Water Power Data Entry Inspector Vacancy: क्या आप भी डाटा एंट्री इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी प्राप्त करना चाहते है तो आपके लिए अच्छी खबर है कि, WAPCOS LIMITED द्धारा बिना किसी लिखित परीक्षा के डाटा एंट्री इंस्पेक्टर के पद पर डायरेक्ट भर्ती हेतु Walk In Interview Notification को जारी किया है जिसमें आप केवल इन्टरव्यू देकर ही डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद पर नौकरी प्राप्त कर सकते है।
साथ ही साथ आपको बता दें कि, जल विघुत विभाग भर्ती 2024 के तहत डाटा एंट्री ऑपरेटर के रिक्त कुल 44 पदों पर भर्तियां की जाएगी जिसके लिए आपको अपना आवेदन 21 नवम्बर, 2024 तक मेल करना होगा और 23 नवम्बर, 2024 को सुबह 10.30 से लेकर शाम के 4 बजे तक आयोजित होने वाली इन्टरव्यू मे हिस्सा लेना होगा।
अन्त, आपको बता दें कि, भर्ती मे प्रत्येक आवेदक को आवेदन करने से पहले भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक पढ़कर आयु सीमा, शैक्षणिक योग्यता और अन्य जानकारीयों को प्राप्त कर लेना होगा आदि।
Walk In Interview Details of Water Power Data Entry Inspector Bharti
भर्ती के तहत वॉक इन इन्टरव्यू की मुख्य जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं –
- इन्टरव्यू की तिथि – 23 नवम्बर, 2024 ( रविवार )
- इन्टरव्यू का समय – सुबह 10.30 से लेकर शाम के 4 बजे तक
- इन्टरव्यू लोकेशन – WAPCOS Limited Project Office Bangalore No. 168, 1st Foor Prashantha Building,
18th Cross, Near 12th Main Junction Vijaya Nagar, Bengaluru, Karnataka – 560040
Read Also – 10वीं पास हेतु एम.टी.एस, ड्राफ्ट्समैन सहित ग्रुप सी भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, सैलरी 81100 रुपए महीना
Age Limit For Water Power Data Entry Inspector Vacancy
अभ्यर्थी जो कि, वाटर पॉवर डाटा एंट्री इंस्पेक्टर भर्ती 2024 मे अप्लाई करना चाहते है उनकी आयु ज्यादा से ज्यादा 55 साल होनी चाहिए और आवेदको की आयु सीमा की गणना 31 जुलाई, 2024 के आधार पर की जाएगी।
Qualification Required For Water Power Data Entry Inspector Recruitment
सभी आवेदक जो कि, वाटर पॉवर डाटा एंट्री इसंपेक्टर वैकेंसी मे अप्लाई करना चाहते है वे कम से कम 10वीं, 12वीं, ग्रेजुऐशन एंव पोस्ट ग्रेजुऐशन पास होने चाहिए।
नोट – भर्ती के तहत पदवार क्वालिफिकेशन की जानकारी आप इसके Official Advertisement को ध्यानपूर्वक पढ़कर क्वालिफिकेशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Read Also – जिला कोर्ट क्लर्क भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, बिना आवेदन शुल्क के करें अप्लाई
Documents For Water Power Data Entry Inspector Bharti
आवेदको सहित अभ्यर्थियों को वाटर पॉवर डाटा एंट्री नोटिफिकेशन के तहत अप्लाई करते समय आपको कुछ डॉ़क्यूमेंट्स को स्कैन करके मेल करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –
- CV in prescribed format,
- all original certificates,
- latest passport size photograph,
- experience certificates.
- Aadhar card copy,
- PAN copy and
- one set of self- attested photocopies of all certificates आदि।
Selection Process of Water Power Data Entry Inspector Notification
वे सभी अभ्यर्थी जो कि, वाटर पॉवर डाटा एंट्री ऑपरेटर इंसपेक्टर भर्ती के तहत उम्मीदवारों का चयन बिना किसी लिखित परीक्षा के केवल और केवल Walk In Interview के माध्यम से किया जाएगा।
How To Apply In Water Power Data Entry Inspector Vacancy
वाटर पॉवर डाटा एंट्री इंस्पेक्टर भर्ती मे अप्लाई करने के लिए प्रत्येक इच्छुक व योग्य आवेदको को सबसे पहले अपना Latest Resume तैयार करना होगा, सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके इसके साथ अटैच करना होगा,
इसके बाद आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित रिज्यूम को स्कैन कर लेना होगा और अन्त में अपनी मेल आई.डी से सब्जेक्ट लाईन – CV for JJM Udupi – (Name of Key Position)- (Years of Experience) लिखते हुए सभी स्कैन्ड डॉक्यूमेंट्स और रिज्यूम को “wapcosudipi@yahoo.com, wapcoskarnataka@yahoo.com & wapcoscvs@gmail.com पर 21 नवम्बर, 2024 तक मेल करना होगा आदि।
सारांश
आर्टिकल मे आप सभी आवेदको सहित युवाओं को विस्तार से ना केवल Water Power Data Entry Inspector Vacancy के बारे मे बताया बल्कि पूरी आवेदन प्रक्रिया की जानकारी प्रदान की गई ताकि आप सुविधापूर्वक इस वैकेंसी मे अप्लाई कर सकें और डाटा इंस्पेक्टर की पोस्ट पर नौकरी प्राप्त कर सकें।