WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Anganwadi Teacher Vacancy 2025: बिना परीक्षा के आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती के 10684 पदों पर विज्ञप्ति जारी, इनको मिलेगा पहला मौका

Anganwadi Teacher Vacancy 2025: राज्य के आंगनबाड़ी युक्त विद्यालयों में प्री प्राइमरी टीचर के खाली पदों को भरने के लिए अधिसूचना की घोषणा कर दी गई है। आंगनवाड़ी टीचर एक प्रकार के वह एजुकेटर होंगे जो 3 से 6 वर्ष के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करेंगे। यह भर्ती उत्तर प्रदेश राज्य के आंगनबाड़ी केंद्रों में निकाली गई है।

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी टीचर भर्ती का आयोजन कुल 10684 पदों को भरने के लिए किया जा रहा है। यूपी आंगनबाड़ी ईसीसीई एजुकेटर भर्ती के लिए केवल स्थानीय मूल निवासी उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे, अन्य राज्य के अभ्यर्थियों को इस भर्ती में शामिल नहीं किया जाएगा। यूपी राज्य के सभी 75 जिलों में ECCE Educator Vacancy निकाली जा रही है।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025
Anganwadi Teacher Vacancy 2025

यूपी आंगनवाड़ी ट्रेनर भर्ती में आवेदकों का गृह विज्ञान विषय के साथ स्नातक पास होना जरूरी है। स्नातक में गृह विज्ञान विषय नही होने पर आप आप अन्य योग्यता के अंतर्गत नीचे दी गई जानकारी चेक कर सकते है। विभाग द्वारा इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए है योग्य सभी उम्मीदवार अपने अपने जिलों के लिए अंतिम तिथि निकलने से पहले ऑनलाइन फॉर्म जमा करा सकते है।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Highlight

Recruitment AuthorityState Government of Uttar Pradesh
Name Of PostTeacher in Anganwadi
No. Of Vacancies10684
Apply ModeOnline
Last DateComing Soon
Job LocationUttar Pradesh
CategorySarkari Naukri
SalaryRs.10,313/-

Anganwadi Teacher Bharti 2025 Post Details

UP Anganwadi Educator Vacancy के लिए सरकार द्वारा कुल 10684 पदों पर अधिसूचना की आधिकारिक घोषणा कर दी गई हैं राज्य के प्रत्येक आंगनबाड़ी विद्यालय में एक एक प्री प्राइमरी टीचर हायर किया जा रहा है। यह नियुक्ति राज्य के सभी 75 जिलों में की जाएगी। जिलेवार आंगनवाड़ी टीचर भर्ती के लिए निर्धारित पद संख्या इस प्रकार है।

DistrictVacancies
प्रतापगढ़219
फर्रुखाबाद106
रायबरेली209
रामपुर96
सहारनपुर152
संभल90
संतकबीर नगर111
शाहजहाँपुर168
शामली56
श्रावस्ती70
सिद्धार्थनगर200
सीतापुर266
सोनभद्र89
सुल्तानपुर160
उन्नाव223
वाराणसी08
आगरा161
अलीगढ159
अंबेडकर नगर141
अमेठी137
इलाहाबाद287
औरैया100
अमरोहा60
आजमगढ325
बागपत64
बहराईच179
बलिया212
बलरामपुर131
बांदा94
बाराबंकी169
बरेली190
बस्ती179
भदोही96
बिजनौर169
बदायूँ179
बुलन्दशहर205
चंदौली128
चित्रकूट57
देवरिया225
एटा102
इटावा100
फैजाबाद167
फतेहपुर171
फीरोजाबाद108
गौतमबुद्धनगर48
गाजियाबाद36
गाजीपुर248
गोंडा210
गोरखपुर260
हमीरपुर81
हापुड़60
हरदोई250
हाथरस86
जालौन110
जौनपुर277
झांसी92
कन्नौज105
कानपुर देहात143
कानपुर143
कासगंज101
कौशांबी108
खीरी201
कुशीनगर185
ललितपुर66
लखनऊ141
महराजगंज140
महोबा53
मथुरा114
मऊ121
मेरठ137
मीरजापुर139
मुरादाबाद83
मुजफ्फरनगर112
पीलीभीत106

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Notification

राज्य सरकार द्वारा बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए समय पर तैयार करने के लिए सभी जिलों के आंगनवाड़ी विद्यालयों में ECCE Educator हायर लिए जा रहे है। जिसका पूर्ण रूप Early Childhood Care and Education है। यह एजूकेटर शिक्षक प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी युक्त विद्यालयों में 3 से 6 वर्ष तक के प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल के लिए रखा जाएगा।

इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर या अक्टूबर महीने में की जा सकती है। यूपी आंगनबाड़ी टीचर भर्ती के लिए अप्लाई करने के बाद एजुकेटर बनने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से नही गुजरना होगा क्योंकि इस भर्ती के लिए बिना लिखित परीक्षा के केवल शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त अंकों के आधार पर सलेक्शन किया जाएगा।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Last Date

आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती के लिए विभाग की आधिकारिक घोषणा सरकार द्वारा जारी कर दी गई है इस भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना सितंबर माह में जारी की जा सकती है। अधिसूचना जारी होने के बाद 30 दिन तक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि तक आंगनवाड़ी शिक्षक वैकेंसी के लिए फॉर्म जमा कर सकते हैं।

EventsDates
ECCE Educator NotificationSeptember 2024
ECCE Educator Form Start DateSeptember 2024
ECCE Educator Last Date 2025Coming Soon

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Qualification

आंगनवाड़ी शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गृह विज्ञान में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना चाहिए। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को इसमें 5 प्रतिशत अंकों की विशेष छूट दी गई है। वहीं, गृह विज्ञान के साथ स्नातक उत्तीर्ण न करने वाले उम्मीदवारों के पास नर्सरी टीचर एजुकेशन, एनटीटी, सीटी या डीपीएसई में से किसी एक में न्यूनतम 2 वर्ष की अवधि का डिप्लोमा होना चाहिए।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Age Limit

यूपी आंगनवाड़ी वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है जबकि अधिकतम आयु 40 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आयु की गणना 1 जुलाई 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Application Fees

सभी आरक्षित एवं अनारक्षित वर्ग के योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी यूपी आंगनवाड़ी ट्रेनर भर्ती के लिए निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इस भर्ती के लिए कोई आवेदन शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।

CategoryApplication Fees
बीसी/ईबीसी
एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी
सामान्य/अनारक्षित
ओबीसी/ईडब्ल्यूएस

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Document

आंगनवाड़ी ईसीसीई ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची इस प्रकार है।

  • 10वीं की मार्कशीट
  • 12वीं की मार्कशीट
  • स्नातक की मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • जाति प्रमाणपत्र
  • मूल निवास प्रमाणपत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर
  • अन्य जरूरी डिग्री/डिप्लोमा यदि कोई हो।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Selection Process

यूपी आंगनवाड़ी भर्ती के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का चयन कक्षा 10वीं, 12वीं, स्नातक और प्रशिक्षण योग्यता में प्राप्त अधिकतम अंकों के आधार पर किया जाएगा। यूपी ईसीसीई एजुकेटर मेरिट लिस्ट 2025 जिलेवार तैयार करके आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी। आंगनवाड़ी टीचर मेरिट में सबसे ज्यादा अंक वाले अभ्यर्थियों को चयन में पहली वरीयता दी जाएगी।

Anganwadi Teacher Work – आंगनवाडी ईसीसीई एजुकेटर के कार्य

आंगनवाड़ी ईसीसीई शिक्षक कार्यों को इस प्रकार समझ जा सकता है

  • ईसीसीई एजुकेटर का मुख्य कार्य न्यूनतम 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों को औपचारिक शिक्षा के लिए तैयार करना या प्रशिक्षित करना है।
  • न्यूनतम 3 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों के शारीरिक, मानसिक, सामाजिक, भावनात्मक और शैक्षिक विकास के लिए वातावरण तैयार करना तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सहयोग प्रदान करना।
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को खेल-खेल में शैक्षिक गतिविधियों का ज्ञान प्रदान करना।
  • आंगनवाड़ी केंद्रों पर विभिन्न बच्चों के संज्ञानात्मक विकास के लिए पेड़ों, पौधों, पक्षियों और जानवरों से संबंधित जानकारी जैसे रंग, आकार, ध्वनि, वस्तुओं, पर्यावरण आदि के बारे में सीखना सिखाना।
  • 5 से 6 वर्ष की आयु के बच्चों पर विशेष ध्यान देते हुए निपुण भारत मिशन के तहत निर्धारित अधिगम स्तर की उपलब्धि सुनिश्चित करना।

Anganwadi Teacher Salary

उत्तर प्रदेश आंगनवाड़ी ईसीसीई शिक्षक भर्ती के तहत अंतिम रूप से नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को 10313 रूपये का मानक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। मासिक वेतन में पीएफ और ईएसआई लाभ भी शामिल होंगे।

Read Also – सीमा पुलिस में निकली कांस्टेबल रसोई सहायक की बंपर भर्ती, योग्यता 10वीं पास

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Ke Liye Online Apply Kaise Karen

ECCE एजुकेटर टीचर वैकेंसी में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवार दिए गए निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • चरण: 1 सबसे पहले आप नीचे दिए गए आंगनवाड़ी एजुकेटर ऑनलाइन अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण: 2 नए यूजर के रूप में पंजीकरण करने के लिए “नया पंजीकरण” विकल्प पर क्लिक करें।
  • चरण: 3 इसके बाद आवश्यक व्यक्तिगत और शैक्षिक योग्यता विवरण दर्ज करके और ओटीपी सत्यापन करके पंजीकरण पूरा करें।
  • चरण: 4 पंजीकरण करने के बाद लॉगिन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड की मदद से “लॉगिन” करें।
  • चरण: 5 यूपी आंगनवाड़ी एजुकेटर फॉर्म में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें और अगले पेज पर जाएं।
  • चरण: 6 ईसीसीई एजुकेटर पद के लिए आवश्यक दस्तावेज, पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • चरण: 7 दर्ज की गई जानकारी की जाँच करें और “सबमिट” पर क्लिक करें।
  • चरण: 8 आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें और इसे अंतिम चरण में चयन प्रक्रिया में उपयोग के लिए सुरक्षित रखें।

Anganwadi Teacher Vacancy 2025 Apply Online

ECCE Educator Apply Online Coming Soon
ECCE Educator Notification PDF Coming Soon
Official Website Coming Soon
Telegram Channel Click Here

Anganwadi Teacher Recruitment 2025 – FAQ,s

आंगनवाड़ी टीचर भर्ती 2024 लास्ट डेट कब है?

Anganwadi ECCE Educator Vacancy के लिए आवेदन से संबंधित तारीखें विभाग द्वारा जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

आंगनवाड़ी टीचर भर्ती 2025 के लिए कौन कौन फॉर्म लगा सकते है?

Anganwadi Pre Primary Teacher Sarkari Job के लिए वह सभी उम्मीदवार आवेदन कर सकते है जिन्होने गृह विज्ञान विषय में न्यूनतम 50% अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण किया हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment