगठन:
  • RAM
  • ROM
  • फाइल सिस्टम
  • इनपुट डिवाइस
  • कंप्यूटर सॉफ्टवेयर।
  • हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर के बीच संबंध।
  • ऑपरेटिंग सिस्टम MS-Office – (वर्ड, एक्सेल/स्प्रेड शीट, पावर पॉइंट का एक्सपोजर) इत्यादि।

Read Also – राजस्थान पशु परिचारक नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 PDF Download

राजस्थान पटवारी सिलेबस 2025 पीडीएफ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार दिए गए चरणों का पालन कर सकते है।

  • चरण: 1 सर्वप्रथम कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
  • चरण: 2 होमपेज पर थ्री लाइन मेनुबार पर क्लिक करके “Candidate Corner” अनुभाग में जाएं।
  • चरण: 3 इसके बाद विभिन्न विकल्पों में “Syllabus” अनुभाग में जाकर “Archive” ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • चरण: 4 अब एक नया पेज खुलेगा, यहां विभिन्न सरकारी भर्तियों की सिलेबस पीडीएफ लिस्ट दिखाई देगी।
  • चरण: 5 इनमे से “Patwari Exam Syllabus 2025” पर क्लिक करें।
  • चरण: 6 अगले चरण में आपको “Download” बटन पर क्लिक कर देना है।
  • चरण: 7 इसके अगले ही चरण में Rajasthan Patwari Syllabus PDF Download हो जाएगी।
  • इस प्रकार आप आसानी से राजस्थान पटवारी सिलेबस और एक्जाम पैटर्न डाउनलोड कर सकते है।

Rajasthan Patwari Syllabus 2025 Download

RSMSSB Patwari Syllabus PDFDownload
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan Patwari Exam Pattern And Syllabus 2025 – FAQ,s

राजस्थान पटवारी भर्ती 2025 का पेपर कितने नंबर का होगा?

RSMSSB Patwari Exam 2025 का आयोजन कुल 300 अंकों के लिए किया जाएगा, परीक्षा में 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।

राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा 2025 में कब होगी?

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा Rajasthan Patwari Exam 2025 का आयोजन सितंबर 2025 तक करवाया जा सकता है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment