WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Assistant Professor Bharti: सहायक प्राध्यापक भर्ती के 2400+ पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन का मौका 12 नवंबर तक

Assistant Professor Bharti: राज्य के लोक सेवा आयोग ने उच्चतर शिक्षा विभाग में कॉलेज कैडर के विभिन्न विषयों के सहायक प्रोफेसर पदों पर आवेदन आमंत्रित किए गए है। इस भर्ती की संशोधित विज्ञप्ति 27 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। इस जॉब वैकेंसी के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते है।

सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए संशोधित नोटिफिकेशन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर 2024 से शुरु की गई हैं। इस भर्ती में आवेदन ऑनलाइन आमंत्रित किए गए है। योग्य उम्मीदवार लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। असिस्टेंट प्रोफेसर ऑनलाइन अप्लाई का लिंक नीचे दिया गया है।

Assistant Professor Bharti
Assistant Professor Bharti

HPSC Assistant Professor Vacancy में आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए युवाओं को अंतिम तिथि निकलने से पहले आवेदन सबमिट करना होगा। यह भर्ती लगभग 2400 से ज्यादा पदों पर आयोजित की जा रही है।

Assistant Professor Bharti Overview

Recruitment AuthorityHaryana Public Service Commission (HPSC)
Name Of PostAssistant Professor (AP)
No. Of Vacancies2424
Apply ModeOnline
Last Date12 Nov 2024
Job LocationHaryana
Assistant Professor SalaryRs.57,700 -1,82,400/-
CategorySarkari Naukri

Assistant Professor Recruitment Post Details

हरियाणा सहायक प्रोफेसर वैकेंसी आयोग द्वारा 2424 पदों पर निकाली गई है। यह भर्ती विषयवार कॉलेज कैडर रिक्त पदों को भरने के लिए निकाली गई है। सहायक प्राध्यापक के लिए विषयवार और केटेगरी अनुसार पद संख्या विवरण निम्नानुसार हैं।

SubjectVacancies
वनस्पति विज्ञान98
रसायन विज्ञान123
वाणिज्य153
कंप्यूटर विज्ञान47
रक्षा अध्ययन23
अर्थशास्त्र43
अंग्रेजी613
पर्यावरण विज्ञान7
ललित कला7
भूगोल316
हिंदी139
इतिहास123
गृह विज्ञान28
मास कम्युनिकेशन8
गणित163
संगीत वाद्य8
संगीत गायन6
दर्शन3
शारीरिक शिक्षा126
भौतिकी96
राजनीति विज्ञान81
मनोविज्ञान85
पंजाबी24
संस्कृत12
पर्यटन1
प्राणीशास्त्र91
Grand Total 2424

Assistant Professor Bharti Notification

हरियाणा राज्य में सरकारी नौकरी का इंतजार करने वाले युवाओं को कॉलेज सहायक प्रोफेसर पर फिर से आवेदन करने का मौका दिया गया है। HPSC Assistant Professor Bharti के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है। इस भर्ती के लिए संशोधित विज्ञप्ति 27 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। प्राध्यापक भर्ती के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

Read Also – सी.एच.ओ के 7,000+ पदों पर बम्पर नोटिफिकेशन जारी

हरियाणा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग में विभिन्न विषयों के 2424 रिक्त सहायक प्रोफेसर पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सहायक प्राध्यापक सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के चरणों को पूरा करना होगा। वहीं अंतिम नियुक्ति मिलने के बाद युवाओं को 57700 रूपये से 182400 रूपये तक वेतनमान दिया जाएगा।

Assistant Professor Bharti Last Date

हरियाणा कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर वैकेंसी के लिए संशोधित विज्ञप्ति 27 अक्टूबर 2024 को जारी की गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन पत्र 6 नवंबर 2024 से आमंत्रित किए गए है। योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 तक HPSC College Assistant Professor Online Form जमा कर सकते हैं।

ActivitiesDates
HPSC Assistant Professor Form Start06/11/2024
HPSC Assistant Professor Last Date12/11/2024
Haryana Assistant Professor Exam DateComing Soon

Assistant Professor Bharti Application Fees

हरियाणा कॉलेज अस्सिटेंट प्रोफेसर भर्ती में जनरल श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार और अन्य राज्य के सभी महिला पुरुष उम्मीदवारों के लिए 1000 रूपये आवेदन शुल्क रखा गया है। जबकि हरियाणा राज्य के अन्य सभी श्रेणियों के महिला पुरूष युवाओं के लिए 250 रूपये आवेदन शुल्क तय किया गया है। जबकि शारीरिक रूप से विकलांग अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रखी गई है। उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।

Read Also – बैंक ऑफ बड़ौदा ह्ययूमन रिसोर्सेस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी, यहां देखें पद संख्या

Assistant Professor Bharti Qualification

विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर आवेदन करने के लिए उमीदवार किसी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से संबंधित विषय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ PG और साथ ही Net अथवा PHD परीक्षा में भी उत्तीर्ण होने चाहिए।

Assistant Professor Bharti Age Limit

सहायक प्राध्यापक भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु 42 वर्ष रखी गई है। आयु सीमा की गणना 15 जुलाई 2024 के अनुसार की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणी के युवाओं अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

Assistant Professor Bharti Document

Assistant Professor Online Apply प्रॉसेस के लिए जरूरी दस्तावेज इस प्रकार है।

  • आधार कार्ड
  • 10वीं की अंकतालिका
  • 12वीं की अंकतालिका
  • स्नातक अंकतालिका
  • पीजी डिग्री
  • नेट/पीएचडी डिग्री
  • जाति प्रमाणपत्र
  • निवास प्रमाणपत्र
  • पासपोर्ट साइज की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • हस्ताक्षर इत्यादि।

Assistant Professor Bharti Selection Process

HPSC Assistant Professor Recruitment के लिए फॉर्म लगाने वाले युवाओं का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा।

  • Screening Test
  • Subject Knowledge Test(87.5% Weightage)
  • Interview (12.5% Weightage)
  • Document Verification
  • Medical Test

HPSC Assistant Professor Exam Pattern 2024 (Screening Test)

  • सहायक प्राध्यापक परीक्षा के उम्मीदवारों को 120 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • इस भर्ती का स्क्रीनिंग टेस्ट का 100 प्रश्न के लिए आयोजित किया जाएगा।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा, वहीं स्क्रीनिंग टेस्ट कुल 100 अंकों का होगा।
  • गलत उत्तर करने और गोले खाली छोड़ने की स्थिति में 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन किया जाएगा।
  • Haryana Assistant Professor Screening Test 2024 में सफल होने के लिए युवाओं को न्यूनतम निर्धारित 25% योग्यता अंक प्राप्त करने आवश्यक है।

HPSC Assistant Professor Subject Knowledge Test 2024 Details

  • परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 180 मिनट का समय दिया जाएगा।
  • यह परीक्षा 150 अंकों की होगी।
  • इस परीक्षा में भी गलत उत्तर करने पर 0.25 अंकों का नकारात्मक अंकन होगा।
  • असिस्टेंट प्रोफेसर सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में सफल होने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम निर्धारित 35% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।

Assistant Professor Salary

हरियाणा कॉलेज कैडर असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए विषयवार चयनित उम्मीदवारों को 57700 रूपये से लेकर 182400 रूपये तक प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।

How to Apply for Assistant Professor Bharti

Haryana Assistant Professor Vacancy के लिए आवेदन की चरणबद्ध जानकारी इस प्रकार है। इस जानकारी के जरिए में उमीदवार आसानी से ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

  • Step: 1 सर्वप्रथम नीचे तालिका में Assistant Professor Online Apply लिंक पर क्लिक करें।
  • Step: 2 होमपेज पर Register Now बटन पर क्लिक करें, फिर “Click Here to Proceed” विकल्प पर टैब करें।
  • Step: 3 इसके बाद आप हरियाणा निवासी है या नहीं पूछा जाएगा, यहां Yes या No पर टैब करके, यदि आप हरियाणा निवासी है तो निवास प्रमाणपत्र अपलोड करें।
  • Step: 4 इसके पश्चात आधार कार्ड या मोबाइल नम्बर किसी भी एक से रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन सलेक्ट करके Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 5 असिस्टेंट प्रोफेसर फॉर्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करके Continue बटन पर क्लिक करें।
  • Step: 6 पद अनुसार आवश्यक दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 7 फिर नवीनतम पासपोर्ट साइज की फोटो और हस्ताक्षर स्कैन करके अपलोड करें।
  • Step: 8 ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए अंत में Submit पर क्लिक कर दें।
  • Step: 9 चयन के लिए उपयोग हेतु असिस्टेंट प्रोफेसर फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

Assistant Professor Bharti Apply Online

HPSC Assistant Professor Notification PDFClick Here
HPSC Assistant Professor Apply OnlineClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram ChannelClick Here

Assistant Professor Vacancy – FAQ,s

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

Assistant Professor Sarkari Naukri 2024 के लिए उम्मीदवार 6 नवंबर से आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

हरियाणा असिस्टेंट प्रोफेसर का मासिक वेतन कितना है?

HPSC Assistant Professor Bharti के लिए अंतिम रूप से चयनित युवाओं को 57700 रूपये से 182400 रूपये तक वेतन दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment