ESIC Alwar Teaching Faculty Vacancy: क्या आप भी ई.एस.आई.सी अलवर मे टीचिंग फैकल्टी के तहत नौकरी प्राप्त करना चाहते है औऱ नोटिफिकेशन के जारी होने का इंतजार कर रहे है तो आपके इंतजार की घड़िया अब समाप्त हो चुकी है क्योंकि ई.एस.आई.सी अलवर द्धारा टीचिंग फैकल्टी वैकेंसी नोटिफिकेशन 2024 को बीते 09 नवम्बर, 2024 के दिन जारी कर दिया गया है जिसकी पूरी विस्तृत जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान की जाएगी।
दूसरी तरफ आपको बताते चलें कि, वैकेंसी के तहत रिक्त कुल 105 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसमे अप्लाई करने के लिए प्रत्येक आवेदक को Walk In Interview मे हिस्सा लेना होगा औऱ भर्ती की सबसे बड़ी विशेषता है कि,आवेदको का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के ही सिर्फ और सिर्फ इन्टरव्यू के आधार पर की किया जाएगा।
अन्त में, आपको भर्ती से संबंधि फी डिटेल्स, योग्यता, आयु सीमा, सेलेक्शन प्रोसेस सहित अन्य सभी बिंदुओं की जानकारी आपको इस आर्टिकल मे प्रदान करने का प्रयास करेगें।
Walk In Interview Details of ESIC Alwar Teaching Faculty Notification
अब आप सभी आवेदको सहित उम्मीदवारो को वॉक इन इन्टरव्यू डिटेल्स के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- तिथि – 18 नवम्बर, 2024
- समय – सुबह 9 बजे
- स्थान – “कॉन्फ्रेंस हॉल ग्राउंड फ्लोर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर, राजस्थान 301030”
Fee Details of ESIC Alwar Teaching Faculty Recruitment
वैकेंसी मे अप्लाई करने के लिए आप सभी SC/ ST/ ESIC वर्ग के आवेदको को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा जबकि अन्य सभी वर्ग के आवेदको को आवेदन शुल्क के तौर पर पूरे ₹ 225 रुपयो का आवेदन शुल्क देना होगा।
Read Also – राजस्थान पटवारी सहित विभिन्न भर्तियों का नोटिफिकेशन जारी
Post Wise Vacancy Details of ESIC Alwar Teaching Faculty Bharti
इस फैकल्टी भर्ती के तहत पोस्ट वाइज रिक्त पदों का विवरण इस प्रकार से हैं –
- Professor- 08
- Associate Professor- 24
- Assistant Professor- 23
- Senior Resident- 37
- Senior Resident against GDMO- 13
- रिक्त कुल पद – 105 पद
Age Limit For ESIC Alwar Teaching Faculty Vacancy
भर्ती के तहत सभी आवेदको को हम, पदवार अधिकतम आयु सीमा के बारे मे बताना चाहते है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- फैकल्टी हेतु – 69 साल
- सुपर स्पैशलिस्ट फुल टाईम व पार्ट टाईम हेतु – 67 साल
- सीनियर रेजिडेन्ट्स के लिए – 45 साल
नोट – आयु सीमा की गणना 18 नवम्बर, 2024 को आधार मानकर की जाएगी।
Required Qualification For ESIC Alwar Teaching Faculty Bharti
वे सभी युवा जो कि, भर्ती के तहत टीचिंग फैकल्टी अलवर मे अलग – अलग पदों पर भर्ती प्राप्त करने हेतु क्वालिफिकेशन की जानकारी प्राप्त करना चाहते है उन्हें Official Advertisement को ध्यानपूर्वक पढकर पद के अनुसार, अनिवार्य शैक्षणिक योग्यता की जानकारी प्राप्त करनी होगी ताकि आप पूरी – पूरी जानकारी प्राप्त कर सकें औऱ भर्ती मे अप्लाई कर सकें।
Selection Process of ESIC Alwar Teaching Faculty Recruitment
भर्ती के तहत सभी आवेदक उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के केवल और केवल Walk In Interview के आधार पर किया जाएगा।
How To Apply In ESIC Alwar Teaching Faculty Vacancy
सभी युा जो कि, ई.एस.आई.सी टीचिंग फैकल्टी अलवर वैकेंसी 2024 मे चाहते हैं उन्हें Walk In Interview मे हिस्सा लेना होगा और इसके लिए आपको सभी डॉक्यूमेंट्स को तैयार करके 18 नवम्बर, 2024 की सुबह 9 बजे ही Interview Venue – “कॉन्फ्रेंस हॉल ग्राउंड फ्लोर ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज अलवर, राजस्थान 301030” मे उपस्थित हो कर भाग लेना होगा।
सारांश
आप सभी आवेदको सहित अभ्यर्थियों को विस्तापूर्वक आर्टिकल मे ESIC Alwar Teaching Faculty Vacancy के बारे मे बताया गया बल्कि पूरी भर्ती के बारे मे बताया ताकि आप भर्ती मे अप्लाई करके नौकरी प्राप्त कर सकें।
महत्वपूर्ण लिंक्स
ऑफिशियल नोटिफिकेशन: डाउनलोड करें
आवेदन फॉर्म: यहां से भरें