WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Police Vacancy 2024: 1360 पदों पर पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने का मौका, योग्यता 10वीं पास

Police Vacancy 2024: राज्य चयन बोर्ड पुलिस विभाग द्वारा 16 बटालियन में खाली पदों को भरने के लिए नई पुलिस कांस्टेबल भर्ती निकाली गई है, इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 22 सितंबर 2024 को जारी किया गया है यह भर्ती 1360 पदों पर निकाली गई है जिसमे श्रेणीवार और बटालियन अनुसार पद संख्या निर्धारित की गई है।

कांस्टेबल भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, सबसे अच्छी बात यह है कि इस भर्ती में शैक्षणिक योग्यता केवल दसवीं पास रखी गई है ऐसे में 10वीं पास अभ्यर्थी पुलिस डिपार्टमेंट में सरकारी जॉब पाने के अपने सपने को अब पूरा कर सकते हैं। पुलिस वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू की गई है।

Police Bharti 2024
Police Vacancy 2024

आपको बताना चाहेंगे की यह पुलिस जॉब ओडिशा राज्य में निकाली गई है इसके लिए आवेदन करने का अंतिम अवसर 13 अक्टूबर 2024 तक दिया गया है। जो भी इस भर्ती में शामिल होना चाहते है वह घर बैठे आईने माध्यम से Odisha Police Online Form जमा कर सकते है।

Police Vacancy 2024 Overview

Recruitment AuthorityState Selection Board (SSB), Odisha Police, Cuttack
Name Of PostPolice Constable
No Of Vacancies1360
Last Date13 Oct 2024
Apply ModeOnline
Job LocationOdisha
CategoryPolice Jobs
Odisha Police SalaryRs.21,700- 69,100/-

Police Recruitment 2024 Post Details

ओडिशा पुलिस भर्ती 2024 में 1360 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है जिसमे के लिए किया जा रहा है, जिसमें 16 बटालियन के लिए अलग अलग पद संख्या रखी गई है। इस भर्ती में जनरल श्रेणी के लिए 915 पद, एसईबीसी श्रेणी के लिए 06 पद, एससी के लिए 189 पद और एसटी के लिए 250 पद निर्धारित किए गए है।

BattalionVacancies
OSAP 5th Bn., Baripada123
OSAP 6th Bn., Cuttack118
OSAP 7th Bn., Bhubaneswar113
OSAP 8th Bn., Chhatrapur170
OSAP 1st Bn., Dhenkanal99
OSAP 3rd Bn., Koraput101
OSAP 4th Bn., Rourkela150
Spl. Security Bn., Bhubaneswar52
OSAP 3rd SS Bn., Gajapati41
7th SIR Bn., Koraput09
8th SIR Bn., Bhanjanagar51
OSAP 4th SS Bn., Malkanagiri95
1st IR Bn., Koraput26
2nd IR Bn., Rayagada35
3rd IR Bn., Jajpur81
9th SIR Bn., Kalahandi96
Grand Total 1360 Posts

Police Vacancy 2024 Notification

राज्य चयन बोर्ड ओडिशा पुलिस विभाग कटक ने 1360 पदों पर योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से आवेदन आमंत्रित किए है। इस भर्ती के लिए बटालियन अनुसार उम्मीदवार फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर 2024 तक कभी भी Online Apply कर सकते हैं, Odisha Police Online Apply प्रक्रिया के बारे में जानने के लिए कृपया इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

Police Vacancy 2024 Notification

ओडिशा कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदकों का न्यूनतम कक्षा 10वीं पास होना आवश्यक है लेकिन इसके अतिरिक्त आवेदकों को किसी भी डिग्री या डिप्लोमा की अनिवार्यता नहीं है। पुलिस की सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को लिखित परीक्षा के साथ ही शारीरिक दक्षता परीक्षण और ड्राइविंग परीक्षण में सफलता प्राप्त करनी होगी। इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसके लिए अभ्यर्थियों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।

Police Vacancy 2024 Last Date

पुलिस भर्ती 2024 के लिए राज्य चयन बोर्ड द्वारा नोटिफिकेशन 22 सितंबर को जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 सितंबर 2024 से आमंत्रित किए गए है। उम्मीदवार आवेदन की लास्ट डेट 13 अक्टूबर 2024 तक कभी भी कांस्टेबल ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते है। इसके बाद अभ्यर्थियों को 16 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने का मौका दिया गया है।

Police Vacancy 2024 Qualification

पुलिस भर्ती 2024 ओडिशा की लिखित परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदक उम्मीदवार ओडिशा के माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण होने चाहिए। इस भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को किसी अन्य डिग्री डिप्लोमा की आवश्यकता नहीं है लेकिन वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

Police Vacancy 2024 Age Limit

पुलिस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष रखी गई है। आवेदकों की उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित श्रेणियो के महिला और पुरुष आवेदकों को सरकारी नियम अनुसार ऊपरी आयु में छूट दी गई है।

Police Vacancy 2024 Application Fees

ओडिशा कांस्टेबल भर्ती 2024 के लिए कोई भी महिला पुरुष बिना शुल्क दिए फॉर्म जमा कर सकते हैं, दरअसल इस भर्ती के लिए चयन बोर्ड द्वारा ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क रखी गई है।

Police Vacancy 2024 Document

पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की मार्कशीट
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • जाति प्रमाणपत्र (If Applicable)
  • NCC सर्टिफिकेट (If Applicable)
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Police Vacancy 2024 Selection Process

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 के लिए अभ्यर्थियों का सलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षण (PST/PET), ड्राइविंग टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Written Exam (100 Marks)
  • Physical Test
  • Driving Test (05 Marks)
  • Document Verification
  • Medical Test

Police Exam Pattern 2024

  • Odisha Police Constable Exam Date 2024 की घोषणा अलग से जारी की जाएगी।
  • इस भर्ती में लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी।
  • पेपर करने के लिए 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • लिखित परीक्षा में अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, रीजनिंग, बेसिक कंप्यूटर ज्ञान, ओडिया जनरल नॉलेज विषयों से सवाल पूछे जाएंगे।
  • गलत उत्तर देने की स्थिति में 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।

Police Constable Salary

ओडिशा पुलिस कांस्टेबल रिक्रूटमेंट 2024 के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे मैट्रिक्स लेवल 5 के आधार पर 21700 रूपये से 69100 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

Read Also – 10वीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा वेस्टर्न रेलवे में निकली 5066 पदों पर भर्ती

How to Apply for Police Vacancy 2024

इस भर्ती में ऑनलाइन फॉर्म लगाने के लिए उम्मीदवार निम्न चरणों को फॉलो कर सकते है।

  • चरण: 1 सर्वप्रथम इस भर्ती के सरकारी जॉब पोर्टल www.odishapolice.gov.in पर जाएं।
  • चरण: 2 मुख्य पेज पर “Recruitment for Sepoy / Constable in Battalion” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • चरण: 3 इसके बाद नए पेज में आप “New Registration” के बटन पर क्लिक करें।
  • चरण: 4 छोटे से बॉक्स पर टैब करके “Click here to Proceed” पर क्लिक करें।
  • चरण: 5 अब पंजीकरण फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए Submit पर क्लिक कर दें।
  • चरण: 6 अगले चरण में आप एप्लीकेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड की सहायता से पोर्टल में Login करें।
  • चरण: 7 इतना करने के बाद Police Online Form खुल जाएगा, जिसमे आप व्यक्तिगत, शैक्षणिक और अन्य आवश्यक विवरण भरें।
  • चरण: 8 कांस्टेबल पद के लिए सभी आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करते हुए आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • चरण: 9 इसके बाद आप पासपोर्ट साइज की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें, फिर Submit पर क्लिक कर दें।

Police Vacancy 2024 Apply Online

Police Constable Notification PDFClick Here
Police Apply Online Click Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

Police Bharti 2024 – FAQ,s

पुलिस भर्ती 2024 में फॉर्म लगाने की लास्ट डेट कब है?

Odisha Police Job के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर 2024 से अंतिम तारीख 13 अक्टूबर 2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है।

पुलिस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या हैं?

Constable Sarkari Naukri के लिए कोई भी 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment