WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025: सीआरबी राजफेड मे विभिन्न स्तरीय 10 भर्तियों के लिए विज्ञप्ति, जानें पूरी खबर

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025: राज्य के सहकारी विपणन क्षेत्र में विभिन्न स्तरीय रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए राज्य के कोई भी योग्य महिला और पुरुषों उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। सीआरबी राजफेड फॉर्म ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। सीआरबी ऑनलाइन फॉर्म लगाने के लिए अभ्यर्थियों को राजफेड की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा यह भर्तियां सहकारी सेक्टर में निकाली गई है। इस भर्ती के लिए पहले भी आवेदन आमंत्रित किए गए थे लेकिन कुछ अपरिहार्य कारणों के चलते इस भर्ती को स्थगित कर दिया गया था। लेकिन अब जल्द ही राजस्थान राजफेड नई भर्ती अधिसूचना जारी की जा सकती है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख तक कभी भी इस भर्ती में ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025
Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025

सहकारी क्षेत्र में अकाउंट ऑफिसर, सूचना सहायक, सहायक प्रबंधक, फिटर, जूनियर असिस्टेंट, प्रोग्रामर, पशु पोषण अधिकारी, जूनियर अकाउंटेंट, सहायक प्रबंधक सामान्य और ऑपरेटर पशु आहार सहित विभिन्न रिक्त पदों पर नियुक्ती की जाएगी। यदि आप भू सहकारी क्षेत्र में नौकरी पाना चाहते हैं तो या भर्ती आपके लिए यह एक बेहद अच्छा अवसर है इस भर्ती में सलेक्शन के बाद पद अनुसार अच्छा खासा वेतन भी दिया जाता है।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Overview

Recruitment AuthorityRajasthan Cooperative Recruitment Board (RCRB)
Name Of RecruitmentVarious Posts
No. Of Vacancies49
Apply ModeOnline
Rajfed Last DateComing Soon
Job LocationRajasthan
CategorySarkari Job
CRB Rajfed Staff SalaryRs.21,100- 99,700/-

Rajasthan CRB Rajfed Bharti 2025 Vacancy Details

राजस्थान सीआरबी राजफेड में विभिन्न स्तरीय 10 भर्तियों के लिए 49 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभिन्न स्तरीय इन भर्तियों के लिए निर्धारित पद संख्या विवरण आप नीचे दी गई तालिका में चेक कर सकते हैं।

भर्ती का नामपद संख्या
प्रोग्रामर01
सूचना सहायक02
सहायक प्रबंधक11
सहायक प्रबंधक सामान्य04
जूनियर असिस्टेंट12
फिटर02
ऑपरेटर पशु आहार03
जूनियर अकाउंटेंट01
अकाउंट ऑफिसर02
पशु पोषण अधिकारी01
कुल पद 49

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Notification

राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा सीआरबी राजफेड भर्ती के लिए 49 पदों पर आवेदन आवेदन लिए गए हैं। इस भर्ती में आवेदन की तारीखों से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है। राज्य में इस भर्ती का आयोजन विभिन्न स्तरीय 10 भर्तियों के लिए किया जा रहा है जिसमे पशु आहार अधिकारी, सहायक प्रबंधक, लेखा अधिकारी, प्रोग्रामर, सूचना सहायक, पशु पोषण अधिकारी, पशु आहार संचालक, सहायक प्रबंधक सामान्य, कनिष्ठ लेखाकार, फिटर और कनिष्ठ सहायक के विभिन्न पद शामिल हैं।

सहकारी क्षेत्र में निकली विभिन्न स्तरीय भर्तियों में फॉर्म लगाने वाले युवाओं का सलेक्शन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और पद अनुसार कौशल परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। लिखित परीक्षा में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले युवाओं को चयन प्रक्रिया में प्रथम वरीयता दी जाएगी। सीआरबी राजफेड भर्ती परीक्षा का आयोजन कुल 100 अंकों के लिए किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में न्यूनतम निर्धारित 33% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Last Date

राजस्थान सीआरबी राजफेड वैकेंसी का संशोधित नोटिफिकेशन जल्द ही जारी किया जा सकता है। नया भर्ती विज्ञापन जारी होने के पश्चात योग्य अभ्यर्थी इस भर्ती के सरकारी जॉब पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं। अभ्यर्थियों को आवेदन की अंतिम तिथि निकलने से पूर्व ऑनलाइन फॉर्म जमा करने होंगे। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन प्रक्रिया के अन्य चरणों से संबंधित जानकारी भर्ती बोर्ड द्वारा ऑफिशियल पोर्टल पर नोटिस जारी करके दी जाएगी।

Program Dates
CRB Rajfed Notification Date 2025Release Soon
Rajfed Application StartComing Soon
CRB Rajfed Last Date 2025Update Soon
CRB Rajfed Exam Date 2025Notify Soon

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Qualification

राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड द्वारा जारी किए गए भर्ती विज्ञापन के मुताबिक उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा संस्थान से न्यूनतम कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण होने चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों के पद अनुसार संबंधित क्षेत्र में डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता की अधिक जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए सीआरबी राजफेड नोटिफिकेशन में विस्तृत विवरण चेक कर सकते हैं।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Age Limit

सीआरबी राजफेड ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार कनिष्ठ लेखाकार, सूचना सहायक, गुणवत्ता नियंत्रण सहायक प्रबंधक, पशु पोषण संचालक, कनिष्ठ सहायक, सामान्य सहायक प्रबंधक और फिटर पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष रखी गई है।

वहीं प्रोग्रामर, पशु पोषण अधिकारी और लेखा अधिकारी भर्ती के लिए न्युनतम 18 वर्ष से अधिकतम 40 वर्ष आयु सीमा रखी गई है। इस भर्ती में उम्र की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ऊपरी आयु में विशेष छूट प्रदान की गई है।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Application Fees

राजस्थान सीआरबी राजफेड भर्ती में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग और विकलांग अभ्यर्थियों के लिए 400 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। और सामान्य श्रेणी अभ्यर्थियों के लिए 600 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में करना होगा।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Document

CRB RAJFED Recruitment 2025 में ऑनलाइन फॉर्म लगाने के लिए अभ्यर्थियों के पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए।

  • Aadhar Card
  • 10th Marksheet
  • 12th Marksheet
  • Graduation Marksheet
  • M.Sc/BE/MBA/B.Tech/ITI (Post Wise Required Degree / Diploma)
  • Caste Certificate (if Applicable)
  • Passport Size Photo
  • Signature
  • Thumb Impression
  • Mobile Number
  • Email ID etc.

CRB Rajfed Salary Structure

राजस्थान सीआरबी राजफेड भर्ती 2025 में सभी चरणों को पूरा करके अंतिम रूप से नियुक्त उम्मीदवारों को पद अनुसार विभिन्न पे लेवल के आधार पर 21100 रूपये से 99700 रूपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।

पद का नाममासिक वेतन
राजफेड ऑपरेटर (पशु पोषण) वेतनRs.21,100/- to Rs.34,400/-
राजफेड सहायक प्रबंधक वेतनRs.29,700/- to 58,600/-
CRB राजफेड सहायक प्रबंधक (सामान्य) वेतनRs.34,500/- to 63,340/-
सीआरबी राजफेड सूचना सहायक वेतनRs.33,300/- to Rs.49,000/-
सीआरबी राजफेड प्रोग्रामर वेतनRs.38,600/- Rs.52,200/-
सीआरबी राजफेड फिटर वेतनRs.36,500/- to 42,000/-
सीआरबी राजफेड जूनियर अकाउंटेंट वेतनRs.24,500/- 44,400/-
सीआरबी राजफेड लेखा अधिकारी वेतनRs.47,830/- to Rs.99,700/-
सीआरबी राजफेड पशु पोषण अधिकारी वेतनRs.33,000/- to 82,400/-
सीआरबी Rajfed जूनियर सहायक वेतनRs.31,000/- 47,000/-

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Selection Process

राजस्थान राज्य सहकारी विपणन संघ लिमिटेड भर्ती 2025 में उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा, पोस्ट वाइज स्किल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में पास होने के लिए अधिकतम अंक प्राप्त करने होंगे।

Read Also – भारतीय खाद्य निगम असिस्टेंट, स्टेनो सहित विभिन्न स्तरीय 5230 पदो पर बंपर भर्ती, सैलरी 1 लाख रूपए तक महीना

How To Apply Online For Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025

राजस्थान सीआरबी राजफेड रिक्रूटमेंट 2024 में पद अनुसार ऑनलाइन फॉर्म लगाने की चरणबद्ध जानकारी नीचे दी गई है। यहां बताई आवेदन प्रक्रिया के जरिए उम्मीदवार Rajfed के आधिकारिक सरकारी जॉब पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

  • चरण: 1 सबसे पहले राजस्थान सहकारी राजफेड भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर जाएं।
  • चरण: 2 होमपेज पर इंपॉर्टेंट लिंक्स अनुभाग में “Recruitment Advertisement” विकल्प पर क्लिक करके आप सीआरबी Rajfed भर्ती का नोटिफिकेशन प्राप्त कर सकते हैं।
  • चरण: 3 इसके बाद वापस होमपेज पर आकर “Apply Online” के बटन पर विकल्प पर क्लिक करें।

How To Apply Online For Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025

  • चरण: 4 अब आपके सामने नया पेज खुलेगा, यहां आपको नए यूजर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए “Click Here for New Registration” पर क्लिक कर देना है। इसके बाद पंजीकरण फार्म में मांगे गए आवश्यक संपूर्ण जानकारी विवरण दर्ज करते हुए ओटीपी सत्यापन करके “सबमिट” पर क्लिक कर देना है।

Apply Online For Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025

  • चरण: 5 अब आपको वापस लॉगिन पेज पर आकर रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” पर क्लिक कर देना है।

Application Form For Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025

  • चरण: 5 इतना करने के पश्चात स्क्रीन पर सीआरबी राजफेड ऑनलाइन फॉर्म का पेज खुल जाएगा, आवेदन पत्र में आवश्यक व्यक्तिगत एवं शैक्षणिक योग्यता संबंधित संपूर्ण विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें और अगले पेज पर जाने के लिए “Next” अथवा कंटिन्यू बटन पर क्लिक करें।
  • चरण: 6 जिस पद के लिए आप अप्लाई कर रहे हैं उसके लिए आवश्यक सभी शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेज, पासपोर्ट आकार की फोटो और हस्ताक्षर इत्यादि स्कैन करके आवेदन पत्र में अपलोड करें।
  • चरण: 7 श्रेणी अनुसार निर्धारित ऑनलाइन शुल्क का भुगतान करके “Final Submit” पर क्लिक कर दें। और आवेदन पत्र का प्रिंट आउट भी निकाल लें।

Rajasthan CRB Rajfed Vacancy 2025 Apply Online

CRB Rajfed Notification PDF Coming Soon
CRB Rajfed Apply Active Soon
Official Sarkari Job PortalClick Here
Telegram ChannelClick Here

Rajasthan CRB Rajfed Recruitment 2025 – FAQ’s

राजस्थान सीआरबी राजफेड भर्ती 2025 के नए फॉर्म कब निकलेंगे?

सहकारी भर्ती बोर्ड द्वारा Rajfed Vacancy 2025 के लिए संशोधित भर्ती नोटिफिकेशन दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 तक जारी किया जा सकता है।

राजस्थान सीआरबी राजफेड 2025 फॉर्म लगाने के लिए योग्यता क्या है?

मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 12वीं से स्नातक उत्तीर्ण और पद अनुसार डिग्री डिप्लोमा धारी उम्मीदवार Rajfed Sarkari Job के लिए फॉर्म लगा सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment