Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024: राज्य के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। आधिकारिकता विभाग ने अंबेडकर डीबीटी वाउचर स्कीम के लिए अधिसूचना 29 अक्टूबर 2024 को जारी की है।
विज्ञप्ति के मुताबिक आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के स्टूडेंट्स को उच्च शिक्षा प्राप्त करने में आर्थिक सहयोग प्रदान करना है। योग्य स्टूडेंट्स इस योजना में आर्थिक सहायता पाने के लिए ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर सकते है।
वहीं जो स्टूडेंट्स खुद से फॉर्म जमा नहीं कर सकते है वह नजदीकी ई मित्र केंद्र पर जाकर फॉर्म जमा करवा सकते हैं। राजस्थान अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना में आवेदन करने की अंतिम तारीख 30 नवंबर 2024 रखी गई है।
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 Last Date
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के लिए आधिकारिक अधिसूचना 29 अक्टूबर को जारी की गई है। विज्ञप्ति के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 30 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है। आर्थिक सहयोग के लिए स्टूडेंट्स आवेदन की अंतिम तिथि यानी 30 नवंबर 2024 तक डीबीटी वाउचर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Read Also – मुख्यमंत्री बीएड सम्बल योजना के तहत बीएड की पढ़ाई के लिए सरकार देगी छात्रवृत्ति
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 Kya Hai
राजस्थान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा राज्य के कॉलेज स्टूडेंट्स को आर्थिक सहायता सहयोग करने के उद्देश्य से इस योजना की शुरुआत की है। डॉ. अंबेडकर डीबीटी वाउचर योजना के तहत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अत्यंत पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को हर महीने 2000 रूपये आर्थिक खर्च निकालने के लिए जाएंगे। यह लाभ राशि स्टूडेंट्स को चयन के बाद अधिकतम 5 वर्षों तक दी जाएगी।
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 Eligibility
- अंबेडकर डीबीटी वाउचर के अंतर्गत अभ्यर्थी राजस्थान राज्य के स्थानीय निवासी होने चाहिए।
- विद्यार्थी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग या अल्पसंख्यक वर्ग में से किसी एक से होना चाहिए।
- कॉलेज में कला, विज्ञान अथवा वाणिज्य संकाय से स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स जो घर से दूर रहकर किसी अन्य स्थान पर कमरा किराए पर लेकर पेइंग गेस्ट के रूप में पढ़ाई करते हैं, वह इस योजना के लिए पात्र माने गए है।
- इसका लाभ लेने वाले छात्रों की पारिवारिक वार्षिक आय श्रेणी अनुसार इस प्रकार रखी गई है:
- A) एससी/एसटी/एसबीसी श्रेणियों की पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये है
- B) ओबीसी श्रेणी के लिए पारिवारिक आय 1.50 लाख रुपये है
- C) ईडब्ल्यूएस के लिए पारिवारिक आय 1 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- डीबीटी वाउचर योजना में आर्थिक स्थिति के आधार पर 5500 विद्यार्थियों को डीबीटी वाउचर दिया जाएगा। स्टूडेंट्स जिस जिले के सरकारी कॉलेज में अध्ययन कर रहा है, उस जिले के नगर निगम/नगर परिषद या नगर पालिका के निवासी नहीं होने चाहिए।
- इस योजना के तहत वे विद्यार्थी जिनके माता-पिता/संरक्षक के पास उस शहर या स्थान पर अपना मकान है, जहां वह अध्ययन कर रहे है, वे इस योजना के तहत लाभ पाने के पात्र नहीं होंगे।
- विद्यार्थियों को अधिकतम 5 वर्षों के लिए योजना का लाभ दिया जाएगा। जो विद्यार्थी सरकारी छात्रावास में रहकर अध्ययन कर रहे हैं, उन्हें भी डीबीटी वाउचर योजना का लाभ नहीं दिया जाएगा।
Ambedkar DBT Voucher Yojana Document
- सक्षम अधिकारी द्वारा जारी निवास प्रमाण पत्र
- जिला मुख्यालय पर स्थित सरकारी कॉलेज में नियमित अध्ययन का प्रमाण पत्र
- किराए के मकान का स्व-प्रमाणित प्रमाण पत्र/किराए की रसीद की प्रति
- पिछले वर्ष की मार्कशीट की प्रति।
- अभ्यर्थी का आधार नंबर
- अभ्यर्थी का जाति प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- अभ्यर्थी का बैंक खाता नंबर
- जनआधार कार्ड
- आधार कार्ड
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 में मिलने वाले लाभ
अम्बेडकर डीबीटी वाउचर योजना के अन्तर्गत महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि से मार्च महीने तक आवास, भोजन एवं बिजली-पानी आदि सुविधाओं की प्रतिपूर्ति राशि के रूप में 2000/- रूपये प्रतिमाह हर साल अधिकतम 10 माह के लिए दिये जाएंगे। उपरोक्तानुसार वर्तमान शैक्षणिक सत्र में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए योजना का संचालन प्रारम्भ किया जा रहा है।
इस योजना के अन्तर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के ऐसे छात्रों को लाभ दिया जायेगा जो जिला मुख्यालय पर संचालित राजकीय महाविद्यालय में स्नातक अथवा स्नातकोत्तर कक्षाओं में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
इस योजना में अनुसूचित जाति के 1500, अनुसूचित जनजाति के 1500, अन्य पिछड़ा वर्ग के 750, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 750, आर्थिक रूप से पिछड़ा वर्ग के 500 तथा अल्पसंख्यक वर्ग के 500 छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे। वहीं इस योजना में कुल 5500 छात्र-छात्राओं को इस लाभ दिया जाएगा।
How to Apply for Ambedkar DBT Voucher Yojana
अभ्यर्थी स्वयं अधिकारिता विभाग के पोर्टल पर जाकर इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ नजदीकी ई-मित्र केंद्र पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
- चरण: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए अंबेडकर डीबीटी वाउचर ऑनलाइन आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- चरण: 2 इसके बाद, यदि पहले से एसएसओ आईडी है, तो आप सीधे लॉग इन करके आवेदन कर सकते हैं, लेकिन जिन अभ्यर्थियों के पास एसएसओ आईडी नहीं है, वे नया पंजीकरण करने के लिए Registration पर क्लिक करें।
- चरण: 3 इसके बाद Citizen विकल्प पर क्लिक करें, फिर जनाधार या गूगल में से किसी एक का चयन करके आवश्यक जानकारी दर्ज करते हुए एसएसओ आईडी बनाएं।
- चरण: 4 अब एसएसओ आईडी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करें।
- चरण: 5 पोर्टल के होमपेज पर SJMS DCR सेक्शन में जाएं।
- चरण: 6 संबंधित योजना का चयन करके आवेदन पत्र में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
- चरण: 7 इस योजना के लिए आवश्यक सभी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- चरण: 8 अंतिम चरण में दर्ज की गई जानकारी की जाँच करते हुए Submit ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
Ambedkar DBT Voucher Yojana 2024 Apply Online
Ambedkar DBT Voucher Notice PDF