WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ONGC Apprentice Bharti 2024: 10वीं पास हेतु 2236 पदों पर ओएनजीसी अप्रैंटिश भर्ती का नोटिफिकेशन जारी योग्यता सिर्फ 10वीं पास

ONGC Apprentice Bharti 2024: OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED (ONGC) भारत की प्रमुख एनर्जी / ऊर्जा कंपनी जो कि, भारत के साथ ही विदेशों में तेल एवं गैस की खोज और उत्पादन में लगी एक ‘महारत्न’ केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र की उद्यम है, इन्होंने राष्ट्र / देश के लिए कौशल निर्माण में पहल करते हुए अपने Operational Areas के 25 कार्य केंद्रों में Apprentice की सीधी नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए है और ONGV Bharti 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना 4 अक्टूबर 2024 को ONGV पोर्टल पर जारी कर दी गई है।

ONGC Apprentice Bharti 2024 के लिए किसी भी राज्य के योग्य और इच्छुक महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिसके तहत यह भर्ती देश के विभिन्न राज्यों और बड़े-बड़े शहरों के कुल 25 कार्य केंद्रों पर निकाली गई है और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 5 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है तथा सभी इच्छुक अभ्यर्थी उम्मीदवार, इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ONGC Apprentice Online Form जमा कर सकते हैं।

ONGC Apprentice Bharti 2024
ONGC Apprentice Bharti 2024

ONGC Apprentice Bharti 2024 के लिए Official Notification को जारी कर दिया गया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 05 अक्टूबर 2024 से शुरू की जा रही है जिसमें आप 25 अक्टूबर, 2024 तकअ प्लाई कर पायेगे और इसके लिए आप सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार अप्रैंटिश वैकेंसी के लिए ONGC की आधिकारिक वेबसाइट ऑफिशियल नोटिफिकेशन को चेक व डाउनलोड करके भर्ती की पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Read Also – ITBP में 10वीं से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित विभिन्न भर्तियां

ONGC Apprentice Bharti 2024 – Overview

Name of the LtdOIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED
Name of the EngagementENGAGEMENT OF APPRENTICES UNDER THE APPRENTICES ACT, 1961
Article NameONGC Apprentice Bharti 2024
Type of ArticleLatest Job
Name of the PostApprentice
No of Vacancies2,236 Vacancies
Salary₹ 7,700 से लेकर ₹ 9,000 रुपय
Mode of ApplicationOnline
Application Starts From05th October, 2024
Last Date of Application?25th October, 2024

 ONGC Apprentice Bharti 2024 Notification

वे सभी अभ्यर्थी जो कि, OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED द्धारा “अप्रैंटिश” के रेिक्त पड़े पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, इन रिक्त पदों पर भर्ती हेतु ONGC द्धारा नई भर्ती निकालने हेतु भर्ती अधिसूचना जारी कर दिया गया है जिसमें हमारे सभी इच्छुक उम्मीदवार व आवेदक आसानी से अप्लाई  करके अलग – अलग अप्रैंटिश के रिक्त पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको ओएनजीसी अप्रैंटिश वैकेंसी 2024 के बारे मे बतायेगें।

साथ ही साथ हम, आपको इस लेख में, ONGC Apprentice Bharti 2024 मे आवेदन करने हेतु पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी भी प्रदान करेगे ताकि आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे बिना किसी समस्या के अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

इस भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसका डायेरक्ट लिंक व अप्लाई लिंक हम, आपको आर्टिकल मे प्रदान करेगें ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके भर्ती मे अप्लाई कर सके।

Read Also – आईटीबीपी में बिना परीक्षा निकली मेडिकल ऑफिसर के बम्पर पदों पर भर्ती

Dates & Events of ONGC Apprentice Bharti 2024

इस वैकेेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से हैं-

EventsDates
Notification Release On04.10.2024
Online Applications Starts From05.10.2024
Last Date of Online Application25.10.2024
Merit List & Final Result Will Release On?15.11.2024

ONGC Apprentice Bharti 2024 – Application Fees

भर्ती मे अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

श्रेणीआवेदन शुल्क
GEN/OBC/EWS (Male)Rs.0/-
SC/ST/PwBD/All FemaleRs.0/-

ONGC Apprentice Recruitment 2024 – Vacancy Details

इस वैकेंसी के तहत पोस्ट वाइज रिक्त पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

Name of the TradesNo of Vacancies
Various TradesNo of Trades
  • 40

No of Vacancies

  • 2,236
Total Vacancies2,236 Vacancies

Required Age Limit For ONGC Apprentice Bharti 2024

ओ.एन.जी.सी अप्रैंटिश रिक्रूटमेंट 2024 मे अप्लाई करने के लिए आयु सीमा संबंधी योग्यताओं को पूरा करन होगा जो कि, इस प्रकार से हैं

ITBP Medical Officer
  • कम से कम 18 साल
  • ज्यादा से ज्यादा 24 साल
  • आयु सीमा की गणना 25 अक्टूबर, 2024 के आधार पर की जायेगी।

ओएनजीसी अप्रैंटिश भर्ती 2024 – अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता चाहिए

अब हम, आपको इस भर्ती मे अप्लाई करने के लिए पदवार अनिवार्य योग्यता के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पद का नामअनिवार्य योग्यता
Library Assistant10वीं पास
Front Office Assistant12वीं पास
Accounts Executiveवाणिज्य में स्नातक पास
Store Keeper (Petroleum Products)स्नातक
Secretarial Assistantस्नातक
Data Entry Operatorस्नातक
Petroleum Executiveजियोलॉजी विषय के साथ स्नातक
Computer Operator & Programming Assistant (COPA)COPA ट्रेड में आईटीआई
Draughtsman (Civil)ड्राफ्ट्समैन सिविल ट्रेड में आईटीआई
Electricianइलेक्ट्रीशियन ट्रेड में आईटीआई
Electronics Mechanicइलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक में आईटीआई
Fitterफिटर में आईटीआई
Instrument Mechanicइंस्ट्रूमेंट मैकेनिक में आईटीआई
Fire Safety Technician (Oil & Gas)संबंधित ट्रेड में आईटीआई
Machinistमशीनिस्ट ट्रेड में आईटीआई
Mechanic Repair and Maintenance of Vehiclesमैकेनिक मोटर व्हीकल ट्रेड में आईटीआई
Mechanic Dieselडीजल मैकेनिक ट्रेड में आईटीआई
Medical Laboratory Technician (Cardiology)मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन में आईटीआई (Cardiology)
Medical Laboratory Technician (Pathology) मेडिकल लेबोरेटरी टेक्नीशियन में आईटीआई (Pathology)
Medical Laboratory Technician (Radiology)मेडिकल प्रयोगशाला तकनीशियन (रेडियोलॉजी) में आईटीआई
Mechanic Refrigeration & Air Conditioningट्रेड मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग में सर्टिफिकेट
Stenographer (English)स्टेनोग्राफी अंग्रेजी ट्रेड में आईटीआई
Surveyorसर्वेयर ट्रेड में आईटीआई
Welder (Gas & Electric)वेल्डर के ट्रेड में आईटीआई
Laboratory Assistant (Chemical Plant)बी.एससी. केमिस्ट्री
Executive (Human Resources)बीबीए डिग्री
Fire Safety Executiveबी.टेक/बी.एससी (अग्नि एवं सुरक्षा)
Computer Science Executive (Graduate)
Electrical Executive (Graduate)
Civil Executive (Graduate)
Electronics Executive (Graduate)
Instrumentation Executive (Graduate)
Mechanical Executive (Graduate)
इंजीनियरिंग के प्रासंगिक अनुशासन में डिग्री
Computer Science Executive (Diploma)
Electronics & Telecommunication Executive (Diploma)
Electrical Executive (Diploma)
Civil Executive (Diploma)
Electronics Executive (Diploma)
Instrumentation Executive (Diploma)
Mechanical Executive (Diploma)
इंजीनियरिंग के संबंधित विषयों में तीन साल का डिप्लोमा

ONGC Apprentice Vacancy 2024 – Selection Process

वे सभी अभ्यर्थी जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंक,
  • डॉक्यूमेंट्स वैरिफिकेशन और
  • मेडिकल टेस्ट आदि।

ONGC Apprentice Bharti 2024 – Documents

हमारे वे सभी युवा जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ दस्तावेजों / डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • ऐजुकेेशन सर्टिफिकेट ( डिग्री / डिप्लोमा / आई.टी.आई ),
  • स्नातक / स्नातकोत्तर मार्कसीट,
  • SSLC / SSC / Matric Certificate,
  • HSC Marksheet,
  • सामुदायिक प्रमाण पत्र ( पद के अनुसार यदि लागू हो तो )
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • हस्ताक्षर,
  • पैन कार्ड नंबर,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और
  • मेल आई.डी आदि।

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को आपको अप्लाई करने के लिए तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकें।

How To Apply Online In ONGC Apprentice Bharti 2024

वे सभी आवेदक व उम्मीदवार जो कि, इस ओ.एन.जी.सी अप्रैंटिश रिक्रूटमेंट 2024 मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • ONGC Apprentice Bharti 2024 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको  इसके के Official Website के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको “New Registration” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद योग्यता अनुसार आपके सामने नई वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा, डिप्लोमा/ग्रेजुएट अभ्यर्थी स्टूडेंट ऑप्शन पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन के लिए Student Register पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा करेंगें,
  • दूसरी तरफ इसी तरह ITI Trade वाले अभ्यर्थी उपर की ओर दिए गए Login/Register पर क्लिक करके Candidate ऑप्शन को सलेक्ट करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रैशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा सबमिट  के ऑप्शन पर क्लिक करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा,
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके पोर्टल मे लॉगिन  करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपको Recruitment के सेक्शन मे ही ONGC Apprentice Bharti 2024″ के आगे ही आपको Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की स्लीप मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  कर लेना होगा आदि।

बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है और नौैकरी प्राप्त कर सकते है।

सारांश

OIL AND NATURAL GAS CORPORATION LIMITED के तहत अलग – अलग अप्रैंटिश के पदों पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल ओएनजीसी अप्रैंटिश भर्ती 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप इस भर्ती मे जल्द से जल्द अप्लाई कर सकें और भर्ती के तहत अप्रैंटिश के अलग- अलग पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकें।

Direct Apply Link

Direct Link To Download Official NotificationClick Here
ONGC Apprentice Diploma/ Graduates/ Engineering CandidatesClick Here
ONGC Apprentice ITI Trade CandidatesClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s – ONGC Apprentice Bharti 2024

ओ.एन.जी.सी अप्रैंटिश वैकेंसी 2024 में अप्लाई करने के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन क्या चाहिए?

आप सभी युवा व आवेदक जो कि, ONGC Apprentice Bharti 2024 मे अप्लाई करना चाहते है वे कम से कम 10वीं पास होने चाहिए।

ONGC Apprentice Bharti 2024 मे अप्लाई करने की लास्ट डेट क्या है?

ओएनजीसी अप्रैंटिश रिक्रूटमेंट 2024 में आप 25 अक्टूबर, 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment