WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

UPPSC Sarkari Naukri 2024: यूपीपीएससी गर्वनमेंट जॉब के लिए 7 अलग अलग विभागों में नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 18 नवंबर तक

UPPSC Sarkari Naukri 2024: उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) द्वारा एक साथ अलग – अलग कुल 7 विभागों में अलग – अलग स्तर के पदों पर भर्ती का ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है और नोटिफिकेशन के अनुसार, विभिन्न विभागों में रजिस्ट्रार, रीडर, प्रोफेसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और इंस्पेक्टर के रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2024 के लिए Application Process 17 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है जिसके तहत यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा इन पदों के लिए आवेदन पत्र ऑनलाइन मोड मे आमंत्रित किए गए हैं और साथ ही साथ आपको बता दें कि, सभी आवेदको को ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी संबंधित कार्यालय में 2 दिसंबर 2024 तक जमा करवाना होगा।
UPPSC Sarkari Naukri 2024
UPPSC Sarkari Naukri 2024
 
यूपी डायरेक्ट गर्वनमेट भर्ती 2024 में अप्लाई करने की लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है जिसके तहत हम, आपको अलग – अलग विभागों में निकली भर्तियों के लिए जरुरी शैक्षणिक योग्यता, पद संख्या, आवेदन प्रक्रिया की जानकारी और अप्लाई करने का डायरेक्ट लिंक इस आर्टिकल में नीचे दिया गया है।

UPPSC Sarkari Naukri 2024 – Overview

Name of the CommissionUttar Pradesh Public Service Commission (UPPSC)
Name of PostVarious Posts
No of Vacancies109 Vacancies
Apply ModeOnline
Last Date18 Nov 2024
Job LocationUttar Pradesh
SalaryRs.15,600- 2,09,200/-
Category of ArticleJob Update

 UPPSC Sarkari Naukri 2024 Notification

यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन द्वारा राज्य के अलग – अलग विभागो जैसे कि – उच्च शिक्षा विभाग, सार्वजनिक कार्य विभाग, आयुष आयुर्वेद विभाग, प्रशासनिक सुधार विभाग और आयुष यूनानी विभाग सहित कुल 7 विभागों में सीधी सरकारी भर्तियां निकाली गई है जिसके तहत अलग – अलग पद जैसे कि – रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर आचार्य, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर, प्रोफेसर अरबी सहित कही रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी।

Read Also –  राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती के लिए 83000 पदों पर नोटिफिकेशन, योग्यता केवल 10वीं पास

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज द्धारा जारी इन सभी अलग – अलग भर्तियों के लिए कोई भी योग्य महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन जमा कर सकते हैं जिसके लिए आपको बता दें कि, आवेदन फॉर्म जमा करने की लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 निर्धारित की गई है।

वहीं फाईनल रूप से चयनित उम्मीदवारों को अलग – अलग पद अनुसार कम से कम ₹15,600 रूपये से ₹2,09,200 रूपये तक मासिक सैलरी दिया जाएगा जिसके लिए आपको पूरे सेलेक्शन प्रोसेस को पूरा करना होगा जिसकी पूरी जानकारी आपको आर्टिकल में प्रदान की जायेगी।

Read Also –  ग्रुप बी एवं ग्रुप सी के 1333 पदों पर भर्ती का बम्पर नोटिफिकेशन जारी

Dates & Events of UPPSC Direct Recruitment 2024

EventsDates
Official Notification Release On17th October, 2024
Online Application Starts From17th October, 2024
Last Date of Online Application18th November, 2024
Last Date of Fee Payment & Correction in Application Form25th November, 2024
Last Date of Submission of Applied Application Hard Copy In The Concerned Office02nd December, 2024

Post Wise Vacancy Details of UPPSC Sarkari Naukri 2024

यूपीपीएससी गर्वनमेंट जॉब 2024 के तहत अलग – अलग विभागों के जिन पदों पर जितनी भर्ती की जायेगी उसका विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

विभाग का नाम और पद का नामपद की संख्या
विभाग का नाम
  • उच्च शिक्षा विभाग

पद का नाम

  • रजिस्ट्रार
04
विभाग का नाम
  • लोक निर्माण विभाग

पद का नाम

  • असिस्टेंट आर्किटेक्ट
07
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • रीडर
36
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
19
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर संस्कृत
05
विभाग का नाम
  • प्रशासनिक सुधार विभाग

पद का नाम

  • निरीक्षक
02
विभाग का नाम
  • आयुष होम्योपैथी विभाग

पद का नाम

  • रीडर
32
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
03
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर अरबी
01
रिक्त कुल पदों की संख्या109 पद

UPPSC Seedhi Bharti 2024 – Application Fees

यूपीपीएससी डायरेक्ट वैकेंसी 2024 में अलग – अलग वर्ग के आवेदको को जो आवेदन शुल्क देना होगा उसका विवरण इस प्रकार से हैं –

CategoryApplication Fees
GEN/OBC/EWSRs.105/-
SC/ST/Ex-servicemenRs.65/-
PwBDRs.25/-

UPPSC Direct Recruitment 2024 Salary

यूपीपीएससी सीधी भर्ती के अंतर्गत रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर आचार्य, प्रोफेसर, इंस्पेक्टर और लेक्चरर अरबी पदों पर चयनित उम्मीदवारों न्यूनतम 15600 रूपये से 209200 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

पद का नाममंथली सैलरी
RegistrarRs.15,600- 39,100/-
Assistant ArchitectRs.56,100- 1,77,500/-
Reader (Deputy Principal)Rs.67,700- 2,08,700/-
Professor (Acharya)Rs.78,800- 2,09,200/-
Professor (Sanskrit)Rs.56,100- 1,77,500/-
InspectorRs.49,900- 1,42,400/-
Professor ArabicRs.56,100- 1,77,500/-

UPPSC Sarkari Naukri 2024 – Selection Process

सभी आवेदको का चयन यूपी पब्लिक सर्विस कमीशन सरकारी नौकरी 2024 के तहत जिन बिंदुओं की मदद से किया जायेगा वो इस प्रकार से हैं –

  • Interview
  • Educational Qualification/Experience
  • Document Verification और
  • Medical Test आदि।

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2024 – आयु सीमा क्या चाहिए

UPPSC Sarkari Naukri 2024 के तहत अलग – अलग पद पर सीधी भर्ती हेतु अनिवार्य आयु सीमा का विवरण कुछ इस प्रकार से हैं –

विभाग का नाम और पद का नामअनिवार्य आयु सीमा
विभाग का नाम
  • उच्च शिक्षा विभाग

पद का नाम

  • रजिस्ट्रार
35 से लेकर 45 साल
विभाग का नाम
  • लोक निर्माण विभाग

पद का नाम

  • असिस्टेंट आर्किटेक्ट
21 से लेकर 40 साल
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • रीडर
28 से लेकर 40 साल
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
30 से लेकर 50 साल
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर संस्कृत
25 से लेकर40 साल
विभाग का नाम
  • प्रशासनिक सुधार विभाग

पद का नाम

  • निरीक्षक
35 से लेकर 42 साल
विभाग का नाम
  • आयुष होम्योपैथी विभाग

पद का नाम

  • रीडर
28 से लेकर 45 साल
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
30 से लेकर 50 साल
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर अरबी
25 से लेकर 40 साल

यूपीपीएससी सरकारी नौकरी 2024 – अप्लाई करने के लिए क्या क्वालिफिकेशन चाहिए

वे सभी युवा जो कि, यूपीपीएससी सरकारी नौकरी मे अप्लाई करना चाहते है उन्हें कुछ योग्यताओं की पूर्ति करनी होगी जो कि, इस प्रकार से हैं –

विभाग का नाम और पद का नामयोग्यता
विभाग का नाम
  • उच्च शिक्षा विभाग

पद का नाम

  • रजिस्ट्रार
स्नातक + शिक्षक पद पर 15 वर्ष का अनुभव
विभाग का नाम
  • लोक निर्माण विभाग

पद का नाम

  • असिस्टेंट आर्किटेक्ट
वास्तुकला में स्नातक की डिग्री
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • रीडर
आयुर्वेद में 5 वर्ष की डिग्री + 7 वर्ष का अनुभव
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
आयुर्वेद में 5 वर्ष की डिग्री + 10 वर्ष का अनुभव
विभाग का नाम
  • आयुष आयुर्वेद विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर संस्कृत
संस्कृत प्रथम श्रेणी व्याकरण में M.A. + 3 वर्ष का अनुभव
विभाग का नाम
  • प्रशासनिक सुधार विभाग

पद का नाम

  • निरीक्षक
स्नातक + दस वर्ष की निरंतर सरकारी सेवा
विभाग का नाम
  • आयुष होम्योपैथी विभाग

पद का नाम

  • रीडर
होम्योपैथी में स्नातकोत्तर उपाधि + सहायक प्रोफेसर पद पर 4 वर्ष का अनुभव
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • प्रोफेसर
यूनानी में पांच वर्ष की डिग्री + 10 वर्ष का शिक्षण अनुभव
विभाग का नाम
  • आयुष यूनानी विभाग

पद का नाम

  • लेक्चरर अरबी
अरबी में प्रथम श्रेणी स्नातकोत्तर उपाधि + 3 वर्ष का अनुभव

Note: डिपार्टमेंट वाईज निकली विभिन्न भर्तियों के लिए शैक्षणिक योग्यता की अधिक विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

How To Apply Online In UPPSC Sarkari Naukri 2024

वे सभी परीक्षार्थी जो कि, यूपीपीएससी सरकारी नौकरी 2024 मे ऑनलाइन अप्लाई करना चाहते है तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • UPPSC Sarkari Naukri 2024 मे ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए सबसे पहले नीचे दी गई UPPSC Govt Jobs Online Apply के लिेंक पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका होम – पेज खुल जायेगा जहां पर आपको हरे रंग में दिए गए “Apply” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने Active Recruitments का पेज खुल जाएगा और यहां से आप जिस पद के लिए आवेदन करना चाहते है उसकी Educational Qualification चेक करने के लिए “Check Qualification” के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • इसके बाद आवेदन करने के लिए Authenticate With OTR का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको Authenticate With OTR Server का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा,
  • क्लिक करने के बाद आपसे UPPSC OTR Registration किया हुआ है या नहीं पूछा जाएगा, यहां से यदि OTR पूरा नहीं है तो No सलेक्ट करके “Click here to get your OTR Number” के विकल्प पर क्लिक करना होगा,
  • क्लिक  करने के बाद आपके सामने One Time Registration Form खुल जाएगा और पंजीकरण फॉर्म में मांगी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करके ओटीपी वेरीफिकेशन करते हुए पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें करके  लॉगिन डिटेल्स को प्राप्त कर लेना होगा,
  • अब आपको पोर्टल मे लॉगिन करना होगा जहां पर आपके सामने इसका Application Form खुल जायेगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना होगा,
  • मांगे जाने वाले डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करना होगा और
  • अन्त में, अपने वर्ग के अनुसार निर्धारित ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करके Submit पर क्लिक कर देन होगा और भविष्य में उपयोग के लिए आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकालकर इसे सुरक्षित रख लेना होगा।

UPPSC Sarkari Naukri 2024 – Direct Links

Notification PDFClick Here
Direct Link To Apply OnlineClick Here
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

UPPSC Sarkari Job 2024 – FAQ’s

यूपीपीएससी सीधी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

UPPSC Sarkari Job 2024 के तहत अलग – अलग स्तर के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 17 अक्टूबर से शुरू कर दी गई है जिसमें आप लास्ट डेट 18 नवंबर 2024 तक अप्लाई कर सकते है।

यूपीपीएससी सीधी नौकरी में कर्मचारियों का वेतन कितना है?

UPPSC Govt Jobs 2024 के तहत रजिस्ट्रार, सहायक आर्किटेक्ट, रीडर, प्रोफेसर, प्रोफेसर आचार्य, इंस्पेक्टर और लेक्चरर अरबी पदों पर चयनित अभ्यर्थियों को ₹ 15,600 रूपये से ₹ 2,09,200 रूपये तक मासिक सैलरी दिया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment