WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024: डाक विभाग ने निकाली 10वीं पास हेतु फील्ड ऑफिशर की बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती, आवेदन करने कि आवश्यकता नहीं

Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024: इंडियन पोस्ट डिपार्टमेंट, कार्यालय प्रवर अधीक्षक, झांसी डाकघर द्वारा डाक विभाग में पोस्टल लाइफ बीमा और रूरल पोस्टल लाइफ बीमा बिजनेस के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यह नोटिफिकेशन 10 अक्टूबर 2024 को डायरेक्ट एजेंट और फील्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती हेतु जारी किया गया है।

डाक विभाग एजेंट फील्ड ऑफिसर वैकेंसी में कोई भी महिला और पुरुष अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं और यह वैकेंसी उत्तर प्रदेश राज्य के झांसी मंडल में डाक जीवन बीमा के तहत निकाली गई है। बिना परीक्षा के नौकरी पाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अपने सपनों को पूरा करने का यह एक शानदार मौका है।

Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024
Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024

भर्ती की सबसे ज्यादा खास बात यह है कि, भर्त्ती में अप्लाई करने के लिए आपको ना तो कोई आवेदन शुल्क देना होगा और ना ही कोई लिखित परीक्षा देनी होगी बल्कि आप सिर्फ एक इन्टरव्यू देकर ही डायेरक्ट नौकरी प्राप्त कर सकते है।

Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024 – Overview

Name of the PostIndian Postal Department, Office of Senior Superintendent Post Office, Jhansi
Name of the PostDirect Agent and Field Officer
No of Vacancies—–
Selection MethodVia Walk In Interview
Interview Date06 Nov 2024
Walk In Interview Location”कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, 81 सिविल लाइन, झांसी (उत्तर प्रदेश) 284001″
Job LocationJhansi (UP)
Salary₹ 15000 To ₹ 25,000/-
Category of ArticleLatest Job

 Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024 Notification

डाक विभाग डायरेक्ट एजेंट और फील्ड ऑफिसर भर्ती के तहत डायरेक्ट एजेंट या फील्ड ऑफिसर बनने के लिए अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की रिटन एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं है और ना ही ऑफलाइन अथवा ऑनलाइन अप्लाई करने की आवश्यकता है। जो आवेदक, झांसी के डाक विभाग में जीवन बीमा के तहत कार्य करने हेतु डायरेक्ट एजेंट अथवा फील्ड ऑफिसर बनना चाहते हैं उन्हें आवश्यक डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए गए पत्ते पर 6 नवंबर 2024 को साक्षात्कार के लिए निजी रूप से उपस्थित होना होगा।

Read Also – बिना परीक्षा तथा बिना योग्यता के 23820 पदों पर सफाई कर्मचारी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी

साक्षात्कार में फाईनल रूप से शॉर्टलिस्ट होने वाले आवेदकों की सीधी भर्ती कर दी जाएगी और सबसे अच्छी बात यह है कि, इन पदों पर न्यूनतम 10वीं / मैट्रिक पास कोई भी महिला और पुरुष अभ्यर्थी भी आवेदन कर सकते हैं।

 Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024 Notification

झांसी जीवन बीमा एजेंट वैकेंसी 2024 और फील्ड ऑफिसर / क्षेत्र अधिकारी भर्ती में चयनित आवेदकों का चयन होने के बाद न्यूनतम ₹ 15,000 रूपये से ₹ 25,000 रूपये तक मासिक सैलरी दिया जा सकता है।

नोट – इन भर्तियों हेतु पद संख्या को लेकर अधिसूचना में कोई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई है, कृपया व्यक्तिगत रूप से इस भर्ती के बारे में पड़ताल करने के पश्चात ही आवेदन करें।

Dak Vibhag Agent Field Officer Notification – Application Fees

अप्लाई करने के लिए आवेदकों को इस भर्ती में किसी प्रकार के आवेदन शुल्क भुगतान करने की आवश्कता नही है और वहीं अन्तिम रूप से शॉर्टलिस्ट और चयनित उम्मीदवारों को ₹ 5,000 रूपये सिक्योरिटी के रूप में जमा कराने होंगे जो कि, यह सिक्योरिटी राशि NSC / KVP के रूप में जमा की जा सकती है। 

साथ ही साथ आपको बता दें कि, “Direct Agent” / “Field Officer” के लाइसेंस की समाप्ति अथवा अन्य किसी स्थिति में, जमा की गई सिक्योरिटी राशि डायरेक्ट एजेंट/फील्ड ऑफिसर को वापस कर दी जाएगी।

Read Also – बीपीएससी कर रहा हैं 7279 पदों पर विशेष शिक्षक भर्ती, यहां देखें आवेदन करने कि प्रक्रिया

Dak Vibhag Agent Field Officer Recruitment – Qualification

Dak Vibhag Direct Agent Bharti के लिए मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं / मैट्रिक पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। डाक विभाग द्धारा निकाली गई एजेंट पोस्ट में लिए बेरोजगार अथवा स्वरोजगार युवा, पूर्व जीवन बीमा सलाहकार, पूर्व सैनिक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल कार्यकर्ता, सेवानिवृत्त स्कूल शिक्षक, स्वयं सहायता समूह (SHGs), ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सदस्य कोई भी अप्लाई कर सकते है।

डाक विभाग फील्ड ऑफिशर भर्ती के लिए केंद्र सरकार या राज्य सरकार ग्रुप A और ग्रुप B सहित केवल रिटायर्ड कर्मचारी अथवा अधिकारी आवेदन कर सकते है।

Dak Vibhag Agent Field Officer Job 2024 – Age Limit

Dak Vibhag Jivan Bima Agent Vacancy में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 साल से 50 साल के बीच रखी गई है जबकि Dak Vibhag Jivan Bima Field Officer Recruitment के लिए उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 65 साल निर्धारित की गई है। उम्र की गणना आवेदन की तारीखों के आधार पर की जाएगी।

Read Also – राजस्थान रीट लेवल फर्स्ट और रीट लेवल सेकंड की 18900 पदों पर विज्ञप्ति, यहां से करें आवेदन

Dak Vibhag Agent Field Officer Recruitment – Selection Process

भर्ती मे हिस्सा लेने वाले सभी रिटारर्ड कर्मचारीयों का चयन किसी लिखित परीक्षा नहीं बल्कि कुछ Walk In Interview & Document Verification के आधार पर किया जायेगा।

Dak Vibhag Agent Field Officer Vacancy 2024 – Documents

डाक विभाग की इस फील्ड ऐजेंट भर्ती मे अप्लाई करने हेतु आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स को प्रस्तुत करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • आवेदक का बायो डाटा,
  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • आयु प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र और
  • अनुभव प्रमाण पत्र, यदि हो तो।

How To Apply In Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024

सभी रिटायर्ड कर्मचार जो कि, “डाक विभाग एजेंटी फील्ड ऑफिशर भर्ती 2024” मे अप्लाई करना चाहते है तो उन्हें कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024 मे अप्लाई करने हेतु सबसे पहले आपको अपना Latest Bio Data / Resume तैयार करना होगा,
  • इसके साथ मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को सेल्फ अटेस्ट करके अटैच करना होगा और
  • सभी डॉक्यूूमेंट्स सहित बायो डाटा के साथ आपको Walk In Interview के लिए 06 नवम्बर, 2024 की सुबह 11 बजे से साक्षात्कार स्थल – “कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, 81 सिविल लाईन्स, झांसी ( उत्तर प्रदेश ) – 284001” के पते पर पहुंच कर वॉक इन इन्टरव्यू मे हिस्सा लेना होगा।

Dak Vibhag Agent Field Officer Bharti 2024 – Links

Official Short NoticeClick Here 
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

Dak Vibhag Agent Field Officer Vacancy 2024 – FAQ’s

डाक विभाग एजेंट वैकेंसी के लिए क्वालिफिकेशन / योग्यता क्या है?

Postal Department Agent Vacancy प्राप्त शिक्षा संस्थान से कक्षा दशवीं पास कोई उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और वहीं फील्ड ऑफिसर पद के लिए केवल रिटायर्ड कर्मचारी अथवा ऑफिसर आवेदन कर सकते हैं।

डाक विभाग एजेंट और फील्ड ऑफिसर 2024 का साक्षात्कार कब है?

Dak Vibhag Agent and Field Officer Recruitment के साक्षात्कार का आयोजन कार्यालय प्रवर अधीक्षक डाकघर, 81 सिविल लाइन, झांसी (उत्तर प्रदेश) 284001 में 6 नवंबर 2024 को किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment