WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Librarian Vacancy 2025: रेलवे लाइब्रेरियन भर्ती के लिए 1036 पदों पर आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी

Railway Librarian Vacancy 2025: यदि आप भी रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत लाईब्रेरियन सहित अलग – अलग पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) द्धारा रेलवे लाईब्रेरियन रिक्रूटमेंट 2024 नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करने का भरसक प्रयास किया जाएगा।

दूसरी तरफ आपको बता दें कि, आरआरबी लाईब्रेरियन भर्ती 2025 के तहत रिक्त कुल 1,036 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसके लिए आप सभी आवेदक 07 जनवरी 2025 से लेकर 06 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन मोड मे अप्लाई कर सकते है।

Railway Librarian Vacancy 2025
Railway Librarian Vacancy 2025

वहीं आर्टिकल के अन्त में, आपको सैलरी चार्ट, आयु सीमा की जानकारी, चयन प्रक्रिया, आवेदन प्रक्रिया सहित अन्य सभी मुख्य बिंदुओं की जानकारी प्रदान की जाएगी जिसके लिए आपको हमारे साथ अन्त तक बने रहना होगा।

Read Also – आई.टी.बी.पी हिंदी ट्रांसलेटर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी 142400 रुपए महीना मिलेगा वेतन

Important Dates of Railway Librarian Notification 2025

रेलवे लाईब्रेरियन वैकेंसी 2025 के तहत भर्ती संबंधी महत्वपूर्ण कार्यक्रम कुछ इस प्रकार से हैे –

  • शॉर्ट नोटिस जारी किया गया – 16 दिसम्बर, 2024
  • भर्ती विज्ञापन को जारी किया जाएगा – 21 दिसम्बर, 2024
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया जाएगा – 07 जनवरी, 2025
  • ऑनलाइन अप्लाई करने की लास्ट डेट – 06 फरवरी, 2025
  • प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा – जल्द ही सूचित किया जाएगा और
  • भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जाएगा – जल्द ही सूचित किया जाएगा आदि।

Required Fee Details of Railway Librarian Vacancy 2025

रेलवे लाईब्रेरियन वैकेंसी 2025 के तहत अप्लाई करने के लिए आवेदको को अपने वर्ग के अनुसार, आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • General/ OBC/ EWS – ₹ 500 रुपय
  • SC/ ST/ Ex-Servicemen/ PwBD/ Women – ₹ 250 रुपय
  • आवेदन शुल्क भुगतान का माध्यम – ऑनलाइन

Post Wise Vacancy Details of Railway Librarian Recruitment 2025

रेलवे लाईब्रेरियन भर्ती के तहत जिस पद पर जितनी भर्ती की जाएगी उसका पूरा विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Post Graduate Teacher (PGT) : 187
  • Scientific Supervisor (Ergonomics and Training) : 03
  • Trained Graduate Teacher (TGT) : 338
  • Chief Law Assistant : 54
  • Public Prosecutor : 20
  • Physical Training Instructor (English Medium) : 07
  • Scientific Assistant/Training : 12
  • Junior Translator (Hindi) : 59
  • Senior Publicity Inspector : 10
  • Staff and Welfare Inspector : 03
  • Librarian : 188
  • Music Teacher (Female) : 18
  • Primary Railway Teacher (PRT) : 02
  • Assistant Teacher (Female) (Junior School) 130
  • Laboratory Assistant/School : 03 और
  • Lab Assistant Grade III (chemist and metallurgist) : 02
  • रिक्त कुल पद – 1,036 पद

Post Wise Required Qualification Details of Railway Librarian Vacancy 2025

रेलवे लाईब्रेरियन भर्ती के तहत अलग – अलग पदों पर भर्ती हेतु अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी यहां पर दी जा रही है जो कि, इस प्रकार से हैं –

Post Graduate Teacher (PGT)

  • संबंधित विषय या सब्जेक्ट मे  पीजी + बी.एड.

Scientific Supervisor (Ergonomics & Training)

  • एर्गोनॉमिक्स क्षेत्र में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/ विज्ञान/ प्रौद्योगिकी में डिग्री।

Trained Graduate Teacher (TGT)

  • ग्रेजुऐशन, बी.एड और सीटीईटी उत्तीर्ण।

Chief Law Assistant

  • संबंधित कानूनी अनुभव के साथ कानून (LLB) की डिग्री।

Public Prosecutor

  • संबंधित कानून और अभियोजन में प्रासंगिक अनुभव के साथ कानून (LLB) की डिग्री।

Physical Training Instructor (English Medium)

  • शारीरिक शिक्षा (PT) में स्नातक या बी.पी.एड. उत्तीर्ण।

Scientific Assistant/Training

  • संबंधित क्षेत्र से संबंधित विज्ञान/इंजीनियरिंग में डिग्री या डिप्लोमा।

Junior Translator (Hindi)

  • अंग्रेजी/हिंदी में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG)

Senior Publicity Inspector

  • स्नातक + जनसंपर्क/ विज्ञापन/ पत्रकारिता/जनसंचार में डिप्लोमा।

Staff and Welfare Inspector

  • श्रम या समाज कल्याण या श्रम कानून या एमबीबी प्रणाली में डिप्लोमा/एलएलबी/पीजी

Librarian

  • लाइब्रेरी साइंस में स्नातक या मास्टर डिग्री

Music Teacher (Female)

  • संगीत में स्नातक उत्तीर्ण

Primary Railway Teacher (PRT)

  • प्रारंभिक शिक्षा में डिप्लोमा (D.El.Ed) के साथ स्नातक की डिग्री

Assistant Teacher (Female) (Junior School)

  • शिक्षा में प्रासंगिक डिग्री/डिप्लोमा (आमतौर पर ऐसे पदों के लिए जो आवश्यक)

Laboratory Assistant/School

  • विज्ञान विषय के साथ 12वीं पास + 1 वर्ष का अनुभव।

Lab Assistant Grade III (chemist and metallurgist)

  • विज्ञान विषय से 12वीं + डीएमएलटी (मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा)।

Post Wise Age Limit Details of Railway Librarian Job 2025

अब यहां पर आपको पदवार, अनिवार्य आयु सीमा की जानकारी प्रदान की जा रही है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Post Graduate Teacher (PGT) : 18 – 48
  • Scientific Supervisor (Ergonomics and Training) : 18 – 38
  • Trained Graduate Teacher (TGT) : 18 – 48
  • Chief Law Assistant : 18 – 43
  • Public Prosecutor : 18–35
  • Physical Training Instructor (English Medium) : 18–48
  • Scientific Assistant/Training : 18–38
  • Junior Translator (Hindi) : 18–36
  • Senior Publicity Inspector : 18–36
  • Staff and Welfare Inspector : 18–33
  • Librarian : 18–33
  • Music Teacher (Female) : 18–48
  • Primary Railway Teacher (PRT) : 18–48 Assistant Teacher (Female) (Junior School) 18–45
  • Laboratory Assistant/School : 18–48 और
  • Lab Assistant Grade III (chemist and metallurgist) : 18–33 आदि।

Required Documents Lists of Railway Librarian Vacancy 2025

रेलवे लाईब्रेरियन वैकेंसी 2025 के तहत मांगे जाने वाले दस्तावेजों के तहत जिन दस्तावेजों को आपको पहले ही तैयार करके रखना होगा वो इस प्रकार से हैंं – आवेदक का आधार कार्ड, 10वीं / 12वीं मार्कशीट, ग्रेजुऐशन की मार्कशीट, पोस्ट ग्रेजुऐशन की मार्कशीट, LLB Degree, पद के अनुसार मांगे जाने वाले अन्य डॉक्यूमेंट्स, पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।

Post Wise Salary Chart of Railway Librarian Bharti 2025

अब इस भर्ती के तहत अलग – अलग पदो पर भर्ती के बाद मिलने वाली सैलरी का विवरण अर्थात् सैलरी चार्ट कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Laboratory Assistant/School- Rs.25500/-
  • Lab Assistant Grade III (Chemist and Metallurgist) – Rs.19900/-
  • Post Graduate Teachers of Different Subjects – Rs.47600/-
  • Scientific Supervisor (Ergonomics and Training) – Rs.44900/-
  • Trained Graduate Teachers of different subjects – Rs.44900/-
  • Chief Law Assistant – Rs.44900/-
  • Public Prosecutor – Rs.44900/-
  • Physical Training Instructor (English Medium) – Rs.44900/-
  • Scientific Assistant/Training – Rs. 35400/-
  • Junior Translator/Hindi – Rs.35400/-
  • Senior Publicity Inspector – Rs.35400/-
  • Staff and Welfare Inspector – Rs.35400/-
  • Librarian – Rs.35400/-
  • Music Teacher (Female) – Rs.35400/-
  • Primary Railway Teacher of different subjects – Rs.35400/-
  • Assistant Teacher (Female) (Junior School) – Rs.35400/-

Selection Process of Railway Librarian Recruitment 2025

रेलवे लाईब्रेरियन रिक्रूटमेंट 2025 के तहत आवेदन करने वाले आवेदको का चयन इन बिंदुओं के तहत किया जाएगा –

  • लिखित परीक्षा,
  • स्किल व टाईपिंग टेस्ट,
  • दस्तावेज सत्यापन और
  • मेडिकल टेस्ट आदि।

How To Apply Online In Railway Librarian Vacancy 2025

रेलवे लाईब्रेरियन वैकेंसी 2025 के तहत रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए गये Apply Link पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन पेज खुल जाएगा जहां पर आपको ना केवल अपना नया अकाउंट बनाकर लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त करना होगा बल्कि पोर्टल मे लॉगिन करके एप्लीकेशन फॉर्म को भरते हुए सभी मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और अन्त में, आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करते हुए सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके एप्लीकेशन स्लीप का प्रिंट निकाल लेना होगा आदि।

सारांश

लेख मे आप सभी उम्मीदवारो को ना केवल Railway Librarian Vacancy 2025 के बारे मे बताया बल्कि आपको स्टेप बाय स्टेप करके रेलवे लाईब्रेरियन भर्ती 2025 मे आवेदन करने की पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई ताकि आप बिना किसी समस्या के भर्ती मे अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

डायरेक्ट लिंक्स

  • ऑनलाइन अप्लाई करें – ( आवेदन लिंक 07 जनवरी, 2025 से सक्रिय किया जाएगा )
  • भर्ती विज्ञापन को डाउनलोड करें -( लिंक 07 जनवरी, 2025 से सक्रिय किया जाएगा )
  • शॉर्ट नोटिस डाउनलोड करें – यहां पर क्लिक करें
  • ऑफिशिय वेबसाइट – यहां पर क्लिक करें
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment