WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 PDF Download: राजस्थान पशु परिचारक नया सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी, यहां से करें डाउनलोड

Pashu Paricharak New Syllabus 2024: पशु परिचर नया सिलेबस अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 9 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है। अब इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी Pashu Paricharak Detailed Syllabus के आधार अपनी तैयारी शुरू कर सकते है। बेहतर तैयारी करने के लिए अभी भी अभ्यर्थियों के पास लगभग 3 महीने का समय बाकी है।

किसी भी सरकारी नौकरी में सलेक्शन पाने के लिए हमेशा सिलेबस के आधार पर तैयारी शुरू करना बहुत जरूरी है साथ ही अभ्यर्थियों को एग्जाम पैटर्न को समझना भी अनिवार्य है। राजस्थान की पशु परिचर भर्ती का आयोजन 5934 पदों पर किया जा रहा है। पशु परिचर भर्ती के लिए 19 लाख 80 हजार 764 युवाओं द्वारा फॉर्म लगाए गए है। Pashu Paricharak Exam 2024 का आयोजन 15, 16, 17 और 18 दिसंबर को किया जा रहा है।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024
Pashu Paricharak New Syllabus 2024

यह परीक्षा लगातार 4 दिन तक अलग अलग पारियों में आयोजित की जाएगी। लाखों परीक्षार्थियों की भीड़ में अच्छा स्कोर बनाकर सफलता हासिल करने के लिए आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को समझते हुए तैयारी शुरू करनी चाहिए। यदि आप आसानी से पशु परिचारक एग्जाम पैटर्न को समझना चाहते है तो Pashu Paricharak Previous Year क्वेश्चन पेपर भी हल कर सकते है।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 Overview

Exam AuthorityRajasthan Staff Selection Board (RSMSSB)
Name Of ExamPashu Paricharak
No. Of Vacancies5934
Animal Attendant Exam Date 202415, 16, 17 & 18 Dec 2024
Mode Of ExamOffline
Negative Marking1/4
Pashu Paricharak Passing Marks40%
No. Of Marks150
CategoryRSMSSB Syllabus

Rajasthan Pashu Paricharak New Syllabus 2024

राजस्थान पशु परिचारक परीक्षा केवल एक पेपर के लिए आयोजित की जाएगी, परीक्षा का सिलेबस दो भागों में बांटा गया है जिसके पहले भाग सामान्य ज्ञान विषय शामिल है इसके वेटेज 70% अंकों का रखा गया है। जबकि दूसरे भाग में 30% अंकों का वेटेज रखा गया है इस भाग में भर्ती संबंधित प्रासंगिक विषय शामिल किया गया है। गलत उत्तर करने और प्रश्न नहीं आने पर गोला खाली छोड़ने पर 1/4 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा

अभ्यर्थियों को प्रश्न खाली छोड़ने के लिए पांचवां गोला भरना होगा। राजस्थान एनिमल अटेंडेंट परीक्षा 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 40% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है यह केवल योग्यता अंक है लेकिन अंतिम चयन हाईएस्ट Pashu Paricharak Cut Off Marks के आधार पर किया जाएगा। इस भर्ती के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 9 सितंबर 2024 को विस्तृत सिलेबस जारी कर दिया गया है।

Pashu Paricharak New Syllabus & Exam Pattern 2024

कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा पशु परिचारक भर्ती का विस्तृत सिलेबस 9 सितंबर 2024 को जारी कर दिया गया है अभ्यर्थी नीचे दिए गए सीधे लिंक की सहायता से Animal Attendant New Syllabus PDF और एग्जाम पैटर्न प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही एनिमल अटेंडेंट न्यू सिलेबस की विस्तृत जानकारी इस लेख में दी गई है अभ्यर्थियों को राजस्थान पशु परिचारक भर्ती का आयोजन कुल 150 अंकों के लिए किया जाएगा।

Rajasthan Animal Attendant Exam 2024 में पास होने के लिए उम्मीदवारों को 150 अंकों में से कम से कम 60 अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। लिखित परीक्षा में 10% से अधिक गोले खाली छोड़ने वाले युवाओं को परीक्षा से अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा। किसी भी परीक्षा में अच्छी रैंक हासिल करने के लिए नियमित अध्ययन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करना आवश्यक है।

Pashu Paricharak New Exam Pattern 2024

  • राजस्थान पशु परिचर नया एग्जाम पैटर्न 9 सितंबर को जारी कर दिया गया है।
  • परीक्षा का आयोजन 15, 16, 17 और 18 दिसंबर 2024 को चार दिन तक प्रतिदिन दो दो पारियों में किया जाएगा।
  • पशु परिचर परीक्षा ऑफलाइन आयोजित की जाएगी।
  • गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/4 अंकों का नकारामक अंकन किया जाएगा।
  • वहीं, 10% से एक भी गोला अधिक खाली छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा से बाहर कर दिया जाएगा।
  • पेपर करने के लिए अभ्यर्थियों 03 घण्टे का समय दिया जाएगा।
  • पशु परिचर परीक्षा में कुल 150 अंकों के 150 प्रश्न पूछे जाएंगे।
  • प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।
  • पशु परिचारक पेपर दो भागों में आएगा, जिसमे पहला पार्ट 70% अर्थात 105 प्रश्न का और दूसरा पार्ट 30% अर्थात 45 प्रश्न का होगा।
  • परीक्षार्थियों को राजस्थान पशु परिचारक एग्जाम में पास होने के लिए न्यूनतम 150 में से 60 अंक यानि 40% अंक प्राप्त करना आवश्यक है।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 in Hindi

राजस्थान एनिमल अटेंडेंट न्यू सिलेबस 2024 के विस्तृत विवरणों की जानकारी यहां टॉपिक अनुसार दी गई है। इसके पार्ट A में सेकेंडरी लेवल के जनरल नॉलेज पर आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार के 105 प्रश्न पूछे जाएंगे।

Part – A 105 अंक (70%) Geography

  • राजस्थान की स्थिति
  • राजस्थान का विस्तार
  • भौतिक विशेषताएं
  • भौतिक विभाजन
  • मृदा
  • प्राकृतिक वनस्पति
  • वन संरक्षण
  • जलवायु
  • जल संसाधन
  • अफवाह तंत्र एवं झीलें
  • प्रमुख सिंचाई परियोजनाएं
  • जनसंख्या – आकार
  • जनसंख्या वृद्धि
  • जनसंख्या वितरण
  • लिंगानुपात
  • साक्षरता
  • परिवहन
  • गंतव्य मार्ग इत्यादि।

History, Art and Culture of Rajasthan

  • मुख्य ऐतिहासिक घटनाएं
  • स्वतंत्रता आंदोलन
  • एकीकरण
  • महत्वपूर्ण व्यक्तित्व
  • भाषा एवं साहित्य
  • लोक संस्कृति एवं सामाजिक जीवन
  • वेशभूषा
  • वाद्य यंत्र
  • लोक देवता
  • लोक साहित्य
  • बोलियां
  • मेले एवं त्यौहार
  • आभूषण
  • लोक कला
  • स्थापत्य कला
  • लोक संगीत
  • नृत्य और नाट्यशालाएं
  • पर्यटन स्थल एवं स्मारक
  • ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक दृष्टि से प्रसिद्ध हस्तियां इत्यादि।

General Science

  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • धातु, अधातु और प्रमुख यौगिक
  • परावर्तन और प्रकाश के नियम
  • आनुवांशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानव शरीर: संरचना, अंग प्रणालियां
  • प्रमुख मानव रोग, कारण और निदान
  • अपशिष्ट प्रबंधन इत्यादि।

Major Current Events

  • खेल
  • राजनीति
  • अर्थव्यवस्था
  • सामाजिक
  • भौगोलिक
  • सांस्कृतिक
  • पारिस्थितिक
  • तकनीकी क्षेत्र इत्यादि संबंधित मुद्दे
    राज्य और राष्ट्रीय मुद्दे
    प्रसिद्ध व्यक्तित्व
  • राज्य, राष्ट्रीय कार्यक्रम और नीतियां इत्यादि।

Mathematic

  • एचसीएम और एलसीएम
  • औसत
  • लाभ-हानि
  • प्रतिशत
  • साधारण ब्याज
  • चक्रवृद्धि ब्याज
  • अनुपात-समानुपात इत्यादि।

Part – B 45 अंक (30%) Animal Husbandry

  • राज्य में पशुओं की प्रमुख देशी नस्लें
  • कृत्रिम गर्भाधान
  • बधिया करण
  • चारा और फसलें
  • दूध का दोहन
  • क्रॉस ब्रीडिंग
  • स्वच्छ दूध उत्पादन
  • पशु और मुर्गी प्रबंधन
  • जैविक अपशिष्टों का निपटान
  • संतुलित पशु चारा
  • पशुओं में आंतरिक और बाहरी कारक
  • चारा/चारागाह विकास
  • स्वस्थ और बीमार पशुओं की पहचान
  • पशुओं में स्तनपान अवधि
  • परजीवी रोग
  • पशुओं में टीकाकरण
  • पशुधन प्रसार
  • भेड़ और बकरियों का स्वास्थ्य कैलेंडर
  • बोझ ढोने वाले पशु
  • मांस
  • दूध और अंडे का उत्पादन और स्थान
  • प्रति व्यक्ति दूध, मांस, अंडे की उपलब्धता
  • प्रति पशु दूध की मात्रा
  • मवेशियों की उत्पादकता
  • ऊन काटना
  • देश और राज्य में ऊन
  • पशु खरीदते समय बरती जाने वाली सावधानियां
  • पशुओं की खाल और हड्डियों का उपयोग
  • पशुओं की उम्र का निर्धारण
  • पॉलिथीन से पशुओं/पर्यावरण को नुकसान
  • पशु बीमा
  • केंचुआ खाद
  • पशु मेले
  • पशुओं के गोबर और मूत्र का उचित निपटान
  • पशुपालन विभाग की प्रमुख योजनाएं
  • गौशाला प्रबंधन
  • पशु गणना
  • पशुधन उत्पादों का विपणन
  • डेयरी विकास गतिविधियां
  • स्वच्छता का महत्व इत्यादि।

अभ्यर्थियों को पशु परिचारक एग्जाम में सफलता पाने के लिए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न के आधार तैयारी शुरू करनी चाहिए। Rajasthan Animal Attendant New Syllabus 2024 PDF नीचे दी गई हैं।

Read Also – राजस्थान तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती की 30000 पदों पर विज्ञप्ति, आवेदन इस महीने में शुरू

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 PDF Download

राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस 2024 डाउनलोड करने के लिए यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो करते हुए इन्हें दोहराएं, जिससे की आप आसानी से एनिमल अटेंडेंट सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकेंगे।

  • चरण: 1 सबसे पहले आप अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • चरण: 2 होमपेज पर मेनू बार में “News Notifications” के ऑप्शन पर क्लिक करें।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 PDF Download

  • चरण: 3 अब आपके सामने विभिन्न भर्तियों के लिए जारी किए गए न्यूज नोटिफिकेशन का पेज खुलेगा।
  • चरण: 4 इस पेज में विभिन्न भर्तियों के न्यूज नोटिस की लिस्ट में आपको “Animal Attendant 2023 Amended Syllabus” पर क्लिक करना होगा।

Animal Attendant 2023 Amended Syllabus

  • चरण: 5 जैसे ही आप एनिमल अटेंडेंट 2023 संशोधित सिलेबस के ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपके सामने डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा, आपको “Download” पर क्लिक करना है।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 PDF

  • चरण: 6 इतना करते ही राजस्थान पशु परिचारक सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा।
  • इस प्रकार आप आसानी से Pashu Parichar New Syllabus PDF प्राप्त कर सकते है।

Pashu Paricharak New Syllabus 2024 Download

Animal Attendant New Syllabus PDFClick Here
Official Website Click Here

Pashu Paricharak Revised Syllabus 2024 – FAQ,s

राजस्थान पशु परिचारक नया सिलेबस 2024 डाउनलोड कैसे करें?

उम्मीदवार कर्मचारी चयन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, इसके होमपेज पर न्यूज नोटिफिकेशन अनुभाग में जाकर आसानी से Pashu Parichar Syllabus Download कर सकते है।

राजस्थान पशु परिचर का पेपर कितने नंबर का होगा?

Pashu Parichar Exam 2024 का आयोजन कुल 150 अंकों के लिए किया जाएगा, प्रत्येक प्रश्न के लिए 1 अंक निर्धारित किया गया है।

क्या राजस्थान पशु परिचर एग्जाम 2024 में नेगेटिव मार्किंग होगी?

हां, Animal Attendant Exam 2024 में गलत उत्तर करने और कोई भी गोला खाली छोड़ने पर 1/4 अंकों की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment