WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024: ITBP में 10वीं से 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए एएसआई, हेड कांस्टेबल सहित विभिन्न भर्तियां

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024: ITBP अर्थात् ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 की तरफ से नई बंपर भर्तियां निकाली गई है जिसके तहत आइटीबीपी द्वारा नया भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जिसके तहत ITBP द्धारा असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI), हेड कांस्टेबल (HC) और कांस्टेबल के रिक्त पदों पर नियुक्ति की जायेगी और इसीलिए आपको इस आर्टिकल में ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 की पूरी विस्त़ृत जानकारी प्रदान की जायेगी।

ITBP द्वारा आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 के तहत अलग – अलग पद जैसे कि – Assistant Sub Inspector Vacancy प्रयोगशाला तकनीशियन, रेडियोग्राफर, ओटी तकनीशियन और फिजियोथेरेपिस्ट विभिन्न स्तरीय पदों पर निकाली गई है व दूसरी तरफ हेड कांस्टेबल भर्ती केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक और सीएसआर एएसटीटी के अलग अलग पदों के लिए निकाली गई है और ITBP कांस्टेबल भर्ती चपरासी, टेलीफोन ऑपरेटर सह रिसेप्शनिस्ट, ड्रेसर और लिनन कीपर पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जा रही है।

ITBP Assistant Sub Inspector Vacancy 2024
ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

ITBP ASI Bharti 2024 के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को 3 अक्टूबर, 2024 के दिन जारी कर दिया गया है जिसके तहत ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 से शुरू की जा रही है जिसमें आप 26 नवम्बर, 2024 तक अप्लाई कर पायेगे और इसके लिए आप सभी योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आईटीबीपी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर वैकेंसी के लिए ITBP की आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 – Overview

Name of the ForceITBP
Article NameITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024
Type of ArticleLatest Job
Name of the PostASI, Head Constable & Constable
No of Vacancies20 Vacancies
सैलरी₹ 29,200 से लेकर ₹ 92,300 रुपय
Mode of ApplicationOnline
Application Starts From28th October, 2024
Last Date of Application?26th November, 2024

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Notification

वे सभी अभ्यर्थी जो कि, आई.टी.बी.पी द्धारा “असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर , हेड कॉन्स्टेबल और कॉन्स्टेबल” के रिक्त पड़े पदों पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है उन्हें हम, बताना चाहते है कि, इन रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आई.टी.बी.पी द्धारा नई भर्ती निकालने हेतु भर्ती  अधिसूचना जारी कर दिया गया है जिसमें हमारे सभी इच्छुक उम्मीदवार व आवेदक आसानी से अप्लाई करके अलग – अलग रिक्त पदों पर नौकरी प्राप्त कर सकते है और इसीलिए हम, आपको आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 के बारे मे बतायेगें।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 Notification

साथ ही साथ हम, आपको इस लेख में, ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 मे आवेदन करने हेतु पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया  की जानकारी भी प्रदान करेगे ताकि आप सुविधापूर्वक इस भर्ती मे बिना किसी समस्या के अप्लाई कर सकें और नौकरी प्राप्त कर सकें।

Read Also – बिना परीक्षा के आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती के 10684 पदों पर विज्ञप्ति जारी, इनको मिलेगा पहला मौका

इस भर्ती संबंधी नोटिफिकेशन को जारी किया गया है जिसका डायेरक्ट लिंक व अप्लाई लिंक हम, आपको आर्टिकल मे प्रदान करेगें ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके भर्ती मे अप्लाई कर सके।

Dates & Events of ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

इस वैकेेंसी से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां कुछ इस प्रकार से हैं-

EventsDates
Online Applications Starts From28.10.2024
Last Date of Online Application26.11.2024
Admit Card Release On?Announced Soon
Exam DateAnnounced Soon

ITBP ASI Recruitment 2024 – Application Fees

भर्ती मे अप्लाई करने के लिए आवेदन शुल्क का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

श्रेणीआवेदन शुल्क
GEN/OBC/EWS (Male)Rs.100/-
SC/ST/PwBD/All FemaleRs.0/-

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 – Vacancy Details

इस वैकेंसी के तहत पोस्ट वाइज रिक्त पदों का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

Name of the PostNo of Vacancies
ITBP Assistant Sub-Inspector Laboratory Technician07
Assistant Sub-Inspector (Radiographer)3
Assistant Sub-Inspector (OT Technician)01
Assistant Sub-Inspector (Physiotherapist)01
Head Constable (Central Sterilization Room Assistant) (CSR Astt.)01
Constable(Peon)01
Constable(Telephone Operator cum receptionist)02
Constable (Dresser)03
Constable (linen Keeper)01
Total Vancancies20 Vacancies

Required Age Limit For ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 मे अप्लाई करने के लिए आयु सीमा संबंधी योग्यताओं को पूरा करन होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

Assistant Sub Inspector
  • कम से कम 20 साल
  • ज्यादा से ज्यादा 28 साल
  • आयु सीमा की गणना, आवेदक की तिथियों के अनुसार की जायेगी।
Head Constable & Constable
  • कम से कम 18 साल
  • ज्यादा से ज्यादा 25 साल
  • आयु सीमा की गणना, आवेदक की तिथियों के अनुसार की जायेगी।

आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 – अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता चाहिए

अब हम, आपको इस भर्ती मे अप्लाई करने के लिए पदवार अनिवार्य योग्यता  के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पद का नामअनिवार्य योग्यता / क्वालिफिकेशन
ITBP ASI Laboratory Technicianपीसीबी ग्रुप विषयों के साथ 12वीं + मेडिकल लैबोरेटरी टेक्नोलॉजी में डिप्लोमा + 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP ASI Radiographerपीसीबी विषयों के साथ 12वीं + रेडियो डायग्नोसिस में डिप्लोमा।
ITBP ASI OT Technician12वीं + ऑपरेशन थियेटर तकनीशियन में डिप्लोमा
ITBP ASI Physiotherapist12वीं + फिजियोथेरेपी में डिप्लोमा
ITBP Constable Dresser10वीं पास+ अस्पताल/क्लिनिक में ड्रेसर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP Constable Linen Keeper10वीं उत्तीर्ण + अस्पताल या अन्य संगठन में लिनन की हैंडलिंग में 1 वर्ष का अनुभव।
ITBP HSRA Head Constable12वीं+ केंद्रीय नसबंदी कक्ष सहायक में प्रमाण पत्र।
ITBP Constable Peonकक्षा 10वीं उत्तीर्ण।
ITBP Constable TOCP10वीं पास+ कार्यालय/अस्पताल में टेलीफोन ऑपरेटर के रूप में 1 वर्ष का अनुभव।

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 – Post Wise Salary

अब यहां पर हम, आपको चयनित अभ्यर्थियों को मिलने वाली सैलरी के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

पद का नाममासिक वेतन / सैलरी
ITBP ASI SalaryRs.29,200- 92,300/- (Pay Level 5)
ITBP Head Constable SalaryRs.25,500- 81,100/- (Pay Level 4)
ITBP Constable SalaryRs.21,700- 69,100/- (Pay Level 3)

ITBP ASI Bharti 2024 – Selection Process

वे सभी अभ्यर्थी जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें हम, चयन प्रक्रिया / सेलेक्शन प्रोसेस के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Written Exam,
  • Physical Efficiency Test (PET),
  • Physical Standard Test (PST),
  • Document Verification और
  • Medical Examination आदि।

ITBP Assistant Sub Inspector Recruitment 2024 – Documents

हमारे वे सभी युवा जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ  दस्तावेजों / डॉक्यूमेंट्स  को स्कैन करके अपलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का आधार कार्ड,
  • 10वीं / 12वीं कक्षा की मार्कशीट और सर्टिफिकेट,
  • अलग – अलग पदों के अनुसार आवश्यक डिग्री व डिप्लोना,
  • अनुभव प्रमाण पत्र ( पद के अनुसार यदि लागू हो तो )
  • चालू मोबाइल नंबर,
  • हस्ताक्षर और अंगूठे का निशान,
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ और
  • मेल आई.डी आदि।

उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट्स को आपको अप्लाई करने के लिए तैयार रखना होगा ताकि आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकें।

Read Also – बिना योग्यता सिलाई वर्क फ्रॉम होम जॉब के लिए 675 पदों पर सीधी भर्ती

How To Apply Online In ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

वे सभी आवेदक व उम्मीदवार जो कि, इस आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर रिक्रूटमेंट 2024 मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपकोइसके के Official Website  के होम – पेज पर आना होगा,
  • होम – पेज पर आने के बाद आपको “New Registration” का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका न्यू रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करके  लॉगिन डिटेल्स  को प्राप्त कर लेना होगा
  • इसके बाद आपको लॉगिन के ऑप्शन पर क्लिक करके पोर्टल मे लॉगिन करना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपको Recruitment के सेक्शन मे ही ” New IconITBP ASI, Head Constable & Constable 2024 ( आवेदन लिंक 28 अक्टूबर, 2024 के दिन सक्रिय किया जायेगा ) के आगे ही आपको Apply का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एप्लीकेशन फॉर्म खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा,
  • इसके बाद आपको आवेदन शुल्क का पेमेंट करना होगा और
  • अन्त में, आपको सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आपको आवेदन की स्लीप मिल जायेगी जिसे आपको प्रिंट  कर लेना होगा आदि।

बताये गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से इस भर्ती मे अप्लाई कर सकते है और नौैकरी प्राप्त कर सकते है।

सारांश

आई.टी.बी.पी के तहत असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी करने की चाहत रखने वाले अपने सभी उम्मीदवारों को हमने इस आर्टिकल मे विस्तार से ना केवल आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको विस्तार से पूरी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की ताकि आप इस भर्ती मे जल्द से जल्द अप्लाई कर सकें और भर्ती के तहत असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर व कॉन्स्टेबल के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकें।

Direct Link

Direct Link To Download Official NotificationClick Here
Direct Link To Apply Online(Link Will Active On 28.10.2024 )
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

FAQ’s – ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024

ITBP Assistant Sub Inspector Bharti 2024 मे कब से कब तक अप्लाई किया जायेगा?

आई.टी.बी.पी असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर भर्ती 2024 मे आप सभी आवेदक 28 अक्टूबर, 2024 से लेकर 26 नवम्बर, 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

ITBP असिसटेन्ट सब इंस्पेक्टर वैकेंसी 2024 में अप्लाई करने के लिए क्या योग्यता / क्वालिफिकेशन चाहिए?

सभी अभ्यर्थी जो कि, इस भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है वे कम से कम 12वीं पास होने चाहिए और संबंधित क्षेत्र मे डिग्री / डिप्लोमा धारक होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment