WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

CCRT Vacancy 2024: सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में एलडीसी और क्लर्क सहित बंपर भर्तियां, आवेदन 28 अक्टूबर तक

CCRT Vacancy 2024: सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए है। यह भर्तियां ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों पर नियुक्तियों के लिए निकाली गई है। सीसीआरटी नोटिफिकेशन 21 सितंबर 2024 को इस भर्ती के सरकारी जॉब पोर्टल पर जारी किया गया है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही CCRT Group B and C Vacancy के लिए आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए गए है।

सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में निकली इन भर्तियों में ग्रुप बी और सी स्तर के वीडियो एडिटर, अवर श्रेणी लिपिक डाटा एंट्री ऑपरेटर, शिल्प प्रशिक्षक एवं समन्वयक, दस्तावेज सहायक, कॉपी एडिटर अंग्रेजी और हिंदी सहित विभिन्न पद शामिल है। सीसीआरटी की इन भर्तियों के लिए किसी भी राज्य के इच्छुक महिला और पुरुष आवेदक फॉर्म लगा सकते है।

CCRT Vacancy 2024
CCRT Vacancy 2024

दिल्ली सीसीआरटी ग्रुप A और B भर्ती के लिए अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म जरूरी दस्तावेजों के साथ ऑफलाइन माध्यम से जमा करना होगा, आवेदन पत्र भेजने का पता नीचे दिया गया है।।सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र भर्ती में आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 28 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है, अंतिम तिथि के बाद किए गए आवेदकों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

CCRT Vacancy 2024 Overview

Recruitment AuthorityNew Delhi Centre for Cultural Resources and Training (CCRT)
Name Of PostVarious Posts
No Of Vacancies22
Last Date28 Oct 2024
Apply ModeOffline
Job LocationDelhi
CategoryTop Company Jobs
SalaryRs.19,900- 81,100/-

CCRT Bharti 2024 Post Details

सीसीआरटी भर्ती के अंतर्गत ग्रुप बी और सी की विभिन्न स्तरीय भर्तियों के लिए अधिसूचना जारी की गई है, इन भर्तियों का आयोजन 22 रिक्त पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। भर्ती अनुसार निर्धारित पद विवरण आप नीचे दी गई तालिका में चेक कर सकते है।

Group B Posts
Post NameVacancies
Craft Instructor & Coordinator Hindi Translator02
Copy Editor Hindi/English02
Video Editor01
Accounts Officer04
Administrative Officer01
Documentation Assistant01
Group C Posts
Accounts Clerk02
Data Entry Operator (DEO)02
Lower Division Clerk (LDC)06

CCRT Vacancy 2024 Notification

दिल्ली सांस्कृतिक संसाधन एवं प्रशिक्षण केंद्र में एलडीसी, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर और अकाउंट ऑफिसर सहित विभिन्न भर्तियों के लिए ऑफलाइन आवेदन मांगे गए है। इन भर्तियों के लिए 12 से स्नातक पास कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते है। दिल्ली संस्कृत संसाधन प्रशिक्षण केंद्र भर्ती 2024 में आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 निर्धारित की गई है।

एलडीसी सहित किसी भी अन्य पदों पर सरकारी नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा एवं पद अनुसार कौशल परीक्षण के विभिन्न चरणों को उत्तीर्ण करना होगा। इन भर्तियों के लिए सलेक्ट होने के बाद अभ्यर्थियों को पे लेवल 2 से 7 के अनुसार प्रतिमाह शानदार आकर्षक वेतन दिया जाएगा, यह वेतन पद अनुसार 19900 रूपये से 81100 रूपये तक रखा गया है।

CCRT Vacancy 2024 Last Date

सीसीआरटी वैकेंसी के लिए आधिकारिक विज्ञप्ति 21 सितंबर को पोर्टल पर जारी कर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती में विभिन्न पदों पर फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 रखी गई है। CCRT Exam Date 2024 की जानकारी अभ्यर्थियों को रजिस्टर्ड मेल आईडी पर दी जाएगी।

CCRT Vacancy 2024 Qualification

सीसीआरटी भर्ती 2024 में सभी पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग अलग रखी गई है न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक पास कोई भी उम्मीदवार ग्रुप बी और सी भ्रतियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। CCRT जॉब्स के लिए पोस्ट वाइज योग्यता विवरण इस प्रकार है।

  • Accounts Officer – स्नातक डिग्री + 03 वर्ष का अनुभव।
  • Administrative Officer – स्नातक डिग्री + 02 वर्ष का अनुभव।
  • Data Entry Operator (DEO) – 12वीं कक्षा उत्तीर्ण, टाइपिंग (अंग्रेजी: 35 शब्द प्रति मिनट या हिंदी: 30 शब्द प्रति मिनट)।
  • Craft Instructor & Coordinator Hindi Translator – स्नातक डिग्री, शिल्प में डिप्लोमा + 02 वर्ष का अनुभव।
  • Accounts Clerk – हिन्दी/अंग्रेजी में स्नातकोत्तर।
  • Copy Editor Hindi/English – हिंदी/अंग्रेजी में पीजी, पत्रकारिता/संपादन में डिप्लोमा + 02 वर्ष का अनुभव।
  • Video Editor – फिल्म एडिटिंग में डिग्री + 02 वर्ष का अनुभव।
  • Documentation Assistant – स्नातक डिग्री + 1 वर्ष का अनुभव।
  • Lower Division Clerk (LDC) – किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री।

CCRT Vacancy 2024 Age Limit

सीसीआरटी भर्ती 2024 में न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है और अधिकतम आयु पद अनुसार लेखा अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारी पदों के लिए 35 वर्ष तय की गई है। वहीं अन्य सभी पदों के लिए अधिकतम आयु 30 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 28 अक्टूबर 2024 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट प्रदान की जाएगी।

CCRT Vacancy 2024 Application Fees

सीसीआरटी भर्ती में ग्रुप बी और सी पदों पर आवेदन के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 500 रूपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और विकलांग अभ्यर्थियों को 250 रूपये आवेदन शुल्क देना होगा। इस शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

CategoryApplication Fees
General/OBC/EWSRs.500/-
SC/STRs.250/-
PH (Divyang)Rs.250/-
Payment Modeजनरल ग्रांट-इन-एड अकाउंट CCRT के पक्ष में नई दिल्ली में देय डिमांड ड्राफ्ट।

CCRT Vacancy 2024 Document

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।

  • कक्षा 10वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • पद अनुसार डिग्री/डिप्लोमा
  • आधार कार्ड
  • श्रेणीवार ₹500 से ₹250 का DD
  • 2 पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर आदि।

CCRT Vacancy 2024 Selection Process

सीसीआरटी भर्ती 2024 में ग्रुप बी और ग्रुप सी के विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदकों का सलेक्शन पद अनुसार शॉर्टलिस्टिंग, लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

CCRT Group B and C Salary

सीसीआरटी ग्रुप बी और सी भर्ती 2024 में एलडीसी, क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, अकाउंट्स ऑफिसर और वीडियो एडिटर सहित विभिन्न पदों के लिए नियुक्ति के बाद युवाओं को पे मैट्रिक्स लेवल 2 से 7 के आधार पर 19900 रूपये से 81100 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

Read Also – जिला कोर्ट रोहतक में क्लर्क और ड्राइवर की बंपर भर्तियां, योग्यता 8वीं पास

How To Apply for CCRT Vacancy 2024

सीसीआरटी ग्रुप बी भर्ती 2024 और सीसीआरटी ग्रुप सी भर्ती 2024 के लिए उम्मीदवार आसानी से यहां दी गई जानकारी की सहायता से फॉर्म लगा सकते है।

  • चरण: 1 सर्वप्रथम आप नीचे जाकर दिया गया CCRT Group B & C Form Download करके प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • चरण: 2 आवेदन फार्म में पद अनुसार शैक्षणिक योग्यता और व्यक्तिगत जानकारी ध्यानपूर्वक भरें।
  • चरण: 3 आवश्यक दस्तावेजों की स्व अभिप्रमाणित प्रतियां निकलवा कर आवेदन पत्र के अटैच करें।
  • चरण: 4 निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं, इसके बाद एक फोटो पर हस्ताक्षर करके उसे फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • चरण: 5 इसी तरह निर्धारित स्थान पर अपने हस्ताक्षर करें।
  • चरण: 6 आवेदन फॉर्म में सीसीआरटी के पक्ष में देय निर्धारित आवेदन शुल्क का डिमांड ड्राफ्ट फॉर्म के साथ अटैच करें।
  • चरण: 7 फॉर्म भरने के पश्चात इस एक लिफाफे में बंद कर दें।
  • चरण: 8 अब इस लिफाफे के ऊपर आप संबंधित पद का नाम और आपकी श्रेणी “APPLICATION FOR THE POST OF ………., CATEGORY …………. …………………” अवश्य लिखें।
  • चरण: 9 रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए इस लिफाफे को आप अंतिम तिथि पूर्व जमा करा दें।

आवेदन फॉर्म भेजने का पता –
“Director, Centre for Cultural Resources & Training (CCRT), Plot No. 15 A, Sector 7, Dwarka, New Delhi, 110075”

CCRT Vacancy 2024 Apply

CCRT Group B & C Notification PDFClick Here
CCRT Group B & C FormClick Here
Official Website Click Here
Telegram ChannelClick Here

CCRT Recruitment 2024 – FAQ,s

सीसीआरटी भर्ती 2024 के लिए कौन कौन फॉर्म सकते है?

CCRT Sarkari Naukri के अंतर्गत ग्रुप बी और ग्रुप सी के पदों के लिए कक्षा 12वीं से स्नातक पास कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है।

सीसीआरटी भर्ती 2024 में फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट कब है?

CCRT Jobs 2024 के लिए योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अक्टूबर 2024 तक कभी भी ऑफलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment