CET 12th Level Normalization 2024: यदि आपने भी 22 अक्टूबर से लेकर 24 अक्टूबर, 2024 के बीच आयोजित 12वीं सामान्य पात्रता परीक्षा ( सीईटी ) परीक्षा दी है और जानना चाहतेे है कि, 12वीं सीईटी परीक्षा मे नॉर्मलाईजेशन की प्रक्रिया लागू होगी या नहीं तो हमारा यह आर्टिकल केवल आपके लिए है जिसमे हम, आपको विस्तार से CET 12th Level Normalization 2024 के बारे मे बतायेगें जिसके लिए आपको धैर्यपूर्वक इस आर्टिकल को पढ़ना होगा।
इस लेख मे हम, आपको ना केवल 12th लेवल नॉर्मलाईजेशन 2024 के बारे मे बतायेगें बल्कि हम आपको विस्तार से यह भी बताने का प्रयास करेगें कि, इस सामान्यीकरण का मुख्य लक्ष्य क्या होगा और इस सामान्यीकरण प्रक्रिया को लागू किस वजह से किया जाएगा ताकि आप सामान्यीकरण की प्रक्रिया को समझ सकें।
अन्त में, आपको बता दें कि, 6 पालियों मे आयोजित परीक्षा मे से 3 पालियोंं मे आयोजित परीक्षाओं को हार्ड माना गया है आपको लेख मे यह भी बताने का प्रयास करेगें कि, कब और किस पाली मे आयोजित हुई परीक्षा को हार्ड माना गया है जिसकी पूरी जानकारी के लिए आपको हमारे साथ बने रहना होगा।
किस शिफ्ट का कौन सा पेपर हार्ड रहा – CET 12th Level Normalization 2024
अब हम, आपको बताना चाहते है कि, 6 पालियों मे आयोजित पेपर्स मे से 3 पालियों की परीक्षा को बेहद हार्ड माना गया है जो कि, इस प्रकार से हैं –
- 22 अक्टूबर, 2024 की द्धितीय पाली मे आयोजित परीक्षा को हार्ड माना गया,
- 23 अक्टूबर, 2024 की द्धितीय पाली मे आयोजित परीक्षा को हार्ड माना गया और
- 24 अक्टूबर, 2024 की प्रथम पाली की परीक्षा को बेहद हार्ड माना गया।
12th सीईटी मे सामान्यीकरण लागू होगा या नहीं – CET 12th Level Normalization 2024
हमारे सभी स्टूडेेंट्स व परीक्षार्थियों के मन में शंका है कि, 12वीं सीईटी मे नॉर्मलाईजेशन / सामान्यीकरण की प्रक्रिया लागू होगी या नहीं तो हम, आपको बता दें कि, नार्मलाईजेशन की प्रक्रिया को CET 12th Level मे लागू किए जाने की पूरी संभावना है क्योंकि 6 पालियों की परीक्षा मे से 3 पालियों की परीक्षा बेहद कठिन थी।
Read Also – Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 में छात्रों को मिलेंगे 5 वर्ष तक हर महीने ₹2000, आवेदन का मौका 30 नवंबर तक
किन परीक्षार्थियों को होगा नॉर्मलाईजेशन का फायदा – CET 12th Level Normalization 2024
साथ ही साथ हम, आपको बता दें कि, ज्यादातर परीक्षार्थियो द्धारा 40% से अधिक स्कोर किया जा रहा है लेोकिन कई परीक्षार्थी ऐसे भी है जो कि, पेपर हार्ड होने की वजह से 40% भी स्कोर नहीं कर पा रहे है और इसीलिए 40% से कम स्कोर करने वाले स्टूडेंट्स को सामान्यीकरण का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिलने की प्रबल संभावना है और इसीलिए आप सभी का सामान्यीकरण के बारे मे जानना बेहद जरुरी है।
Main Aim of CET 12th Level Normalization 2024
यहां पर हम, आप सभी परीक्षार्थियो को बताना चाहते है कि, सीईटी 12th लेवल नॉर्मलाईजेशन का मुख्य लक्ष्य यह है कि, विभिन्न पारियों के प्रश्नपत्रों की तुलना करके उन्हें समान एवं निष्पक्ष बनाने का प्रयास करना है ताकि प्रत्येक परीक्षार्थी को उसके परिश्र्म का पूरा लाभ मिल सकें और निष्पक्षतापूर्वक रिजल्ट को जारी किया जा सकें।
सारांश
इस आर्टिकल मे हमने आपको विस्तार से ना केवल CET 12th Level Normalization 2024 के बारे मे बताया बल्कि हमने आपको संक्षिप्त रुप से नॉर्मलाईजेशन के बारे मे बताया ताकि आप पूरी जानकारी प्राप्त करके सामान्यीकरण की प्रक्रिया और इसके लक्ष्य को समझ सकें।