WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Railway Jobs For 10th Pass 2024: रेलवे में 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए बम्पर पदों पर भर्तियां, आवेदन 23 अक्टूबर तक

Railway Jobs For 10th Pass 2024:  रेलवे भर्ती सेल द्वारा इंडियन रेलवे के विभिन्न Zones में बंपर भर्तियां निकाली गई है और इन भर्तियों मे अप्लाई करने के लिए कोई भी दसवीं / 10वीं पास महिला और पुरुष अभ्यर्थी, अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन फॉर्म, ऑनलाइन मोड मे आमंत्रित किए गए हैं। अभ्यर्थियों को Zone Wise ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकतर सबमिट करना होगा और प्रिंट ले लेना होगा।

आर.आर.सी अर्थात् रेलवे रिक्रूटमेंट सेल द्वारा दसवीं पास रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 का आयोजन ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे प्रयागराज और वेस्ट रेलवे मुंबई में डायरेक्ट भर्ती के लिए किया जा रहा हैं। इन भर्तियों का आयोजन कुल 9,860 रिक्त पदों पर योग्य अभ्यर्थियों की भर्ती के लिए किया जा रहा है। रेलवे अप्रेंटिस वैकेंसी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन अलग-अलग समय पर जारी करके आवेदन मांगे गए है।

Railway Jobs For 10th Pass 2024
Railway Jobs For 10th Pass 2024

ऐसे में विभिन्न जॉन की नियुक्तियो के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट भी अलग-अलग तय की गई है। वहीं Zone Wise, लास्ट डेट 23 अक्टूबर 2024 तक अभ्यर्थी अप्रेंटिस की पोस्ट पर भर्ती के लिए ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। रेलवे अप्रेंटिस 10वीं पास भर्ती 2024 में ऑनलाइन आवेदन करने की विस्तृत जानकारी सहित Zone Wise Direct Online Apply Link नीचे दिया गया है।

Railway Jobs For 10th Pass 2024 – Overview

Name of the CellRailway Recruitment Cell (RRC) (ER/NCR/WR)
Name of the ArticleRailway Jobs For 10th Pass 2024
Name of the PostApprentice In Various Railway Zones
No of Vacancies9,860 Vacancies
Mode of ApplicationOnline
Last Date of Online Application
  • ER Apprentice – 23rd Oct, 2024
  • NCR Apprentice – 15th Oct, 2024
  • WR Apprentice – 22nd Oct, 2024
Job LocationZone Wise
Apprentice SalaryRs.7,000- 15,000/-
Type of ArticleSarkari Naukari

 Railway Jobs For 10th Pass 2024 Notification

RRC द्वारा ईस्टर्न रेलवे कोलकाता, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, प्रयागराज और वेस्ट रेलवे, मुंबई में कुल 9,860 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए है। इन भर्तियों में 10वीं पास देश के किसी भी राज्य से योग्य अभ्यर्थी आवेदन जमा कर सकते है। अप्लाई करने की लास्ट डेट अलग – अलग जॉन्स के अनुसार 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है। आरआरसी अप्रेंटिस वैकेंसी 2024 में अप्लाई करने की जानकारी एवं अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है।

इन सभी भर्तियों के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन बिना किसी लिखित परीक्षा के उनकी शैेक्षणिक योग्यता व अंको के आधार पर किया जाएगा। फाईनल सलेक्शन के बाद अभ्यर्थियों को कम से कम ₹7,000 रूपये से ₹15,000 रूपये तक की मासिक सैलरी दी जायेगी। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को तीनों जॉन्स में अलग-अलग ट्रेड के अनुसार भर्ती की जायेगी, जिसमें मैकेनिक डीजल, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, बढ़ई, टर्नर, गैस वेल्डर, उपकरण मैकेनिक और पेंटर सहित विभिन्न स्तरीय ट्रेड के पोस्ट्स शामिल है।

Read Also – यूकेपीएएससी ग्रुप सी मेट, सुपरवाइजर सहित बम्पर भर्तियां योग्यता केवल 12वीं पास

Railway Vacancies For 10th Pass 2024 –  Last Date

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन सितंबर 2024 की विभिन्न तारीखों पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी पश्चिम रेलवे (WR) मुंबई अप्रेंटिस जॉब के लिए लास्ट डेट 22 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते है और वहीं पूर्वी रेलवे (ER), कोलकाता के लिए 23 अक्टूबर 2024 तक व उत्तर मध्य रेलवे (NCR), प्रयागराज के लिए 15 अक्टूबर, 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

कार्यक्रमतिथियां
RRC WR Apprentice Last Date22 अक्टूबर, 2024
RRC NCR Apprentice Last Date15 अक्टूबर, 2024
RRC ER Apprentice Last Date23 अक्टूबर, 2024

Railway Bharti For 10th Pass 2024 – Post Details

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती के लिए जोन वाइज, तीन जॉन के लिए कुल 9,860 पदों पर आवेदन मांगे गए है। जिसमे Western Railway Mumbai 10th Pass Apprentice Vacancy के लिए 5,066 पद, उत्तर मध्य रेलवे (NCR), प्रयागराज के लिए 1,679 पद और पूर्वी रेलवे (ER), कोलकाता के लिए 3,115 पद निर्धारित किए गए है। इन रेलवे रीजन में शामिल विभिन्न ट्रेड के तहत पोस्ट्स की डिटेल्स कुछ इस प्रकार से हैं –

  • AC Mechanic
  • Apprentice Food Production (Cookery)
  • Apprentice Food Production (General)
  • Apprentice Food Production (Vegetarian)
  • Architectural Assistant
  • Assistant Front Office Manager
  • Blacksmith (Foundryman)
  • Book Binder
  • Cable jointer
  • Carpenter
  • Computer and Peripherals Hardware Repair and Maintenance Mechanic
  • Computer Networking Technician
  • Computer Operator and Programming Assistant
  • Dental Laboratory Technician
  • Diesel Mechanic
  • Digital Photographer
  • Draftsman (civil)
  • Draftsman (Mechanical)
  • Electrician
  • Electronics Mechanic
  • Fitter
  • Florist & Landscaping
  • Health sanitary inspector
  • Horticulture Assistant
  • Housekeeper (Hospital)
  • House keeper (Institution)
  • Information & Communication technology System Maintenance
  • Machinist
  • Mason (Building & Constructor)
  • Material Handling Equipment Mechanic Cum Operator
  • Mechanical (Refrigeration & Air Condition)
  • Mechanical (Electrical Domestic Appliances)
  • Mechanical (Motor Vehicle)
  • Mechanical (Tractor)
  • Mechanic-Cum-Operator Electronics Communication System
  • Medical Laboratory Technician (Pathology)
  • Medical Laboratory Technician (Radiology)
  • Multimedia and Web Page Designer
  • Painter (General)
  • PLUMBER
  • Pump Operator Cum Mechanic
  • Receptionist / Hotel Clerk / Front Office Assistant
  • Secretarial Assistant
  • Sewing Technology (Cutting & Tailoring)/Tailor (Gen)
  • Stenographer (English)
  • Stenographer (Hindi)
  • Surveyor
  • Turner
  • Welding (Gas and Electric) और
  • Wireman आदि।
  • रिक्त कुल पद – 9,860 पद

Railway Naukari For 10th Pass 2024 Application Fees

रेलवे अप्रेंटिस भर्ती 2024 में सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदको के लिए ₹100 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और सभी वर्गो की महिला अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया नि:शुल्क रखी गई है।

वर्गआवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग, अन्य पिछड़ा वर्ग और ईडब्ल्यूएस वर्ग₹ 100 रुपय
अनूसूचित जाति, अनूसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूबीडी और सभी वर्गो की महिला अभ्यर्थियों के लिए₹ 0 रुपय

Railway Bharti For 10th Pass 2024 – Qualification

10वीं पास रेलवे नौकरी 2024 के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं / मैट्रिक पास कोई भी महिला और पुरुष अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते है व ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सभी राज्यों के आवेदको को पात्र माना गया है और इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पास संबंधित ट्रेड में ITI / Diploma होना चाहिए।

Railway Recruitments For 10th Pass 2024 – Age Limit

रेलवे दसवीं पास जॉब 2024 के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम आयु सीमा 15 साल रखी गई हैं जबकि अधिकतम आयु सीमा 24 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना आवेदन की अंतिम तिथियों के आधार पर की जाएगी और सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

Railway Vacancies For 10th – Pass Salary

रेलवे दसवीं पास जॉब के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को हर महिने कम से कम ₹ 7,000 रूपये से ₹ 15,000 रूपये तक की मंथली सैलरी दी जायेगी।

10वीं पास रेलवे नौकरी 2024 – Selection Process

रेलवे मे सरकारी नौकरी के लिए अभ्यर्थियों का सेलेक्शन कक्षा 10वीं में और ITI में प्राप्त अधिकतम अंको के आधार पर किया जाएगा और इसके बाद दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के बाद अंतिम भर्ती दी जाएगी।

Railway Vacancy For 10th Pass 2024 – Document

RRC Apprentice Online Apply करने के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक अभ्यर्थी आधार कार्ड
  • 10वीं मार्कशीट व सर्टिफिकेट,
  • आई.टी.आई डिप्लोमा
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • इमेल आई.डी और
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान इत्यादि।

How To Apply Online In Railway Jobs For 10th Pass 2024

रेलवे दसवीं पास जॉब 2024 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थी दी गई स्टेप बाय स्टेप फॉलो  करके अप्लाई कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Railway Jobs For 10th Pass 2024 मे ऑफिशियल वेबसाइट के होम – पेज पर आना होगा,
  • डैशबोर्ड पर आने के “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको “Click Here to Select Trade” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • अब पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक विस्तृत जानकारी दर्ज करते हुए ओटीपी सत्यापन करके “Submit” पर क्लिक करना होगा,
  • सफलतापूर्वक पोर्टल पर पंजीकरण करने के बाद आपको “Click Here to Login” पर क्लिक करें, इसके बाद यूजर नेम और पासवर्ड दर्ज करके “Login” करना होगा,
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई पर्सनल और शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धित जानकारी दर्ज करें।
  • साथ ही साथ आपको आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, आपको निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके “Submit” पर क्लिक करना होगा और भविष्य में उपयोग के लिए रेलवे अप्रैंटिश ऑनलाइन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Railway Jobs For 10th Pass 2024 – Apply Links

RRC WR Apprentice ApplyClick Here
RRC ER Apprentice ApplyClick Here
RRC NCR Apprentice ApplyClick Here
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here

Railway Jobs For 10th Pass 2024 – FAQ’s

इंडियन रेलवे 10वीं पास जॉब्स 2024 की अन्तिम तिथि क्या है?

रेलवे जॉब फॉर 10थ जॉब्स के लिए अभ्यर्थी रीजन वाइज लास्ट डेट 15 अक्टूबर, 22 अक्टूबर और 23 अक्टूबर, 2024 तक आवेदन जमा कर सकते है।

रेलवे 10वीं पास नौकरी 2024 में कितनी सैलरी मिलेगी?

रेलवे 10वीं पास नौकरी 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम ₹ 7,000 रूपये से ₹15,000 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment