CSIR IIIM Vacancy 2024: सीएसआईआर भारतीय सामवेद औषध संस्थान द्वारा विभिन्न स्तरीय बंपर पदों पर भर्तियां निकाली गई है जिसमें स्टाफ कार ड्राइवर, जूनियर स्टेनोग्राफर, असिस्टेंट, सिक्योरिटी ऑफिसर, जूनियर सचिवालय सहायक (जनरल) और जूनियर सचिवालय सहायक (F&A) इत्यादि पद शामिल है।
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती की अधिसूचना 10 सितंबर को जारी की गई है, इसके साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, उम्मीदवार फॉर्म लगाने की अंतिम तारीख 20 अक्टूबर 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए किसी भी राज्य के योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं, आवेदकों को ऑफलाइन फॉर्म अधिसूचना में दिए गए पत्ते पर रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए अंतिम तिथि तक जमा करवाना अनिवार्य है। अन्य आवश्यक जानकारी में साथ ही विभिन्न स्तरीय पदों पर ऑफलाइन आवेदन करने की चरणबद्ध जानकारी इस लेख में दी गई है।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Highlight
Recruitment Authority | CSIR Indian Institute of Samveda Medicine, Jammu |
Name Of Post | Driver/ Steno/Assistant/ Security Officer & Others |
No Of Vacancies | Various Posts |
Last Date | 20 Oct 2024 |
Apply Mode | Offline |
Job Location | Jammu |
Category | Govt Jobs |
Salary | Rs.19,900- 81,100/- |
CSIR IIIM Recruitment 2024 Post Details
सीएसआईआर भारतीय सामवेद औषध संस्थान ने विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं इन भर्तियों की लिस्ट में सुरक्षा अधिकारी, स्टाफ कार चालक, सुरक्षा सहायक, जूनियर स्टेनोग्राफर, जूनियर सचिवालय सहायक (जनरल) औ रजूनियर सचिवालय सहायक (F&A) के पद शामिल है।
Name Of Post | Vacancies |
Security Officer | 01 |
Staff Car Driver | 02 |
Security Assistant | 02 |
Junior Stenographer | 01 |
Junior Secretariat Assistant (GEN) | 01 |
Junior Secretariat Assistant (F&A) | 01 |
CSIR IIIM Vacancy 2024 Notification
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 10 सितंबर 2024 को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, इस भर्ती का आयोजन विभिन्न स्तरीय कुल 8 पदों पर नियुक्ती के लिए किया जा रहा है। किसी भी राज्य के योग्य उम्मीदवार इस भर्ती में ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
ड्राइवर, स्टेनोग्राफर और सिक्योरिटी अस्सिटेंट समेत विभिन्न पदों पर महिला और पुरुष सभी के लिए पद निर्धारित किए गए है। CSIR IIIM Recruitment में जॉब प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को पद अनुसार फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा पास करनी होगी। अपकमिंग सरकारी जॉब्स अपडेट के लिए आप हमारे व्हाट्सएप चैनल को ज्वॉइन कर सकते हैं।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Qualification
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती 2024 के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 10वीं से 12वीं पास रखी गई है। पद अनुसार पात्रता विवरणों की विस्तृत जानकारी के लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Age Limit
सीएसआईआर आईआईआईएम वैकेंसी के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है, जबकि अधिकतम आयु पद अनुसार 27 वर्ष से 28 वर्ष रखी गई है। उम्र की गणना 20 अक्टूबर 2024 को आधार मानकर की जाएगी। सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की जा सकती है।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Application Fees
सीएसआईआर भारतीय सामवेद औषध संस्थान भर्ती के अंतर्गत विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आवेदकों को 500 रूपये का डिमांड ड्राफ्ट Director, CSIR-IIIM, Jammu के पक्ष में जमा कराना होगा। इस भर्ती में एससी, एसटी और विकलांग अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में पूरी छूट दी गई है। बैंक ड्राफ्ट किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक से बनवाया जा सकता है, बैंक ड्राफ्ट के पीछे अभ्यर्थी अपना नाम, एड्रेस और मोबाइल नंबर अवश्य लिखें। उम्मीदवार बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी अपने पास जरूर रखें।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Document
CSIR IIIM Application Form भरने के लिए अभिषेक दस्तावेज इस प्रकार है
- आधार कार्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- 12वीं की मार्कशीट
- पद अनुसार अन्य दस्तावेज
- अनुभव प्रमाणपत्र (If Applicable)
- ₹500 का बैंक DD
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर आदि।
CSIR IIIM Vacancy 2024 Selection Process
CSIR IIIM Bharti 2024 के तहत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन पद अनुसार फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।
- Physical Test
- Written Test
- Skill Test
- Document Verification
- Medical Test
CSIR IIIM Staff Salary
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती 2024 में किसी भी पद के लिए सलेक्टेड उम्मीदवारों को पद अनुसार 19900 रूपये से 81100 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
Read Also – राजस्थान ईओ और आरओ भर्ती के 600 पदों पर विज्ञप्ति, जानें आवेदन की तिथियां
How to Apply for CSIR IIIM Vacancy 2024
सीएसआईआर आईआईआईएम रिक्रूटमेंट में फॉर्म लगाने के लिए चरणबद्ध जानकारी इस प्रकार है:
- चरण: 1 सर्वप्रथम नीचे दिया गया एप्लीकेशन फॉर्म पीडीएफ डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
- चरण: 2 इस आवेदन पत्र में मांगी गई व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता की जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
- चरण: 3 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों की छाया प्रति निकलवा कर आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करें।
- चरण: 4 इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें और फोटो के कॉलम में पासपोर्ट साइज की फोटो चिपकाए।
- चरण: 5 भरे गए आवेदन पत्र के साथ ₹500 का डिमांड ड्राफ्ट अटैच करें।
- चरण: 6 फॉर्म को एक लिफाफे में डालकर लिफाफे के ऊपर “Application for the Post of……., Category….” (पद का नाम और श्रेणी) अवश्य लिखें।
- चरण: 7 अब रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए CSIR IIIM Form को अंतिम तिथि से पहले नीचे दिए एड्रेस पर दें।
आवेदन पत्र भेजने का पता –
“Sr. Controller of Administration, CSIR-Indian Institute of Integrative Medicine, Canal Road, Jammu, J&K – 180001”
CSIR IIIM Vacancy 2024 Apply
CSIR IIIM Notification PDF | Click Here |
CSIR IIIM Application Form | Click Here |
Official Website | Click Here |
Telegram Channel | Click Here |
CSIR IIIM Sarkari Naukri 2024 – FAQ,s
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती 2024 की लास्ट डेट क्या है?
CSIR IIIM Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया 10 सितंबर 2024 से शुरू कर दी गई है, वहीं अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 तय की गई है।
सीएसआईआर आईआईआईएम भर्ती में फॉर्म लगाने के लिए योग्यता क्या है?
CSIR IIIM Govt Job के लिए पद अनुसार न्यूनतम दसवीं से कक्षा 12वीं पास कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।