Rajasthan Vanpal Bharti 2025: राजस्थान राज्य में 12वीं पास युवाओं के लिए वन विभाग में वनपाल कर्मचारियों के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती अधिसूचना की घोषणा जारी कर दी गई है। वन विभाग के लिए फॉरेस्टर भर्ती 2025 का आयोजन राजस्थान अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इस भर्ती के लिए राज्य की महिला और पुरुष सभी योग्य युवा अपना फॉर्म लगा सकते हैं।
वनपाल भर्ती का आयोजन 1100 से अधिक पदों पर किया जा रहा है। इसके लिए एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन मोड में आमंत्रित किए गए हैं। 12वीं पास युवाओं के लिए वन विभाग सरकारी नौकरी पाने का यह शानदार अवसर है। लेकिन इसके लिए युवाओं का 12वीं पास होने के साथ ही CET परीक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
अभ्यर्थी चयन बोर्ड के सरकारी जॉब पोर्टल पर जाकर अंतिम तिथि से पहले ऑनलाइन फॉर्म लगा सकते हैं। प्रिय, पाठकों राजस्थान फॉरेस्टर भर्ती में अतिरिक्त जानकारी के अंतर्गत शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया और वेतन संबंधित संपूर्ण जानकारी इस लेख में दी गई है।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Overview
Recruitment Authority | Rajasthan Subordinate Staff Selection Board (RSMSSB) |
Post Name | Vanpal |
No. Of Vacancies | 1100+ |
Vanpal Form Start | Coming Soon |
Apply Mode | Online |
Category | Van Vibhag Sarkari Naukri |
Salary | Rs.27,500- 39,800/- |
Rajasthan Vanpal Recruitment 2025 Post Details
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में वनरक्षक अधिकारी के 1100 पदों पर आवेदन आमंत्रित करने की घोषणा जारी कर दी गई है। वनपाल भर्ती में टीएसपी और नॉन टीएसपी एरिया की जनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस, एससी, एसटी और एमबीसी सहित विभिन्न श्रेणियों के लिए रिक्त पद संख्या निर्धारित की गई है।
Category | No. Of Post |
GEN/UR | – |
OBC | – |
EWS | – |
SC | – |
ST | – |
MBC | – |
Total Post | 1100 |
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Notification
राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट वनपाल भर्ती के रिक्त पदों को भरने के लिए कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा नई भर्ती कराने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए 1100 से अधिक पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। राजस्थान वनपाल भर्ती 2025 के लिए के कोई भी योग्यता प्राप्त महिला और पुरुष उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
राजस्थान वनपाल वैकेंसी में नौकरी पाने के लिए युवाओं को लिखित परीक्षा और वनपाल फिजिकल एक्जाम के विभिन्न चरणों से गुजरना होगा। वनपाल सरकारी नौकरी के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 100 अंको के लिए किया जाएगा। प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का निर्धारित किया जाय है और साथ ही गलत उत्तर के लिए 1/3 नेगेटिव मार्किंग लागू की गई हैं।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Last Date
राजस्थान वनपाल भर्ती 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन की घोषणा जारी कर दी गई है। जल्द ही इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। इसके बाद अभ्यर्थी इस भर्ती के सरकारी पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन मोड में आवेदन फार्म सबमिट कर सकते हैं । अभ्यर्थी आवेदन की अंतिम तिथि तक कभी भी वन विभाग भर्ती के लिए फॉर्म लगा सकते हैं।
Program | Dates |
Vanpal Notification 2025 | Coming Soon |
Vanpal Application Start | Coming Soon |
Vanpal Last Date 2025 | Coming Soon |
Vanpal Exam Date 2025 | Coming Soon |
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Qualification
राजस्थान फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के अंतर्गत वनपाल भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं पास पास होने चाहिए साथ ही CET 12th Level Exam में न्यूनतम 40% अंक प्राप्त किए हो। अभ्यर्थियों को देवनागरी लिपि में लिखित हिंदी भाषा का कार्य साधक ज्ञान और राजस्थानी संस्कृति का ज्ञान भी होना चाहिए।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Age Limit
राजस्थान वनपाल भर्ती 2025 के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष तय की गई है। इस भर्ती में आयु सीमा की गणना 1 जनवरी 2025 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियमों के आधार पर आरक्षित श्रेणी के सभी महिला पुरूष उम्मीदवारों को आयु सीमा में विशेष छूट प्रदान की गई है।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Application Fees
RSMSSB Vanpal Online Form के लिए सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को 600 रूपये का भुगतान करना होगा। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रूपये का भुगतान करना होगा। आवेदक फॉर्म फीस का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से कर सकेंगे।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Document
राजस्थान फॉरेस्टर भर्ती में आवेदन के लिए निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है।
- आधार कार्ड
- एसएसओ आईडी और पासवर्ड
- 10वीं की मार्कशीट
- जाति प्रमाण पत्र (if Applicable)
- मूल निवास प्रमाण पत्र (if Applicable)
- पासपोर्ट आकार की फोटो
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- हस्ताक्षर आदि।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Selection Process
राजस्थान वनरक्षक सरकारी जॉब 2024 के लिए अभ्यर्थियों का सलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षा (PST), शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET), दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थियों को ही फिजिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
Rajasthan Vanpal Physical Test 2025 Details
राजस्थान वनपाल फिजिकल एक्जाम 2025 में शारीरिक मानक परीक्षण और शारीरिक दक्षता परीक्षण आयोजित किए जाएंगे। शारीरिक मानक परीक्षण में पुरुष अभ्यर्थियों की हाइट और चेस्ट का माप लिया जाएगा और महिला अभ्यर्थियों की हाइट मापी जाएगी। जबकि शारीरिक दक्षता परीक्षण में पैदल चाल के साथ ही पुरूष अभ्यर्थियों को सिट अप्स, क्रिकेट बॉल फेंक और महिला अभ्यर्थियों को खड़ी लंबी कूद और गोला फेंक चरणों को पूरा करना होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षण में महिला और पुरुष सभी अभ्यर्थियों को 16 से 25 किलोमीटर की पैदल चाल 4 घण्टे में चलकर तय करनी होगी। Rajasthan Forester Physical Exam 2025 के लिए कोई अंक नहीं जोड़े जाएंगे, क्योंकि यह केवल क्वालीफाइंग नेचर प्रकृति का टेस्ट है। राजस्थान वनपाल भर्ती फिजिकल टेस्ट विवरण इस प्रकार है।
Vanpal Physical Test (PST)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | |
Height | 163 सेमी |
Chest | 84 सेमी (5 सेमी विस्तार) |
महिला अभ्यर्थियों के लिए | |
Height | 150 सेमी |
Chest | 79 सेमी (5 सेमी विस्तार) |
Vanpal Physical Test (PET)
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए | |
Foot Walk (पद चाल) | 4 घण्टे में 25 किलोमीटर पैदल चाल। |
Sit Ups | 1 मिनट में 25 बार |
Throw A Cricket Ball | 55 मीटर तक |
महिला अभ्यर्थियों के लिए | |
Foot Walk (पद चाल) | 4 घण्टे में 16 किलोमीटर पैदल चाल। |
Standing Long Jump | 1.35 मीटर तक |
Shot Put 4 kg | 4.5 मीटर तक |
Rajasthan Vanpal Exam Pattern 2025
राजस्थान वनपाल परीक्षा पैटर्न की संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार है।
- Exam Mode: राजस्थान वनपाल परीक्षा का आयोजन ऑफलाइन या ऑनलाइन मोड में किया जा सकता है।
- Exam Type: सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। इस बार परीक्षा में पांचवा (E) विकल्प जोड़ा गया है।
- Exam Duration: पेपर करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
- Negative Marking: प्रश्न खाली छोड़ने और गलत उत्तर करने पर 1/3 अंकों का नकारात्मक अंकन लागू किया गया है।
- No. Of Questions: वनपाल लिखित परीक्षा 100 प्रश्न के लिए आयोजित की जाएगी।
- No. Of Marks: परीक्षा 100 अंक की होगी ।
- Exam Subjects: – i) दैनिक विज्ञान ii) राजस्थान की कला संस्कृति iii) उच्च माध्यमिक स्तर सामान्य ज्ञान iv) करंट अफेयर्स v) भूगोल vi) इतिहास vii) गणित viii) सामाजिक अध्ययन
Rajasthan Vanpal Syllabus 2025
राजस्थान वनपाल सिलेबस 2025 के अनुसार लिखित परीक्षा में उच्च माध्यमिक स्तर का सामान्य ज्ञान, गणित, सामाजिक अध्ययन, राजस्थान की कला संस्कृति, समसामयिक घटनाएं, इतिहास, भूगोल और दैनिक विज्ञान विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे। वनपाल सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले युवा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Rajasthan Forester Syllabus 2025 PDF Download कर सकते हैं।
Rajasthan Vanpal Salary Per Month
राजस्थान वनपाल भर्ती 2025 के लिए फाइनल नियुक्ति के दौरान शुरुआती वेतन के रूप में 27500 रूपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा। वहीं ट्रैनिंग अवधी समाप्त होने के पश्चात 39800 रूपये तक मासिक वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
Read Also – 10वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान वनरक्षक भर्ती के 430 पदों पर अधिसूचना
How To Apply Online for Rajasthan Vanpal Bharti 2025
राजस्थान वनपाल वैकेंसी 2025 के लिए आवेदन की विस्तृत जानकारी यहां चरणबद्ध रूप में दी गई है। अभ्यर्थी इस आवेदन प्रक्रिया की सहायता से Vanpal Online Apply कर सकते हैं।
- चरण: 1 सर्वप्रथम वनपाल भर्ती के सरकारी जॉब पोर्टल recruitment.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- चरण: 2 पोर्टल के होमपेज पर भर्तियों की सूची में Vanpal Exam 2025 के सामने “Apply Now” बटन पर क्लिक करें।
- चरण: 3 अगले पेज में एसएसओ आईडी और पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करें।
- चरण: 4 नए पेज में फिर से सरकारी भर्तियों की सूची में वनपाल भर्ती परीक्षा 2025 के सामने “Apply Now” के बटन पर क्लिक करें।
- चरण: 5 इसके बाद आप स्क्रीन पर “Vanpal” विकल्प पर क्लिक करें।
- चरण: 6 वनपाल ऑनलाइन आवेदन पत्र फॉर्म में आवश्यक संपूर्ण विवरण ध्यानपूर्वक दर्ज करें।
- चरण: 7 इस पद के लिए आवश्यक दस्तावेज स्कैन करके अपलोड करें।
- चरण: 8 पासपोर्ट आकार की नवीनतम फोटो और हस्ताक्षर भी स्कैन करके आवेदन फॉर्म में अपलोड करें।
- चरण: 9 श्रेणी अनुसार निर्धारित आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके “Submit & Save” बटन पर क्लिक कर दें।
- चरण: 10 इस प्रकार आप इन चरणों का पालन करते हुए आसानी से राजस्थान फॉरेस्टर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।
Rajasthan Vanpal Bharti 2025 Apply Online
RSMSSB Vanpal Notification PDF | Coming Soon |
RSMSSB Vanpal Apply Online | Click Here (Active Soon) |
Official Portal | Click Here |
Rajasthan Vanpal Vacancy 2025 – FAQ’s
राजस्थान वनपाल भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है?
Forester Sarkari Job 2025 Rajasthan के लिए उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त शिक्षा बोर्ड से कक्षा 12वीं पास होने चाहिए साथ ही CET 12वीं स्तर परीक्षा में न्यूनतम 40% अंकों से उत्तीर्ण होने चाहिए।
राजस्थान वनपाल भर्ती 2025 फॉर्म कब निकलेंगे?
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा वनपाल के रिक्त पदों को भरने के लिए जल्द ही 1100 से अधिक पदों पर RSMSSB Forester Sarkari Naukri 2025 का नोटीफिकेशन जारी करके आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है।