WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

TA Army Vacancy 2024: टेरिटॉरियल आर्मी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी, 10वीं पास उम्मीदवारों को आवेदन का मौका

TA Army Vacancy 2024: क्षेत्रीय सेना ग्रुप मुख्यालय साउथ कमांड द्वारा ग्रुप सी भर्ती के अंतर्गत LDC & MTS भर्ती के रिक्त पदों पर ऑफलाइन मोड मे आवेदन आमंत्रित किए गए हैं जिसके लिए भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 19 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है और टेरिटॉरियल आर्मी दक्षिण साउदर्न भर्ती के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया भी 19 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है।

क्षेत्रीय सेना भर्ती के लिए किसी भी राज्य के कोई भी पात्र महिला और पुरुष उम्मीदवार Offline Mode मे आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं जिसके तहत सभी अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों की छायाप्रतियों के साथ ऑफलाइन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए जमा करना होगा।

TA Army Vacancy 2024
TA Army Vacancy 2024

साउर्थन कमांड प्रादेशिक सेना भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं।

TA Army Vacancy 2024 – Overview

Name of The TA Army HeadquarterTerritorial Army Group Headquarters Southern Command, Pune
Name of PostLDC & MTS
No of Vacancies02 Vacancies
Apply ModeOffline
Last Date17 Nov 2024
Job LocationSouthern Command, Pune
SalaryRs.18,000- 63,200/-
Category of Article10th Pas Govt Job Update

Notification – TA Army Vacancy 2024

प्रादेशिक आर्मी भर्ती 2024 का आयोजन MTS और LDC के 02 रिक्त पदों पर डायरेक्ट भर्ती के लिए किया जा रहा है। प्रादेशिक सेना वैकेंसी के लिए आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 17 नवंबर तक अभ्यर्थी फॉर्म जमा कर सकते हैं औऱ इसीलिए आवेदन करने की संपूर्ण जानकारी सहित नोटिफिकेशन इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

Read Also – राजस्थान सरकारी ड्राइवर भर्ती के 7000 पदों पर विज्ञप्ति, जानें आवेदन की तारीखें

सभी आवेदको को टेरिटॉरियल आर्मी रिक्रूटमेंट 2024 के अंतर्गत LDC की सरकारी नौकरी अथवा MTS की सरकारी नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा व स्किल टेस्ट को पास करना होंगा।

साथ ही साथ आपको बताते चलें कि,प्रादेशिक सेना एलडीसी और एमटीएस भर्ती 2024 के लिए अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों को हर महिने न्यूनतम ₹ 18,000 रूपये से ₹ 63,200 रूपये तक मासिक सैलरी दिया जाएगा।

Read Also – पावरग्रिड में निकली ट्रेनी सुपरवाइजर एवं इंजीनियर के विभिन्न पदों पर भर्ती

Important Dates of TA Army Vacancy 2024

कार्यक्रमतिथियां
आवेदन प्रक्रिया को शुरु किया गया19 अक्टूबर, 2024
आवेदन करने की लास्ट डेट17 नवम्बर, 2024
परीक्षा की तारिखजल्द ही सूचित किया जायेगा

Post Wise Vacancy Details of TA Army Vacancy 2024

Name of the PostNo of Vacancies
MTS01
LDC01
Total Vacancies02 Vacancies

एप्लीकेशन फीस स्ट्रक्चर – टीए आर्मी वैकेंसी 2024

अलग – अलग वर्ग के आवेदको के लिए निर्धारित आवेदन शुल्क इस प्रकार से हैं –

वर्गआवेदन शुल्क
GEN/OBC/EWSRs.0/-
SC/ST/PwBDRs.0/-

Selection Process of TA Army Bharti 2024

टीए आर्मी एलडीसी एंड एमटीएस भर्ती 2024 के तहत उम्मीदवारों का चयन, इस चयन प्रक्रिया के तहत किया जायेगा

  • Written Exam
  • Skill Test
  • Typing Test (LDC)
  • Document Verification और
  • Medical Test आदि।

Exam Pattern of TA Army LDC & MTS Recruitment 2024

Mode of ExamOffline
Question Related Subjectsसामान्य ज्ञान, रीजनिंग, गणितीय योग्यता और अंग्रेजी विषयों से वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
Negative MarkingYes
Level of Question For MTS Posts10th Level
Level of Question For LDC Posts12th Level
Language of Question PaperHindi / English

टीए आर्मी वैकेंसी 2024 – अप्लाई करने के लिए क्या आयु सीमा चाहिए

सभी आवेदको को टीए आर्मी जॉब 2024 मे अप्लाई करने के लिए आयु सीमा को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

न्यूनतम आयु18 साल
अधिकतम आयु35 साल
आयु सीमा की गणना की जाएगी17 नवम्बर, 2024

Required Qualification of TA Army Bharti 2024

आप सभी अभ्यर्थी जो कि, क्षेत्रीय सेना भर्ती 2024 मे अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ शैक्षणिक योग्यताओं को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

पद का नामअनिवार्य शैक्षणिक योग्यता का नाम
LDC
  • सभी युवा व आवेदक 12वीं पास होने चाहिए,
  • LDC Post के लिए उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर हिन्दी भाषा में टाइपिंग स्पीड 30 शब्द प्रति मिनट और अंग्रेजी भाषा में टाइपिंग स्पीड 35 शब्द प्रति मिनट तक होनी चाहिए
MTS
  • सभी युवा केवल और केवल 10वीं पास होने चाहिए।

टेरिटॉरियल आर्मी भर्ती 2024 – किन दस्तावेजो को भेजना होगा

TA Army Bharti 2024 मे अप्लाई करने के लिए आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ कुछ डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके भेजना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • 10वीं और12वीं आंकपत्र (LDC)
  • 20 रूपये के डाक टिकट लगे हुए 2 स्वयं का एड्रेस लिखे लिफाफे,
  • जाति प्रमाण पत्र की स्व – सत्यापित छायाप्रति (आयु में छूट हेतु)
  • चरित्र प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट आकार की फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी और
  • हस्ताक्षर आदि।

How To Apply In TA Army Vacancy 2024

सभी अभ्यर्थी जो कि, टेरिटॉरियल आर्मी वैकेंसी 2024 मे अप्लाई करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • TA Army Vacancy 2024 मे, अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको इसके Official Advertisement Cum Application को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

How To Apply In TA Army Vacancy 2024

  • अब आपको इस भर्ती विज्ञापन मे ही आपको Application Format मिलेगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

How To Apply In TA Army Vacancy 2024

  • अब आपको इस Application Form  को डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा,
  • प्रिंट करने के बाद आपको ध्यानपूर्वक इस Application Form को भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा,
  • अब आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉर्म को सफेद लिफाफे में सुरक्षित रखना होगा,
  • इसके बाद आपको इस लिफाफे के ऊपर मोटे अक्षरों मे “APPLICATION FOR THE POST OF MULTI TASKING SERVICE/LOWER DIVISION CLERK STAFF (NON TECHNICAL), GROUP C VACANCY, CATEGORY ..……………”  लिखना होगा और
  • अन्त में, आपको इस लिफाफे को 17 नवम्बर, 2024 तक इस पते – “Territorial Army, Group Headquarters Southern Command, Opposite ASI, Mundhwa Road, Ghorpadi, Pune 411001 (Maharashtra)”  पर भेजना होगा।

TA Army Vacancy 2024 – Direct Links

Notification PDFClick Here 
Download Application FormClick Here 
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here

TA Army Vacancy 2024 – FAQ’s

टीए सेना एलडीसी वैकेंसी के लिए अनिवार्य क्वालिफिकेशन क्या है?

Southern Command TA Army LDC Vacancy के लिए किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं पास कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

साउदर्न कमांड टीए आर्मी पूना भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

Southern Command TA Army Pune Recruitment के लिए अभ्यर्थी 19 अक्टूबर से आवेदन जमा करने की लास्ट डेट 17 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन मोड मे एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment