WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navy Children School Bharti 2024: नेवी चिल्ड्रन स्कूल मे आई टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर विभिन्न भर्तियां, आवेदन 7 नवंबर तक

Navy Children School Bharti 2024: वे सभी युवा व उम्मीदवार जो कि, नेवी चिल्ड्रन स्कूल, नई दिल्ली में टीचिंग व नॉन टीचिंग पोस्ट्स पर जॉब पाना चाहते हैं उनके लिए बड़ी अच्ची खबर है कि, नई दिल्ली चाणक्यपुरी स्थित नेवी चिल्ड्रन स्कूल द्वारा एक साथ विभिन्न स्तरीय 8 नियुक्तियां निकाली गई है और इन भर्तियों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन को 8 अक्टूबर 2024 को जारी कर दिया गया है व साथ ही एप्लीकेशन प्रोसेस को भी शुरू कर दिया गया है।

नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी के लिए कोई भी पात्र महिला और पुरुष अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचर जॉब के साथ ही अन्य पदों पर भर्ती हेतु एप्लीकेशन फॉर्म्स को ऑनलाइन मोड मे आमंत्रित किए गए हैं जिसके तहत अभ्यर्थियों को आवेदन फॉर्म PDF Format में सेव करके नेवी स्कूल के ऑफिशियल ईमेल पर मेल करनी होगी।

Navy Children School Bharti 2024
Navy Children School Bharti 2024

नई दिल्ली, नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती में अप्लाई करने के लिए लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 तय किया गया है जिसके लिए भर्ती में विभिन्न पदों पर आवेदन करने की विस्तृत जानकारी नीचे दिए गये ऑफिशियल नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते है।

Navy Children School Bharti 2024 – Overview

Name of the SchoolNavy Children School, Chanakyapuri, New Delhi
Name of the PostPrimary Teacher/ Balvatika Teacher/ Clerk/ Manager/ Assistant & Others
No of Vacancies——-
Apply ModeOnline (Via Email)
Last Date7th Nov 2024
Application Fee₹ 100
Mode of Fee PaymentElectronically
Details of Fee Payment
  • School Bank Account Name – नेवी चिल्ड्रेन स्कूल
  • Account Number – 279010100047782, IFSC – UTIB0000279
  • (एक्सिस बैंक, शाखा- दरियागंज, दिल्ली)
Job LocationNew Delhi (Chanakyapuri)
SalaryRs.19,900- 34,800/-
CategoryNavy Children School Bharti

Notification For Navy Children School Bharti 2024

चाणक्यपुरी नई दिल्ली, नेवी चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी के तहत टीचिंग और नॉन टीचिंग कर्मचारीयों की भर्ती के लिए अलग – अलग पदों पर भर्तियां निकाली गई है लेकिन अभी भर्ती के संबंध मे पद संख्या को लेकर नोटिफिकेशन में कोई डिटेल्ड जानकारी नहीं दी गई है पर वैकेंसी के माध्यम से टीचिंग स्तर के प्राइमरी टीचर, बाल वाटिका टीचर, स्पेशल एजुकेटर टीचर और स्पीच थैरेपिस्ट सहित अन्य पदों पर भर्ती की जाएगी।

Read Also – पी.एम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय मे बिना परीक्षा सिर्फ इन्टरव्यू के आधार पर नौकरी

वहीं दूसरी तरफ नॉन टीचिंग लेवल के अलग – अलग पदों के तहत क्लर्क, ऑफिस असिस्टेंट और मैनेजर सहित पदों पर भर्ती की जाएगी जिसके लिए जरुरी क्वालिफिकेशन और पात्रता की पूरी विस्तृत जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ सकते है।

नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग वैकेंसी और नॉन टीचिंग नियुक्ति के लिए अभ्यर्थी अन्तिम तिथि 7 नवंबर 2020 तक का अप्लाई कर सकते हैं और अभ्यर्थियों को नेवी स्कूल, चाणक्यपुरी नई दिल्ली में नौकरी पाने के लिए लिखित परीक्षा और इन्टरव्यू में सफलता प्राप्त करनी आवश्यक होगी।

नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती 2024 – लास्ट डेट

नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन 8 अक्टूबर 2024 को जारी करके एप्लीेकेशन प्रोसेस शुरू कर दी गई है। पात्र व इच्छुत महिला पुरुष अभ्यर्थी, नेवी चिल्ड्रन स्कूल शैक्षणिक और गैर शैक्षणिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट 7 नवंबर 2024 तक कभी भी अप्लाई कर सकते हैं।

Read Also –  डाक विभाग ने निकाली 10वीं पास हेतु फील्ड ऑफिशर की बिना परीक्षा डायरेक्ट भर्ती

Navy Children School Vacancy 2024 – Post Details

नेवी चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी के तहत जिन – जिन टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर भर्ती की जायेगी वे कुछ इस प्रकार से हैं –

  • प्राइमरी स्कूल टीचर,
  • बाल वाटिका टीचर,
  • फिजिकल एजुकेशन टीजीटी टीचर,
  • स्पीच थैरेपिस्ट,
  • ऑक्यूपेशनल थैरेपिस्ट,
  • एस्टेट मैनेजर,
  • स्कूल क्लर्क / ऑफिस असिस्टेंट और स्पेशल एजुकेटर आदि।

नोट – इन भर्तियों में पद संख्या नेवी स्कूल में टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ की आवश्कता के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

Navy Children School Notification 2024 – Qualification

Navy Children School में निकली टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टॉफ की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों के पास पद के अनुसार निम्न ऐजुकेशनल क्वालिफिकेशन होनी चाहिए जो कि, इस प्रकार से हैं –

पद का नामपद के अनुवार, अनिवार्य क्वालिफिकेशन
NCS Primary School Teacherस्नातक+ डी.एल.एड.
NCS Bal Vatika Teacher12वीं+ 2 वर्षीय नर्सरी टीचर एजुकेशन
NCS Physical Education Teacher (TGT)स्नातक + प्रासंगिक विषय में 55% मार्क्स के साथ फिजिकल टीचिंग कोर्स
NCS Speech Therapistन्यूनतम 50% अंकों के साथ ऑडियोलॉजी व स्पीच लैंग्वेज पैथोलॉजी में स्नातक
NCS Occupational Therapistऑक्यूपेशनल थेरेपी में स्नातक
NCS Estate Managerस्नातक + संबंधित क्षेत्र में 3 वर्ष का अनुभव। फुल कंप्यूटर नॉलेज और इंग्लिश भाषा में पत्राचार योग्यता।
NCS School Clerk/Office Assistantस्नातक + 40 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड। अंग्रेजी में पत्राचार की क्षमता + प्रासंगिक क्षेत्र में 3 साल का अनुभव + MS Office/Office Automation/AI Tools ERP Software में कंप्यूटर दक्षता
NCS Special Educatorग्रेजुएट+ बीएड

Navy Children School Job 2024 – Age Limit

नेवी चिल्ड्रन स्कूल टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी 2024 में आवेदन करने के आपको आयु सीमा को पूरा करना होगा जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • अप्लाई करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल रखी गई है,
  • जबकि अधिकतम आयु सीमा 50 साल निर्धारित की गई है,
  • आयु सीमा की गणना आवेदन की डेट्स के आधार पर की जाएगी और
  • सरकारी नियम के मुताबिक आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जा सकती है।

Navy Children School Recruitment 2024 – Selection Process

नेवी चिल्ड्रन स्कूल भर्ती में अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों का सेलेक्शन करने के लिए जिस सेलेक्शन प्रोसिजर को फॉलो किया जायेगा वो कुछ इस प्रकार से हैं –

  • Written Test
  • Interview
  • Skill test (Computer Work Posts)
  • Document Verification और
  • Medical Test आदि।

How To Apply In Navy Children School Bharti 2024

सभी अभ्यर्ती जो कि, भर्ती मे अप्लाई करना चाहते है वे कुछ स्टेप्स को फॉलो करके आवेदन कर सकते है जो कि, इस प्रकार से हैं –

  • Navy Children School Bharti 2024 मे अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको नीचे दिए गये NCS Teaching & Non Teaching Application Form PDF को डाउनलोड करना होगा जो कि, इस प्रकार का होगा –

How To Apply In Navy Children School Bharti 2024

  • अब आपको इस Application Form को ध्यानपूर्वक डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना होगा,
  • इसके बाद आपको ध्यानपूर्वक इस एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा,
  • अब आपको आवेदन शुल्क के तौर पर Rs. 100/- electronically to School Bank Account NameNavy Children School, Account Number – 279010100047782, IFSC – UTIB0000279 (Axis Bank, Branch- Daryaganj, Delhi)  भुगतान करना होगा,
  • मांगे जाने वाले सभी डॉक्यूमेंट्स को स्व – सत्यापित करके एप्लीकेशन फॉर्म के संलग्न करना होगा,
  • अब आपको सभी डॉक्यूमेंट्स सहित एप्लीकेशन फॉर्म को स्कैन करके 07 नवम्बर, 2024 तक principal.ncsd@gmail.com पर मेल करना होगा।

Navy Children School Bharti 2024 Apply Links

NCS Teaching & Non Teaching NotificationClick Here
NCS Teaching & Non Teaching Form PDFClick Here
Join Our Official Telegram ChannelClick Here
Join Our Official WhatsApp ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here

Navy Children School Bharti 2024 – FAQ’s

दिल्ली एनसीएस टीचिंग और नॉन टीचिंग वैकेंसी के लिए क्वालिफिेकेशन क्या चाहिए है?

NCS Teaching & Non Teaching Bharti के लिए क्लर्क, असिस्टेंट, प्राइमरी टीचर और बाल वाटिका टीचर सहित अलग – अलग स्तरीय पदों पर भर्ती हेतु कम से कम कक्षा 12वीं से ग्रेजुऐशन के साथ ही पद अनुसार अन्य क्वालिफिेकेशन रखने वाले अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं।

दिल्ली नौसेना चिल्ड्रन स्कूल वैकेंसी 2024 की लास्ट डेट कब है?

Delhi Navy Children School Recruitment के लिए योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तारीख 7 नवंबर 2024 तक कभी भी फॉर्म जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

I am Avinash Choudhary, who has been doing online content writing for the last 7 years. I have good experience in providing information related to government jobs, government result syllabus and exam pattern, admit card as well as government schemes. I will try to give you government recruitments, government schemes as well as education news and best career tips on this website.

Leave a Comment