Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025: राजस्थान पथ परिवहन निगम की ओर से नई भर्ती की घोषणा की गई है। 10वीं पास युवाओं के लिए रोडवेज में नौकरी पाने का यह अच्छा मौका है। रोडवेज सारथी पद के लिए युवाओं को किसी लिखित परीक्षा से नहीं गुजरना पड़ेगा क्योंकि राजस्थान रोडवेज निगम द्वारा बस सारथी भर्ती में आवेदकों की सीधी नियुक्ति की जा रही है।
सारथी के अन्तर्गत रोडवेज बस कंडक्टर और रोडवेज बस ड्राइवर के रिक्त पदों पर अस्थाई भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई है। सारथी वैकेंसी का आयोजन लगभग 1200 से अधिक पदों पर किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए बस निगम द्वारा आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए है।
आवेदकों को ऑफलाइन सारथी फॉर्म अधिसूचना में दिए गए पत्ते पर पंजीकृत डाक के माध्यम से जमा कराने होंगे। आवेदकों को यह फॉर्म आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख निकलने से पहले सबमिट करना होगा। राजस्थान रोडवेज बस सारथी रिक्रूटमेंट में अतिरिक्त योग्यता के अंतर्गत पात्रता नियम, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन फॉर्म के लिए जरूरी दस्तावेज और अधिसूचना की पूरी जानकारी इस लेख में दी गई है।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Overview
Recruitment Authority | Department of Transport and Road Safety |
Name Of Post | Driver/Conductor |
No. Of Post | 1200 |
Form Start | Coming Soon |
Apply Mode | Offline |
Category | Sarkari Naukri |
Bus Sarthi Salary | Rs.13,000/- |
Rajasthan Bus Sarathi Recruitment 2025 Post Details
बस सारथी भर्ती लगभग 1200 पदों के लिए आयोजित की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से रोडवेज बसों मे कंडक्टर और ड्राइवर के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाएगी। पद अनुसार कैटेगरी वाइज रिक्त पद संख्या की विस्तृत जानकारी यहां अधिसूचना जारी होने के साथ ही उपलब्ध करा दी जाएगी। यह भर्ती राज्य भर के विभिन्न बस डिपो में बस चालक और बस कंडक्टर पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए निकाली गई है।
Category | No. Of Post |
GEN/UR | – |
EWS | – |
OBC | – |
SC | – |
ST | – |
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Notification
राजस्थान बस सारथी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी करने की घोषणा कर दी गई है। कोई भी अभ्यर्थी जिसने न्यूनतम 10वीं पास कर ली है, इस भर्ती में आवेदन कर सकता है। आवेदन से संबंधित तारीखों की जानकारी अधिसूचना के साथ ही जारी की जाएगी। सारथी भर्ती में अभ्यर्थियों का चयन बिना लिखित परीक्षा के किया जाएगा। बस सारथी भर्ती 2025 में चयनित अभ्यर्थियों को 10000 किलोमीटर की यात्रा पर 13000 रुपए तक मासिक सैलरी दी जाएगी।
यह भर्ती केवल अनुबंध के आधार पर आयोजित की जा रही है। अतिरिक्त रूप में हर महीने 10 हजार किलोमीटर से ज्यादा बस चलाने पर 1.5 रूपये प्रत्येक किलोमीटर का अलग से बोनस भी दिया जाएगा। राजस्थान बस सारथी रिक्रूटमेंट के तहत सभी बस डिपो के मुख्य प्रबंधक और निरीक्षक के साथ ही मुख्यालय द्वारा नामित अधिकारी या निरीक्षक भी सारथी बसों के निरीक्षण और पर्यवेक्षण के लिए अधिकृत किए जाएंगे। राजस्थान रोडवेज सारथी भर्ती में बसों में चालक, परिचालक और कंडक्टर के पदों पर सीधी नियुक्ति की जाएगी।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Last Date
राजस्थान बस सारथी वैकेंसी के लिए अधिसूचना ऑफिशियल पोर्टल पर फरवरी 2025 तक जारी की जा सकती है, जिसके बाद योग्य उम्मीदवार सारथी पोस्ट के लिए आवेदन की अंतिम तारीख तक ऑफलाइन फॉर्म लगा सकेंगे।
Activities | Dates |
Bus Sarthi Notification Date | Coming Soon |
Bus Sarthi Form Start | Coming Soon |
Bus Sarthi Last Date 2025 | Coming Soon |
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Qualification
राजस्थान रोडवेज बस सारथी ड्राइवर भर्ती और रोडवेज बस सारथी ऑपरेटर भर्ती के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण पुरुष एवं महिला अभ्यर्थी ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं, आवेदकों को वाहन चलाने का अनुभव होना चाहिए। बस सारथी भर्ती योजना में सेवानिवृत्त हो चुके चालक और परिचालक भी फॉर्म लगा सकते हैं।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Age Limit
रोडवेज बस सारथी भर्ती के लिए कम से कम आयु 18 या इससे अधिक होनी चाहिए, वहीं अधिकतम आयु 65 वर्ष से अधिक नही होनी चाहिए। आयु सीमा की गणना आवेदन तारीखों के आधार पर किया जाएगा। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियम अनुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Application Fees
राजस्थान बस सारथी वैकेंसी में ऑफलाइन फॉर्म लगाने के लिए जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी सहित सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों 500 रूपये का नॉन ज्यूडिशियल स्टाम्प आवेदन पत्र के साथ संलग्न करना होगा।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Documents
राजस्थान बस सारथी फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- वैध ड्राइविंग लाइसेंस और बैज
- राजपत्रित अधिकारी द्वारा प्रमाणित दो चरित्र प्रमाण पत्र
- पुलिस सत्यापन प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
- अन्य दस्तावेज यदि लागू हो आदि।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Selection
राजस्थान बस सारथी भर्ती के अंतर्गत चालक और परिचालक पदों के लिए आवेदकों का सलेक्शन इस प्रकार किया जाएगा।
- 1 किसी बस सेवा या शेड्यूल के लिए एक से अधिक अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन किए जाने की स्थिति में, अधिकतम दैनिक राजस्व लक्ष्य प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी को उस बस सेवा या शेड्यूल के लिए बस सारथी के रूप में चयनित किया जाएगा।
- 2 एक ही रूट पर चलने वाली सभी निर्धारित बसों का संचालन बस सारथी द्वारा नहीं किया जाएगा, ताकि वे निगम की अन्य बसों से प्रतिस्पर्धा कर सकें, लेकिन ऐसा करना आवश्यक नहीं होगा।
- 3 यात्री किराया दरों में वृद्धि होने की स्थिति में निर्धारित लक्ष्य में आनुपातिक वृद्धि की जाएगी, जो बस सारथी को स्वीकार्य होगी।
- 4 प्राप्त लक्ष्य अथवा राजस्व में मासिक पासों और अन्य निःशुल्क रियायती सेवाएं जैसे महिला दिवस और रक्षा बंधन, प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थी और अधिकृत समय पर वाहनों में अन्य निःशुल्क और रियायती यात्रा को भी जोड़ा जाएगा।
- 5 बस सारथी से एक महीने का अनुबंध (Contract) किया जा सकता है।
- 6 अनुबंध अवधि के दौरान बस सारथी कैलेंडर माह के अंतिम सप्ताह में रास्ता परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकेंगे। जिस पर संबंधित समिति मुख्य प्रबंधक की अनुशंसा पर अगले माह की पहली तारीख से नया रूट आवंटित किया जा सकेगा।
Rajasthan Bus Sarathi Work – रोडवेज बस सारथी के कार्य
राजस्थान बस ऑपरेटर ड्राइवर के कार्य रोडवेज में बस कंडक्टर और ड्राइवर के समान ही होंगे, बस सारथी के प्रमुख कार्य इस प्रकार है।
- बस में यात्रियों को बैठाना तथा उनसे किराया वसूलना तथा यात्रियों को टिकट वितरित करना।
- बस टिकट से प्राप्त राजस्व एवं धनराशि को मालगोदाम कार्यालय में जमा करना।
- सभी बुकिंग घरों से डीएसए प्राप्त कर उसे ईटीआईएम में दर्ज करना तथा यात्री वेबिल का संधारण करना।
- बस सारथी को समय-समय पर निगम द्वारा जारी आदेशों/निर्देशों का पालन करना होगा।
- बस सारथी को स्वयं के व्यय पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत निर्धारित चालक लाइसेंस, बैज एवं वर्दी की व्यवस्था करनी होगी।
- सारथी को अपनी वर्दी पर स्वयं का नाम प्लेट लगाना अनिवार्य होगा।
- बस सारथी द्वारा यात्रियों को मार्ग के निर्धारित बस स्टैण्ड से ही बस में चढ़ाया एवं उतारा जाएगा तथा बस में अधिक से अधिक यात्रियों को बैठाने का प्रयास करना होगा।
- सड़क पर परिचालकों के लिए निर्धारित दायित्वों का निर्वहन न करने की स्थिति में पूर्व में निर्धारित संबंधित नियम बस सारथी पर भी लागू किए जा सकेंगे।
Rajasthan Bus Sarathi Holidays – बस सारथी को मिलने वाली छुट्टियां
राजस्थान बस सारथी को समय समय पर इस प्रकार छुट्टियां दी जाएगी।
- बस सारथी को प्रतिमाह 4 दिन का साप्ताहिक अवकाश दिया जाएगा।
- यदि बस संचालक बिना पहले कोई सूचना दिए 5 दिन से अधिक अनुपस्थित रहता है तो उसे इस अनुपस्थिति के लिए कोई वेतन नहीं दिया जाएगा, बल्कि बस सारथी को अनुपस्थित रहने के लिए 5 दिन के वेतन के बराबर 500 रूपये + जीएसटी दंड के रूप में जमा करना होगा।
- इसके अलावा विशेष परिस्थितियों में मुख्य प्रबंधक द्वारा पूर्व लिखित सूचना के आधार पर बस सारथी को अधिकतम 10 दिन का अवकाश दिया जा सकेगा।
- इन अवकाश दिनों में बस सारथी को कोई वेतन नहीं दिया जाएगा।
Rajasthan Bus Sarathi Salary
राजस्थान रोडवेज बस सारथी भर्ती के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को हर महीने 10000 किलोमीटर ड्राइविंग का लक्ष्य पूरा करने पर 13000 रूपये का मासिक वेतन दिया जाएगा। वहीं, एक महीने में 10000 किलोमीटर से अधिक ड्राइविंग करने पर प्रत्येक 1 किलोमीटर के आधार पर 1.5 रूपये का अतिरिक्त बोनस भी दिया जाएगा। यह बोनस अतिरिक्त लाभ राशि का अधिकतम 25% तक रखा जा सकता है।
Read Also – राजस्थान आगामी भर्ती के 1 लाख पदों पर अधिसूचना, जानें विभागवार आवेदन की तारीखें
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Ke Liye Apply Kaise Karen
राजस्थान बस सारथी चालक और कंडक्टर भर्ती के लिए अभ्यर्थी ऑफलाइन मोड में फॉर्म जमा कर सकेंगे। बस चालक या कंडक्टर पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी निम्नलिखित चरणो का पालन कर सकते है।
- चरण: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए बस सारथी आवेदन फॉर्म को सेव करें।
- चरण: 2 अब आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट निकलवा कर इसमें आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता जानकारी विवरण भरें।
- चरण: 3 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की स्व-सत्यापित छायाप्रति निकलवा कर फॉर्म के साथ अटैच करें।
- चरण: 4 निर्धारित स्थान पर फोटो लगाकर लगाए और तय स्थान पर हस्ताक्षर भी करें।
- चरण: 5 इसके बाद गैर-न्यायिक स्टाम्प पर लिखा हुआ अंडरटेकिंग फॉर्म आवेदन पत्र के साथ संलग्न करें।
- चरण: 6 अब भरे गए आवेदन फॉर्म को लिफाफे में बंद करके इस पर नोटिफिकेशन नंबर और पद का नाम लिखें।
- चरण: 7 इसके बाद इसे अपने निकटतम निर्धारित बस डिपो पर जमा करवा दें।
Rajasthan Bus Sarathi Bharti 2025 Apply
Bus Sarthi Notification PDF | Coming Soon |
Bus Sarathi Application Form | Coming Soon |
Official Website | Click Here |
Rajasthan Bus Sarathi Vacancy 2025 – FAQ,s
राजस्थान बस सारथी भर्ती के लिए योग्यता क्या है?
मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं पास महिला पुरुष उम्मीदवार Rajasthan Bus Sarathi Recruitment के लिए आवेदन कर सकते हैं।
राजस्थान बस सारथी योजना भर्ती 2025 में कब निकलेगी?
राजस्थान राज्य में Rajasthan Bus Sarathi Vacancy का आयोजन फरवरी 2025 से शुरू किया जा सकता है।