WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

FNL Non Executive Vacancy 2024: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड में निकली नॉन Executive के पदों पर भर्ती, आवेदन 8 नवंबर तक

FNL Non Executive Vacancy 2024: नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (NFL) ने नॉन एक्जीक्यूटिव के विभिन्न स्तरीय रिक्त पोस्ट्स को भरने के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी की है। यह भर्ती नोटिस 9 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। इस वैकेंसी के लिए किसी भी राज्य के महिला पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं और आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड से आमंत्रित किए गए हैं।

अभ्यर्थी, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर FNL Non Executive Online Application Form जमा कर सकते हैं और इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। गैर कार्यकारी नोटिफिकेशन विभाग द्वारा विभिन्न स्तरीय कुल 25 भर्तियों की भर्ती हेतु जारी किया गया है। एफएनएल नॉन एग्जीक्यूटिव वैकेंसी में ऑनलाइन अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

FNL Non Executive Vacancy 2024
FNL Non Executive Vacancy 2024

अभ्यर्थियों को नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड वैकेंसी 2024 में आवेदन की अन्तिम तिथि 8 नवंबर तक फॉर्म जमा करना होगा। इन भर्तियों में स्टोर असिस्टेंट, नर्स, फार्मासिस्ट, लैब टेक्नीशियन, जूनियर इंजीनियर, अकाउंट असिस्टेंट और अटेंडेंट ग्रेड- I के अलग – अलग पद शामिल है। डेली सरकारी नौकरी अपडेट पाने के लिए आप व्हाट्सएप चैनल और टेलीग्राम चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।

FNL Non Executive Bharti 2024 – Overview

Name of the LtdNational Fertilizers Limited (NFL)
Name of the ArticleFNL Non Executive Vacancy 2024
Name of PostsVarious Posts
No of Vacancies336
Apply ModeOnline
Last Date08th Nov 2024
Job LocationMP/UP/Punjab/ Hariyana
SalaryRs.19,900- 79,800/-
Category of ArticleGovt Jobs Updates

FNL Non Executive Vacancy 2024 Notification

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड द्वारा नॉन एक्जीक्यूटिव के कुल 336 पदों पर भर्ती के लिए 25 भर्तियां निकाली गई है। इन भर्तियों का आयोजन नंगल पंजाब, पानीपत हरियाणा, विजयनगर मध्यप्रदेश और नोएडा उत्तर के कार्यालयों के लिए किया जा रहा है और एनएफएल गैर-कार्यकारी वैकेंसी 2024 के लिए आवेदन फॉर्म 9 अक्टूबर, 2024 से शुरू कर दिए गए है।

FNL Non Executive Vacancy 2024 Notification

अभ्यर्थी 8 नवंबर 2024 तक आवेदन कर सकते है। अभ्यर्थियों को विभिन्न राज्यों के कार्यालयों में निकली जॉब्स पाने के लिए लिखित परीक्षा पास करनी होगी। एनएनएल नौकरी के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को न्यूनतम ₹19,900 रूपये से ₹79,800 रूपये तक मासिक सैलरी दिया जाएगा।

Read Also – 7वीं पास युवाओं के लिए बिना परीक्षा बैंक ऑफ इंडिया में निकली वाॅचमैन भर्ती

FNL Non Executive Vacancy 2024 – Post Details

एफएनएल गैर कार्यकारी वैकेंसी का नोटिफिकेशन कुल 336 पोस्ट्स पर जारी किया गया है जिसमे विभिन्न स्तरीय 25 भर्तियां शामिल है। यह भर्तियां नंगल पंजाब, पानीपत हरियाणा, विजयनगर मध्यप्रदेश और नोएडा उत्तर के कार्यालयों में निकाली गई है। भर्ती अनुसार निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है –

Name Of PostNo Of Post
Junior Engineer Assistant Grade-II (Production)108
Junior Engineer Assistant Grade-II (Mechanical)06
Junior Engineer Assistant Grade-II (Instrumentation)33
Junior Engineer Assistant Grade-II (Electrical)14
Junior Engineer Assistant Grade-II (Chemical Laboratory)10
Stores Assistant19
Loco Attendant Grade-II05
Junior Engineer Assistant Grade-II (Mechanical) Draughtsman04
Junior Engineer Assistant Grade-II (Mechanical)-NDT04
Nurse10
Pharmacist10
Laboratory Technician04
X-Ray-Technician02
Accounts Assistant10
Attendant Grade-I (Mechanical) Fitter40
Attendant Grade-I (Mechanical) Welder03
Attendant Grade-I (Mechanical) Auto Electrician02
Attendant Grade-1 (Mechanical)-Diesel Mechanic02
Attendant Grade-I (Mechanical)-Turner03
Attendant Grade-I (Mechanical) Machinist02
Attendant Grade-I (Mechanical) Welding Machine01
Attendant Grade-I (Instrumentation)04
Attendant Grade-1 (Electrical)33
Loco Attendant Grade-III04
OT Technician03
कुल पद संख्या336

FNL Non Executive Notification 2024 – Application Fees

एफएनएल नॉन एग्जीक्यूटिव वैकेंसी 2024 में सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए ₹700 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है जबकि अनुसूचित जाति / जनजाति, विकलांग और अन्य सभी वर्गो के लिए आवेदन शुल्क ₹150 रूपये रखा गया है। उम्मीदवार शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।

FNL Non Executive Job 2024 – Qualification

एफएनएल नॉन एग्जीक्यूटिव वैकेंसी के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान / यूनिवर्सिटी से न्यूनतम कक्षा 10वीं से ग्रेजुऐशन पास होने चाहिए और साथ ही आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में बीएससी/मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रॉनिक्स/ इलेक्ट्रिकल/ग्रेजुएट/ फार्मेसी/ मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी/मेडिकल रेडिएशन टेक्नोलॉजी/बीकॉम/ आईटीआई अथवा ऑपरेशन थिएटर और एनेस्थीसिया टेक्नोलॉजी डिग्री/डिप्लोमा होना चाहिए।

नोट – पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए कृपया आधिकारिक अधिसूचना देखें।

FNL Non Executive Recruitment 2024 – Age Limit

एफएनएल नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती में अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 साल रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 30 साल निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी और सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

FNL Non Executive Vacancy 2024 – Selection Process

FNL नॉन एग्जीक्यूटिव भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पोस्ट्स पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

  • Written Exam
  • Document Verification और
  • Medical Test आदि।

How To Apply Online In FNL Non Executive Vacancy 2024

नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड वैकेंसी 2024 में ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार दिए गए सभी स्टेप्स का पालन करके घर बैठे आसानी से अप्लाई कर सकते हैं।

  • FNL Non Executive Vacancy 2024 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको नीचे दिए गये FNL Non Executive Apply Online लिंक पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको न्यू यूजर के तौर पर आवश्यक जानकारी दर्ज करके और ओटीपी वेरीफाई करते हुए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा करके लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद यूजर आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके Login करें,
  • पोर्टल मे लॉगिन करने के बाद आपके सामने इसका FNL Non Executive Online Application Form खुलेगा जिसमें आपको व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी दर्ज करना होगा,
  • इसके बाद आपको पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करना होगा,
  • साथ ही साथ आपको अपनी पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके Submit पर क्लिक कर देना होगा और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लेना होगा।

FNL Non Executive Vacancy 2024 Post Wise Direct Link To Apply Online

Junior Engineering Assistant Grade II (Production)Apply Now
Junior Engineering Assistant Grade II (Mechanical)Apply Now
Junior Engineering Assistant Grade II (Instrumentation)Apply Now
Junior Engineering Assistant Grade II (Electrical)Apply Now
Junior Engineering Assistant Gr-II (Mech)- DraftsmanApply Now
Junior Engineering Assistant Gr-II (Mech)- NDTApply Now
Junior Engineering Assistant Grade II (Chemical Lab)Apply Now
Store AssistantApply Now
Loco Attendant Gr IIApply Now
NurseApply Now
PharmacistApply Now
Lab TechnicianApply Now
X-Ray TechnicianApply Now
Accounts AssistantApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- FitterApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- WelderApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- Auto ElectricianApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- Diesel MechanicApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- TurnerApply Now
Attendant Grade I (Mechanical)- MachinistApply Now
Attendant Gr-I (Mechanical)- Boring MachineApply Now
Attendant Grade I (Instrumentation)Apply Now
Attendant Grade I (Electrical)Apply Now
Loco Attendant Gr IIIApply Now
OT TechnicianApply Now

FNL Non Executive Bharti 2024 – Direct Links

Official Advertisement Click Here 
Direct Link To Apply OnlineClick Here 
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

FNL Non Executive Vacancy 2024 – FAQ’s

एफएनएल गैर कार्यकारी वैकेंसी 2024 मे आवेदन की अन्तिम तिथि कब है?

FNL Non Executive Bharti के लिए अभ्यर्थी 9 अक्टूबर 2024 से आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 8 नवंबर 2024 तक कभी भी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

एफएनएल नॉन एक्जीक्यूटिव भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?

FNL Non Executive Vacancy में न्यूनतम कक्षा 10वीं से 12वीं और ग्रेजुऐशन पास कोई भी आवेदक आवेदन कर सकते हैं लेकिन अभ्यर्थियों के पास संबंधित फील्ड में डिग्री अथवा डिप्लोमा होना चाहिए।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment